vastu in hindi
तिजोरी के उपाए
vastu in hindi, तिजोरी के उपाए , ऐसा बहुत सी बार देखा गया है कि हम बहुत मेहनत करते हैं धन भी आता है लेकिन वह कुछ समय तक ही रहता है बहुत अधिक वह दिखता नहीं है ऐसा क्या कारण है कि हम बहुत मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी धन हमारे पास नहीं ठहरता है इसका एक मुख्य कारण है हमारा तिजोरी का स्थान सही ढंग से न बैठना अगर हमारी तिजोरी सही स्थान पर नहीं है तो उससे भी हमारे धन पर काफी प्रभाव पड़ता है
अगर हमको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो इससे हमारे कार्य में सफलता मिलेगी और धन भी बहुत अधिक देर तक ठहरेगा आप अपना धन कहीं भी रखते हैं तो उस स्थान का सही जगह पर होना बहुत ही आवश्यक होता है आप अपना धन अलमारी में रखे या तिजोरी में लेकिन बार इस बात का ध्यान रखें कि वह स्थान आपके लिए बहुत ही लाभदायक होना चाहिए जहां पर आप की तिजोरी रखी है
उस जगह का स्थान उत्तर हिस्से में होना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि हमारे उत्तरी भाग में ही धन की वर्षा होती है इसलिए अपना धन हम उत्तर की ओर रखना चाहिए अगर आपकी तिजोरी ईशान्य कोण में स्थापित है तो इससे आपकी धन हानि होती है सर आपकी तिजोरी अगण्य कोण में रखी है तो इस से बहुत अधिक खर्च होता है अगर आपकी तिजोरी वाय्यव कोण दिशा में रखी है तो इस से आपके पास पैसा बिल्कुल भी नहीं रह सकता
Read More-Vastu tips for home in hindi
अगर आप तिजोरी बनवा रहे हैं या तिजोरी रखने का स्थान ढूंढ रहे हैं तो आप दक्षिण दीवार के पास उसे रख सकते हैं लेकिन उस दीवार के साथ उसे सटायेनहीं उसे थोड़ी दूरी बनाए रखें अगर आपकी तिजोरी ऐसे कमरे में है जहां पर एक ही दरवाजा अंदर आने के लिए है तो यह बहुत ही अच्छा होता है
तिजोरी ऐसे ही कमरे में रखनी चाहिए जहां पर एक ही दरवाजा होता है अगर दरवाजे आपके उत्तर की ओर खुलते हैं तो उसके सामने तिजोरी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए जिस कमरे में तिजोरी रखी गई है वह कमरा चौकोर हो तो बहुत ही अच्छा होता है तिजोरी के सामने किसी भी भगवान का चित्र ना लगाएं
Read More-vastu shastra tips in hindi
तिजोरी रखते हुए उसे ऐसे स्थान पर रखें कि उसकी जमीन की दूरी और तिजोरी में काफी अंतर आता हूं तिजोरी के अंदर आप एक लाल कपड़ा बिछाकर हमेशा रखना चाहिए यह शुभ माना जाता है हर रोज उसे धूप आदि दिखानी चाहिए जब दीपावली आती है तो उस तिजोरी की पूजा जरूर करनी चाहिए.
vastu in hindi, तिजोरी के उपाए, ऐसा माना जाता है कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तिजोरी की पूजा अवश्य करनी चाहिए इससे धन लाभ होता है अगर आप भी छोटे-छोटे उपाय अपनाते हैं तो इससे आपको धन हानि बिल्कुल भी नहीं होगी और आपके घर में धन की वर्षा जरूर होगी.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आगे भी शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बातये.
इन्हे भी जरूर जानें:-
⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में