Interesting story in hindi
Interesting story in hindi, हम सभी उस गुफा में पहुंचे जो हमारे घर से काफी दूर थी, उस गुफा का रहस्य भी बहुत बड़ा है, उस गुफा में रात होते ही अचानक ही रौशनी आने लगती थी, यह देखने के लिए हम सभी लोग रात होने का इंतज़ार कर रहे थे, जब रात हुई तो हम सभी लोग उस गुफा में जाने के लिए तैयार थे, तभी अचानक ही बारिश शुरू होने लगी थी,
गुफा का सच एक रोचक हिंदी कहानी :- Interesting story in hindi
बारिश से बचने के लिए हम सभी लोग उस गुफा में खड़े हो गए थे, हम जैसा सोच रहे थे गुफा में ऐसा कुछ नज़र नहीं आ रहा था, हम सभी लोग यही सोच रहे थे की अब अँधेरा होने वाला है, अब यहां पर रौशनी होगी, हम सभी इंतज़ार कर रहे थे, हमे यह देखना है की रौशनी कहा से होगी, हमारा इंतज़ार अब खत्म होने ही वाला था, अब रौशनी होने वाली थी, हमने देखा तो रौशनी चारो और थी, यह कहा से आ रही थी,
राजा और मंत्री की कहानी
हमे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, जब सभी लोगो ने ध्यान दिया की यह रौशनी किसी है, हमे पता चल गया था, यह रौशनी तो जुगनू की है, अरे यह रौशनी तो जुगनू से आ रही थी, इस गुफा में तो बहुत सारे जुगनू थे, अब हमे सब पता लग गया था की यह गुफा रात होते ही चमकने लगती है, बच्चो को शायद यह बात पता नहीं होगी, इसलिए हम सभी लोग यहां पर आ गए थे,
जब हम यहां पर आये थे तो उस वक़्त हमे पता नहीं थी, की यह रौशनी कहा से आ रही है, लेकिन बाद में हमे पता चल गया था, की यह रौशनी जुगनू फैला रहे है, वो नज़र अगर आप देखते तो देखते ही रह जाते, वो गुफा रात में बहुत चमक रही थी, ऐसा देखना हर बार नहीं होता है, अगर ऐसा मौका हमे मिला तो हम उसे देखते ही रह गए थे, कुदरत की बहुत सी ऐसी चीजे है जिनका कोई जवाब नहीं है, बिजली न होने पर भी कुदरत हमारे लिए बिजली का माहोल बना सकती है,
एक अच्छी छोटी कहानी
अगर हमारे पास आज कुछ भी न होता तो हमे कुदरत की बहुत चीजों का प्रयोग करना पड़ता, सच मानो तो उसमे ज्यादा अच्छा लगता, आज का जीवन तो बस तनाव से बना हुआ है, आज हर कोई परेशान है, माइंड बिजी रहने लगा है कुछ और हम सोच ही नहीं पाते है, और पूरा दिन बीत जाता है, कुछ समय निकाल कर अपने आपको भी समय जरूर दे, एक छोटी सी कहानी हमे सीख दे गयी की जीवन में सादगी बहुत जरुरी है, जितना हो सके बनावटी ज़िन्दगी से दूर रहे है, हमेशा खुश रहे,
गुफा में डरावना जानवर है रोचक कहानी :- Interesting story for kids in hindi
जब वह दोस्त गुफा के पास जाते है. उन्हें हमेशा गुफा से आवाज आने लगती है.
यह आवाज किसकी वह नहीं जानते है. मगर सोचते है. लगता है.
इस गुफा में कोई ऐसा जानवर है. जो हम पर हमला कर सकता है.
यह बात सोचकर वह कभी उस गुफा के पास नहीं जाते है. यह बात धीरे धीरे गांव में पहुंच गयी थी.
जब उन्हें भी यह बात पता चल गयी थी.
बाबा का शाप हिंदी कहानी
वह भी एक दिन उस गुफा के पास आते है. उन्हें भी वह आवाज आती है. वह बहुत डर जाते है. क्योकि यह तो शेर से भी अधिक खतरनाक जानवर है. कोई भी उस गुफा के पास नहीं जाता है. क्योकि उन्हें लगता है. वह जानवर उन पर भी हमला कर सकता है. धीरे धीरे यह बात दूसरे गांव में भी पहुंच गयी थी. कोई जानवर उस गुफा के पास आ गया है. वह कभी भी हमला कर सकता है. मगर कोई भी आदमी गुफा के अंदर नहीं जाता है.
जब भी वह लोग गुफा को बाहर से देखते है. अंदर अँधेरा नज़र आता है. मगर अंदर जाने के बारे में कोई भी सोच नहीं सकता है. इस बात की चिंता सभी जगह पर हो रही थी. उस गुफा से जब भी वह जानवर बाहर आएगा. पता नहीं वह क्या कर सकता है. लोगो में बहुत अधिक डर फैल गया था. एक दिन की बात है. एक साधु जी उस गांव में आते है. उन्हें भी लोगो ने यही बात बता दी थी. वह कहते है. तुम्हे डरना नहीं चाहिए सभी लोग उनसे कहते है. आप ही हमारी मदद करे. साधु जी उस गुफा के पास जाते है.
मेरे जीवन की कहानी
वह जानवर आवाज करने लगता है. साधु जी कहते है डरने की जरूरत नहीं है. वह गुफा के अंदर जाते है. कुछ समय बाद वह बाहर आते है. सभी लोग देखते है. वह साधु जी बाहर आ गए है. जबकि वह जानवर उन पर हमला भी कर सकता था. वह साधु जी बहुत महान है. लेकिन साधु जी उनके पास जाते है. वह कहते है आज मुझे लगता है. अज्ञान बहुत बढ़ गया है. जब तक आपको सच का पता नहीं चलता है.
जादूगर की हिंदी कहानी
interesting story in hindi, आपको यकीन नहीं करना चाहिए था. गुफा में एक गधा बैठा था. वह छुपने का स्थान उस गुफा को बना चुका था. यह बात सुनकर सभी लोग चुप हो गए थे. क्योकि उस गुफा में कोई ऐसा जानवर नहीं था. जो उन्हें नुक्सान पंहुचा सकता था. यह कहानी हमे कहती है. जीवन में जब तक सच का पता नहीं चलता है. तब तक यकीन नहीं करना चाहिए.
Read More Hindi Story :-