Short stories in hindi
जल की समस्या कहानी, (short stories in hindi) यह कहानी जल की समस्या पर है मगर हमारे जीवन में बहुत अधिक समस्या और भी है जिनसे हम सभी लोग परेशान होते है आपको उन्हें पहले हटाना होगा तभी आप जीवन में सफल हो पायंगे यह कहानी एक जरिया है आपकी सोच को बढ़ाने का जिससे आप हर मुश्किल का सामना कर पाए,
जल की समस्या हिंदी कहानी : short stories in hindi
short stories in hindi, जब सभी लोग एक साथ आए तो कहने लगे कि हमारे यहां पर जल की बहुत समस्या हो गई है और बहुत ही मुश्किल से हमेशा जल मिल पा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोई भी व्यक्ति अपने पास जल नहीं रख पाएगा और उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा हमें बहुत ही जल्दी सोचना चाहिए यह छोटा सा गांव पहाड़ी क्षेत्र पर था वहां पर जल की बहुत समस्या थी जल नीचे नदी में बहता था
एक राजा की हिंदी कहानी
वहां पर जाने के लिए उन्हें बहुत ही मेहनत करनी पड़ती थी बहुत ही मुश्किल के रास्ते उन्हें अपनाने पड़ते थे उसी गांव में एक सबसे बड़ा बुजुर्ग आदमी था वह कहने लगा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल लाने के लिए हमें बहुत से लोग चाहिए जो नीचे जाएंगे और जल को ऊपर ले कर आएंगे जबकि हमारे पास ऐसा कोई साधन नहीं है जिससे हम जल को नीचे से ऊपर की ओर ला सकें प्रत्येक दिन पर पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है और हमें इसका उपाय सोचना चाहिए अगर ऐसा नहीं कर पाए तो यह समस्या हमारे लिए बहुत बड़ी परेशानी लेकर आएगी
राजकुमार की कहानी
हमें जल तभी मिल पाता है जब बारिश होती है जब बारिश होती है तभी हम जल को इकट्ठा कर पाते हैं लेकिन बारिश ना होने पर हमें जल की समस्या होती है यह पहाड़ी क्षेत्र तो है लेकिन यहां पर जल की बहुत बड़ी समस्या है उनमें से एक आदमी ने यह सलाह दी कि हमें नीचे की जगह पर जाना चाहिए और हमें ऐसा करने में कोई परेशानी भी नहीं होगी और हमें जल भी आसानी से मिल जाएगा तभी दूसरा आदमी बोला कि अगर हम अपने घरों को बनाते हैं तो इसे जंगली जानवर हम पर हमला कर सकते हैं क्योंकि नीचे जंगली जानवर बहुत अधिक मात्रा में है और वह किसी को भी परेशान कर सकते हैं और उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं
अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
यह तरकीब भी काम नहीं कर पा रही थी और उनकी समस्या लगातार बढ़ रही थी ऐसा भी नहीं था कि उनके पास उस जल को जमा करने का कोई साधन होता यह वह जमाना था जिसमें कोई भी सुविधाएं नहीं थी और उन सुविधाओं के अभाव में ही सभी को परेशानियां हो रही थी लगातार जल की जरूरत के बढ़ते हुए सभी लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही थी अब ऐसा क्या किया जाए जिससे कि जल की समस्या को हम कम कर सकें
राजा की प्रजा हिंदी कहानी
उसके बाद कुछ बोल लोग कहने लगे कि हम ऐसा करते हैं कि हम कुछ लोगों को नीचे भेज देते हैं और उन्हें यह काम सौंप देते हैं जिससे कि जल की समस्या हल हो सके जिससे वह लोग नीचे रहकर ही जंगली जानवर पर नजर रखेंगे और जब हमारे लोग जल लेकर आ जाएंगे तब तक वह वहीं पर पहरा देते रहेंगे जिससे हमें किसी की भी परेशानी ना हो और हमें ऐसा ही करना चाहिए नहीं तो समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और इसका इलाज भी नहीं हो पाएगा कुछ लोगों को यह तरकीब अजीब सी लग रही थी
मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
लेकिन कुछ लोग इस बात के लिए सहमत थे क्योंकि जल की समस्या तो इससे समाप्त ही होने वाली थी
तभी कुछ लोग कहने लगे कि हमें ऐसा भी करना चाहिए जिस जगह पर नदी का जल बहता है
उस जगह को हमें चारों ओर से बांध देना चाहिए जिससे कोई भी जंगली जानवर हम पर हमला ना कर पाए
यह तरकीब सभी को अच्छी लगी क्योंकि इससे कोई भी आदमी नीचे जाकर सुरक्षित ही वापस आ सकता था और
अपने साथ जल की मात्रा को भी लेकर आ सकता था
तभी सभी लोगों ने इस तरकीब पर काम करना शुरू कर दिया था
उन्होंने नीचे जाने वाले रास्ते पर ही बहुत सारी झाड़ियों का प्रयोग किया था और
कुछ नुकीले पौधों का भी इस्तेमाल किया था जिन्हें जानवर पार नहीं कर सकता था और
इस तरह उन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक का रास्ता बना लिया था
सही दिशा में सपनों की कहानी
इस रास्ते को सुरक्षित भी रखना था जिसे कोई जंगली जानवर उन पर हमला ना कर दे
इसलिए उन्होंने मोटे-मोटे बांस का प्रयोग किया था और उन्हें इस तरह व्यवस्थित किया था कि
कोई भी जानवर उन्हें पार नहीं कर सकता था इस तरकीब को पूरा करने के लिए
उन्हें कुछ दिन का समय लग गया था
लेकिन वह इस समस्या से परेशान थे और समस्या का हल उन्होंने निकाल लिया था
जब यह तरकीब काम कर गई तो कुछ लोगों ने उसे अपनाने के लिए
एक और दो दिन तक ऐसा ही किया और उन्होंने देखा कि वह सुरक्षित ही ऊपर लौट आए थे और
जल को भी वह अपने साथ आसानी से लेकर आ गए थे
विचित्र हिंदी कहानियां
यह छोटा सा गांव पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ था और
उन लोगों ने अपनी समस्याओं को भी छुटकारा पाने के लिए तरकीब का प्रयोग किया था
जब यह तरकीब काम कर गई तो उन्हें बहुत ही खुशी हुई थी
क्योंकि जल एक ऐसी समस्या है अगर इससे व्यक्ति परेशान हो जाए तो
वह कुछ भी नहीं कर सकता जल हमारे लिए बहुत ही अनमोल है
उसे हमेशा साफ और सुरक्षित रखना चाहिए आप देख सकते हैं कि
जब किसी व्यक्ति को पानी नहीं मिल पाता है तो वह कितनी परेशानियों को उठाता है और
वह कुछ भी करने के लिए नहीं सोच पाता क्योंकि जल ही हमारे दिमाग की शक्ति को चलाता है
जादू का भ्रम कहानी
जल से जुड़ी हुई यह कहानी आपको कैसी लगी यह जरूर बताना और हमारे जीवन में जल की ही समस्या नहीं है अनेकों समस्या है लेकिन उनका हल ढूंढना भी आप ही के हाथ में अगर आप उनका हल ढूंढ पाते हैं तो जीवन में एक सफल इंसान बन सकते हैं.अगर आपका यह जल की समस्या कहानी, (short stories in hindi) पसंद आयी तो आप इसे लाइक करें और शेयर करें.
जल के लिए किसान की मेहनत :- short stories in hindi
short stories in hindi, वह किसान जलकी समस्या को देखता है, मगर उसके पास कोई भी इंतज़ाम नहीं था, उसके पास बहुत छोटा खेत था जिस पर सेठ की नज़र थी, वह सेठ उस किसान से वह खेत मांग चुका था, but किसान ने मना कर दिया था, जिसके बाद सेठ ने जिस जगह से उस किसान को जल मिलता था, वह जगह बंद करवा दी थी, जिसके बाद वह किसान अपने खेत में जल नहीं दे सकता था, वह सेठ बहुत परेशान लग रहा था,
पुराने दोस्त की कहानी
वह जानता था, यह सब कुछ उस सेठ ने किया है, मगर वह कुछ नहीं कर सकता था, उसके पास उसका दोस्त करण आता है, वह करण कहता है मुझे पता है वह सेठ सब कुछ गलत कर रहा है, हमारा खेत भी वह ले चुका है, वह सेठ सभी के साथ बुरा कर रहा है अब वह तुम्हारा खेत लेना चाहता है, मगर तुमने नहीं दिया है, जिसके बाद वह गुस्सा हो गया है, उसने जल बंद करवा दिया था, अब कुछ नहीं होगा, कुछ समय बाद जल न मिलने की वजह से फसल खराब हो सकती है, फिर तुम क्या कर पाओगे, यह बात सुनकर वह किसान परेशान हो जाता है,
एक सच्चे दोस्त की कहानी
वह करण से कहता है, कोई न कोई रास्ता मिल सकता है, मुझे अभी पता नहीं है, सभी खेत में जल की जरूरत है, वह सेठ इस बात को समझ गया था, मगर वह किसान अपना खेत नहीं देगा, करण उसके पास से चला जाता है, वह किसान अपने खेत को देखता है, कुछ दुरी पर एक नदी बहती है, वह उससे जल लेकर आता है, सभी लोग उस किसान को देखते है, क्योकि वह जानते है की वह बहुत समस्या के साथ काम कर रहा है, क्योकि वह जानता है, उसे जल की जरूरत है, उसकी मेहनत सभी लोग देखते है,
सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी
short stories in hindi, वह सब कुछ जानते है, कुछ घंटो के बाद वह थक जाता है, क्योकि वह कितना जल ला सकता है, यह बात सभी लोग जानते है, मगर मौसम बदला था, अचानक बारिश आनी शुरू हो जाती है यह देखकर सभी लोगो को समझ आ जाता है, जब हम मेहनत करते है तो भगवान साथ देते है, अब उस किसान के खेत में जल की कोई कमी नहीं थी, क्योकि बारिश ने वह कमी दूर कर दी थी, यह देखकर सेठ सोचता है वह अभी तक गलत कर रहा था, शायद उसे भी समझ आती है, वह किसान के खेत का जल शुरू कर देता है, हमे भी जीवन में मेहनत करनी चाहिए,
Read More Hindi Story :-