Sher aur bakri ki kahani | kids story in hindi
Sher aur bakri ki kahani, शेर उस बकरी की तलाश कर रहा था, जोकि उसने कुछ समय पहले देखी थी, शेर उस बकरी का शिकार करना चाहता था, क्योकि उसे पता था, की वह बकरी उसे बहुत मुश्किल से देखी है, Because जंगल में बकरी का नज़र आना बहुत कम पाया जाता है, (kids story in hindi) वह बकरी को देख चूका था, मगर अभी तक उसका शिकार नहीं हुआ था, वह bakri भी Sher को देख चुकी थी, लेकिन शेर उसके पास आये उससे पहले बचना जरुरी था,
Sher aur bakri ki kahani : शेर और बकरी की नयी कहानी
वह बकरी छिपी हुई थी क्योकि Sher उसका शिकार कर सकता था, वह बकरी अपने को शेर से बचा रही थी, उधर शेर उसका शिकार करने के लिए खोज रहा था, but अभी तक बकरी को वह ढूढ़ नहीं पाया था, लेक्लिन शेर बहुत तेज था वह bakri को छोड़ना नहीं चाहता था, बहुत मुश्किल से वह बकरी उसे मिली थी, bakri को एक गुफा नज़र आती है वह उस गुफा में छुपना चाहती है वह गुफा की और जाती है, वही पर छुप जाती है, Sher ने सभी और देख लिया था, but यह बकरी कहि भी नज़र क्यों नहीं आ रही है, अगर यह शिकार मुझसे बच गया तो अच्छा नहीं होगा,
वह bakri को खोज रहा था, तभी उसकी नज़र गुफा कि और जाती है, Sher को लगता है की यह इस गुफा में तो बकरी नहीं छुप गयी है, वह उस गुफा कि और जाता है, Because वह समझ गया था अगर बकरी कहि भी नज़र नहीं आ रही है तो वह उस गुफा में जा सकती है अगर बकरी उस गुफा मे है तो बहुत अच्छा है, अब मेरा शिकार मुझसे नहीं बच सकता है, वह गुफा कि और बढ़ता है, आज Sher का मन बहुत अच्छा महसूस कर रहा था, वह गुफा के पास जाता है और bakri से कहता है की आज तुम मुझसे नहीं बच सकती हो,
यह सुनकर बकरी डर जाती है, वह Sher कहता है की अगर तुम बाहर नहीं आती हो तो मुझे ही अंदर आना होगा अगर में अंदर आ गया तो तुम्हे बहुत ज्यादा तकलीफ हो सकती है, यह सुनकर bakri एक योजना बनाती है अगर यह योजना काम कर गयी तो में यह ऐसे बच सकती हु, जब Sher को काफी देर तक आवाज नहीं आती है तो वह गुफा एके अंदर जाने की कोशिश करता है तभी शेर को आवाज आती है वह आवाज किसकी है,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
बकरी आवाज बदलकर कहती है की कौन है जो बाहर से आवाज लगा रहा है, उसने मेरी नींद खराब कर दी है, अब वह बचने वाला नहीं है, बाहर से आवाज आती है की गुफा के अंदर से कौन बोल रहा है में Sher हु और बकरी का शिकार करने आया हु यह सुनकर आवाज आती है की अब तुम भी बचने वाले नहीं हो, क्योकि तुम शेर और और में शेर से भी बहुत बड़ा हु अब तुमने मुझे जगा दिया है अब कोई नहीं बचेगा तुम्हारा शिकार भी होकर रहेगा यह सुनकर Sher बहुत ज्यादा डर गया था उसे यही लग रहा था की वह मेरा शिकार भी करेगा मुझे यह ऐसे चले जाना चाहिए यह तो कोई बहुत बड़ा जानवर है
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
जो मेरा शिकार भी कर सकता है, Sher वह ऐसे भागने कोशिश करता है और चला जाता है जब बकरी देखती है की शेर चला गया है. वह भी अपनी जगह पर वापिस चली जाती है, शेर को पता चल जाता है की उससे भी कोई बड़ा जानवर है अब वह उस गुफा की और नहीं जाता है bakri भी बहुत खुश हो जाती है वह अपनी जान बचा पायी थी यह कहानी हमे यही बात कहती है की हमे कभी भी मुसीबत से डरना नहीं चाहिए बल्कि उसका सामना करना चाहिए
Sher aur bakri ki kahani : शेर और बकरी की दूसरी कहानी
bakri जंगल से होते हुए गांव की और जा रही थी यह सब कुछ जब हुआ था जब गांव से बकरी घास खाती हुई जंगल की और चली गयी थी वह अब अपने गवा वापिस आना चाहती है but उसे रास्ता नहीं मिल रहा था, वह रास्ता खोजती हुई जंगल से बाहर आने वाली थी तभी शेर ने उसे देख लिया था अब बकरी बहुत ज्यादा डर गयी थी वह अपने गांव की और भाग रही थी, उसे शेर से बचना था
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
Sher को यह लग रहा था की आज बकरी अगर बच गयी तो उसे बकरी नहीं मिलेगी वह बहुत तेज से भाग रहा था तभी बकरी ने अपने झुण्ड को देखा और वह अपने झुण्ड में चली गयी थी अब वह अपर एक bakri नहीं थी बल्कि बहुत सारी बकरी आ गयी थी, Sher ने देखा की यहां पर तो बकरी का झुण्ड है यहां पर शिकार करना आसान नहीं है सभी बकरी ने मिलकर शेर को घेर लिया था कुछ देर बाद बकरी का मालिक भी आ गया था, वह शेर को देखता है और उसे भगाने की कोशिश करता है इस तरह वह bakri बच जाती है
Sher aur bakri ki kahani | kids story in hindi
वह Sher भी चला जाता है वह बकरी शेर से बच गयी थी Because वह बहुत तेजी से भाग रही थी बकरी इस बता को जानती थी की अगर वह Sher का शिकार हो गयी तो कुछ नहीं होगा इसलिए वह भाग रही थी और भागते हुए अपने साथी का पास आ गयी थी इस तरह वह bakri बच गयी थी यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में हार मानना सही नहीं है बल्कि उसका सामना करना चाहिए अगर आपको यह Sher aur bakri ki kahani, kids story in hindi, कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Kids Story :-
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी