lal mirch
लाल मिर्च के फायदे, benefits of lal mirch
lal mirch ke fayde, lal mirch, benefits of lal mirch, red chili, लाल मिर्च के फायदे लाल मिर्च खाने में बहुत ही ठीक होती है लेकिन इसमें ऐसे बहुत से तत्व पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं लाल मिर्च के अंदर अमीनो एसिड फोलिक एसिड होता है.
लाल मिर्च खाने से मोटापे को भी कम किया जा सकता है क्योंकि इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर को चर्बी जलाने में काफी मदद करते हैं यह एक शोध में पाया गया है जिन लोगों को हैजा की बीमारी होती है बे लाल मिर्च “red chili” की कुछ बूंदें अपने पानी में मिलाकर लेने से उनके हैजा की बीमारी ठीक हो जाती है
इन्हें भी पढ़े:-दालचीनी का उपयोग
जिन लोगों को नींद अधिक आती है वह अपनी नींद कम करने के लिए लाल मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए उन्हें थोड़ी सी 4 बूंदे लाल मिर्च की पानी में मिलाकर सुबह-शाम लेनी चाहिए से उनकी ज्यादा नींद आने की बीमारी समाप्त हो जाती है
जिन लोगों को पेट में गैस और अपच की समस्या है वह लाल मिर्च की कुछ बूंदें खाने से पहले अपने पानी में मिलाकर पीने से यह समस्या दूर हो जाती है जिन लोगों को दाद खाद खुजली होती है उन लोगों के लिए लाल मिर्च बहुत ही अच्छी होती है इसके लिए आपको थोड़े से सरसों के तेल में लाल मिर्च को भूने फिर इस तेल को छानकर ठंडा होने पर जहां पर खुजली होती है उस स्थान पर लगाएं से खुजली होनी बंद हो जाएगी और
Read More-तनाव को कैसे दूर करे
साथी जो यह तेल होता है अगर आप फोड़े फुंसी पर लगाते हैं तो फोड़े फुंसियां भी धीरे-धीरे ठीक होने लगती हैं लाल मिर्च खाने से आँखों में होने वाली बीमारियां भी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है पर इसका ज्यादा इस्तेमाल करना ठीक नहीं है
जिन लोगों को बालों की समस्या है या बालों से होने वाली बहुत सारे ऐसे कारण के बाल गिर रहे हैं झड़ रहे हैं या कमजोर हो रहे हैं तो उन्हें अपने खाने में लाल मिर्च का प्रयोग जरूर करना चाहिए लाल मिर्च के प्रयोग करने से बालों में चमक भी आएगी और बाल के गिरना भी बंद हो जाएंगे
अगर किसी व्यक्ति को पेट में दर्द हो रहा है तो वे थोड़ी सी पीसी लाल मिर्च को गुड में मिलाकर खाएं इससे उसके पेट दर्द में काफी फायदा होगा लाल मिर्च में ऐसे बहुत से तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर जैसी बीमारी को रोकने में मदद करते हैं अगर आप लाल मिर्च का सेवन करते हैं तो कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है
अगर आपकी आंखों में दर्द हो रहा है या आंखें लाल हो रही है तो आप लाल मिर्च की लुगदी सी बना लीजिए और उसी पैर के अंगूठे में उस लुगदी को बांध लीजिए या उस लुगदी से लेप कीजिए इससे आपकी आंखों में दर्द होना और लाल होना बंद हो जाएंगे
अगर किसी व्यक्ति को कुत्ते ने काट लिया है तो उस जगह पर लाल मिर्च पीसकर उसमें सरसो का तेल मिलाकर लगाने से कुत्ते के काटने का जहर नहीं फैलता है और रोगी को काफी आराम भी मिलता है
अगर किसी को हड्डी पर चोट लगी है तो उसके लिए आप सरसो के तेल में थोड़ी सी लाल मिर्च को भून लीजिये और उस तेल को छानकर उस हड्डी वाली जगह पर जहां पर चोट लगी है लगाइए इससे आपको काफी आराम मिलेगा रक्तचाप को सही ढंग से चलाने के लिए आप लाल मिर्च का सेवन कीजिए लाल मिर्च के सेवन करने से रक्तचाप बेहतर ढंग से काम करता है
लाल मिर्च आँखों में पड़ने पर क्या करे
हम आपको यहां पर यह भी बताने जा रहे हैं कि जिससे आपकी आंखों में लाल मिर्च पड़ जाए तो आपको क्या करना चाहिए क्योंकि लाल मिर्च पढ़ने से आपकी आंखों में जलन होती है सर दर्द होता है और आपके स्वास्थ्य को बुरा असर भी पड़ता है अगर आपको किसी कारणवश आंख में लाल मेरे से पड़ गई है तो आपको यह प्रयोग करने चाहिए जिससे कि आपको आराम मिल सके जब भी आप की आंखों में लाल मिर्च गिर जाए और आपको जलन महसूस हो तो आप पानी की बजाए दूध से अपनी आंखों को धोया क्योंकि दूध में ऐसे तत्व होते हैं जो कि लाल मिर्च को बेअसर कर देते हैं और आपके पूरा आराम मिलता है और धीरे-धीरे आप का दर्द भी कम होने लगता है
lal mirch ke fayde, lal mirch, benefits of lal mirch, red chili, लाल मिर्च का उतना ही सेवन कीजिए जितनी की आप उस को सहन कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक साबित होती है ज्यादा इस्तेमाल करना है इसके लिए हानिकारक होता है और हमारे स्वास्थ्य को बुरा असर पड़ता है इसलिए जब भी आप इसका इस्तेमाल करें तो बहुत ही कम मात्रा में इस्तेमाल करें जिससे कि आपको समस्या ना हो
अगर यह जानकरी आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर जरूर करे और हमे कमेंट करके भी बताये.
Read More-चने खाने के फायदे
Read More-छुआरा खाने के फायदे
Read More-दही के चमत्कारी फायदे,
Read More-मैंगो के फायदे
Read More-तरबूज के फायदे
Read More-शहद के फायदे
Read More-चुकंदर के फायदे
Read More-खरबूजे के फायदे
Read More-अमरूद के फायदे
Read More-गुलकंद के फायदे
Read More-ओस की बूंदो के फायदे
Read More-गाजर के फायदे
Read More-सोयाबीन के फायदे
Read More-लाल मिर्च के फायदे
Read More-बासी रोटी के फायदे
Read More-⇒तनाव को कैसे दूर करे
Read More-⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में
Read More-⇒स्किन के लिए नींबू के फायदे
Read More-⇒गुलाब जल के दस फायदे
Read More-⇒जीवन में बदलाव के लिए जरुरी है ये बातें