Very short two love story in hindi 2023

Author:

Very short two love story in hindi 2023

Short love story in hindi 2023, अभी उसे प्यार हुआ ही था कि उसे इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि समस्याएं धीरे-धीरे उसकी और बढ़ रही है उसे तो यही लग रहा था कि प्यार में मुश्किलें नहीं होती है.

राकेश के प्यार की समस्या : short love story in hindi 2023

जब प्यार हुआ तुम मुश्किलों के बारे में उसे बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था लेकिन धीरे-धीरे वह सभी मुश्किलों उसकी और आती हुई नजर आ रही था वह उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत कोशिश कर रहा था राकेश को लग रहा था कि अगर यह समस्या दूर नहीं हुई तो मेरा जीवन बहुत खराब हो सकता है मैं अपने जीवन के बारे में सोच कर ही आगे बढ़ रहा था

two love story.jpg
two love story in hindi

लेकिन मुझे नहीं पता था कि समस्या मेरे सामने खड़ी होगी राकेश जिस लड़की से प्यार करता था वह लड़की उसके सामने वाले घर में ही रहती थी राकेश उसे हर रोज देखा करता था और इसी बीच दोनों में प्यार भी हो गया था राकेश को ऐसा लगता था कि वह उससे शादी कर सकता है

सच्चे प्यार की उदासी कहानी

इसलिए वह उसी तरह के सपने देखा करता था जिसमें उसकी शादी हो चुकी है लेकिन सपने देखना आसान है हकीकत में ऐसा कुछ भी होना आसान नहीं था राकेश लड़की से प्यार करता था उसका नाम रीता था रीता अभी राकेश को पसंद करती थी लेकिन वह अपने घर के सामने कभी बात नहीं करते तो बात करने के लिए घर से दूर ही जाया करते थे क्योंकि अगर वह वहां पर बात करते तो हो सकता था कि उनके परिवार वाले उन्हें देखने और इस बारे में किसी को शक हो जाए राकेश ने रीता को बात करने के लिए बुलाया था

 

रीता पहुंच चुकी थी और दोनों बात कर रहे थे   राकेश ने रीता को बताया है कि मेरे घर पर मेरी शादी के लिए बात चल रही है और मैं बहुत बार मना कर चुका हूं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वह लोग इस तरह मानेगे हमें जल्दी ही कुछ करना होगा अगर हमने समय से कुछ नहीं किया तो मेरी शादी भी हो सकती है रीता ने कहा कि इसमें मेरी समस्या नहीं है यह समस्या तुम्हारी है तुम्हें घर पर मना करनी होगी जिससे कि तुम्हारी शादी के बारे में कोई भी बात ना करने पाए और अगर बात होती है तो इससे हम दोनों को ही परेशानी होगी इसलिए इस समस्या का समाधान तुम्हें खुद ही करना होगा

प्यार की दुखद कहानी

राकेश को तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि उसके घर वाले शादी के लिए उस पर दबाव बना रहे थे जिससे कि वह परेशान हो रहा था वह बहुत बार मना कर चुका था लेकिन इस बारे में बिल्कुल भी बताना नहीं चाहता था कि वह सामने वाली लड़की से प्यार करता है रिता कुछ देर बाद ही था कुछ सामान लेने के लिए उनके घर पर आ गए थे शायद उन्हें किसी चीज की जरूरत थी राकेश वहीं पर था लेकिन कुछ भी नहीं कह पा रहा रिता देख रही थी कि राकेश अकेला बैठा हुआ है लेकिन कुछ नहीं बोल रहा है इसका मतलब परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है रीता समान लेकर घर वापस चली जाती है और राकेश की माता आती है और कहती है रिता तो बहुत अच्छी लड़की है और ऐसी ही लड़की हमें घर के लिए चाहिए  

 

जो सभी का ध्यान रख सके और बहुत काम कर सके अगर हमें ऐसी लड़की मिलती है तो हम तेरी शादी जल्दी ही कर देंगे राकेश ने अभी तक कुछ नहीं कहा था उसके मन में बहुत सारे सवाल चल रहे थे जिनका जवाब पाना बहुत मुश्किल लग रहा था, राकेश की माता किचन में काम कर रही थी राकेश अपनी माता के पास आता है और बात करने की कोशिश करता है माता पूछ लिया कि तुम किस बारे में बात करना चाहते हो राकेश कहता है कि मैं सामने वाली रिता के बारे में कुछ बताना चाहता हूं रीता का नाम सुनकर राकेश की माता उसी की ओर ध्यान देने लगती है क्योंकि वह उसके बारे में क्या बात करना चाहता है

नरेश के प्यार की कहानी

उसकी कुछ भी समझ में नहीं आता फिर माता आगे पूछती है कि तुम रीता के बारे में क्या बताना चाहते हो जल्दी मुझे बताओ राकेश ने बताया कि रीता और हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और हम दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन आप लोग मेरी शादी के पीछे पड़े हुए जो कि मुझे पसंद नहीं है रीता मुझे पसंद है अगर आप रीता के साथ मेरे शादी करवाते हो तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा यह बात सुनकर माता कहते कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था अगर यह बात तुम्हारे पिताजी को पता चल गई तो बहुत ज्यादा दुख पहुंचेगा उन्हें लगेगा कि तुमने ऐसा काम किया है जो कि नहीं करना चाहिए था

प्यार के गम की कहानी

मैं तो तुम्हें यह कहती हूं कि तुम अभी भी सुधर जाओ और इस बारे में बातें करना बंद कर दो राकेश ने जब यह बात सुनी तो है बहुत ज्यादा डर गया था क्योंकि उसे लग रहा था कि अब कुछ नहीं हो सकता मैं सिर्फ बात कर सकता हूं और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं हो सकता वह अपने कमरे में चला जाता है शाम को पिताजी आते हैं और माता उन्हें सब कुछ बता देती है उसके बाद पिताजी बहुत गुस्सा करने लगते हैं और राकेश को कहते हैं कि यह सब कुछ कब से शुरू हुआ था तुम्हें मुझे बताना होगा अगर बात बहुत ज्यादा बढ़ गई है तो यह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है राकेश ने बताया कि हम काफी दिनों से एक दूसरे को देखते हैं और पसंद करते हैं और हमारे बीच से ज्यादा कुछ नहीं हुआ है  

 

तभी पिताजी ने कहा ठीक है तुम इस बारे में आगे कोई बात नहीं करोगे मैं तुम्हारी शादी कर दूंगा राकेश बहुत परेशान हो गया था वह रीता से मिलने के लिए तैयार था और अगले दिन ही दोनों मिले और इस बारे में बातचीत की एक मेरे पिताजी को इस बारे में पता चल चुका है और अब वह इस बारे में कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं मेरी शादी जल्दी ही कर देंगे रिता को सब कुछ पता चल चुका था तो समझ गई थी कि अब कुछ नहीं हो सकता उसके बाद भी तो वहां से चली गई और रिता ने उससे कभी बात नहीं की

अनदेखा प्यार की कहानी

कुछ दिनों बाद ही राकेश का विवाह हो चुका था और अब दोनों के बीच बातचीत बंद थी राकेश जानता था कि उनका प्यार सफल नहीं हो पाया था वह कुछ भी इस बारे में नहीं कर पाए थे वह सोचते जरूर थे कि उनकी शादी हो जाए लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी जीवन में ऐसा समय भी आता है कि जब जो चाहते हैं वह नहीं होता  

अमित के प्यार की कहानी : short love story in hindi

अमित एक लड़की से बहुत प्यार करता है लेकिन वह लड़की इस बारे में बिल्कुल भी नहीं जानती अमित उसे हर रोज देखा करता है लेकिन कभी बात करने की हिम्मत नहीं हुई थी अमित दूर से ही उसे देखकर पसंद करने लगा था लेकिन कभी उसके पास नहीं गया था यह बात उन दिनों की है जब अमित कहीं से घूम कर वापस बस के द्वारा घर आ रहा था अमित बस में बैठा हुआ था   उसके पास में ही जो सीट थी उस पर एक लड़की आकर बैठ गई थी उसे नहीं पता था कि वह लड़की उसी के कॉलोनी में रहती है जबकि वह तो उससे अनजान था अमित बस द्वारा सफर कर रहा था लेकिन उससे एक शब्द भी नहीं कहा था क्योंकि उस से अनजान था उसके के बारे में कुछ नहीं जानता था और बात करने में उसे काफी डर लगता था वैसे देख रहा था और उसे वहीं से ही पसंद भी कर लिया गया था

एक प्यार की कहानी

अमित ने बहुत सारे सपने वही पर बना लिए थे अमित को यही लगता था कि वह उससे प्यार कर रहा है और धीरे-धीरे जब उसे एहसास हुआ तो वह उससे प्यार कर चुका था वह घर पहुंच चुका था लेकिन उस लड़की के ख्यालों में हमेशा रहता था तभी अमित ने देखा कि कुछ दिन बाद ही वह लड़की उस कॉलोनी में नजर आए अमित को यह देखकर बहुत ही अजीब लग रहा था कि वह लड़की से बस में मिली थी कॉलोनी में क्या कर रही है लेकिन वह समझ गया था कि शायद यह है यहीं पर रहती होगी वैसे हर रोज देखा करता था उसे यही लगता था कि अब यह लड़की मेरे ही पास है और मुझे इस से बात करने का मौका देखना चाहिए   लेकिन वह मौका मुझे कब मिल सकता है मुझे सोचना चाहिए मैं जानता था कि वह बात करने से डरता है लेकिन उसके पास और कोई रास्ता नहीं था

अचानक प्यार हो गया कहानी

वह लड़की को बताना भी चाहता था लेकिन क्या कर सकता है अमित यह चाहता था कि वह इस लड़की से बात करें लेकिन उसे कुछ भी समझ में नहीं आता था क्योंकि वह लड़की को देख सकता था और देखने से बात करने की कोशिश कर रहा था मगर बात करने का मौका नहीं मिल रहा था अमित को कुछ डर भी लगता था कि अगर मैं उस लड़की से बात करेगा तो उसे परेशानी भी हो सकती है और वह लड़की उसके बारे के बारे में क्या सोचती है

प्यार की रियल कहानी

इस बात को वह नहीं जानता है क्योंकि ह वह लड़की उसके बारे में क्या सोचती है इस बारे में वह बिल्कुल भी नहीं जानता अगर कहेगा तो है नाराज भी हो सकती है और शायद उसे इस बात का डर भी था इसलिए उससे कभी बात करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था वह जानता था कि उस लड़की से प्यार हो गया था लेकिन उस लड़की से कहना इतना आसान नहीं था लेकिन अमित तो यही सोच रहा था कि मुझे उससे बात तो करनी होगी अगर मैं बात नहीं करूंगा तो इससे ज्यादा बात आगे नहीं बढ़ पाएगी  

सच्चा प्यार क्या है

मुझे उसके सामने तो जाना ही होगा अगले दिन ही अमित लड़की के पीछे पीछे जाने लगा वह लड़की सामान को लेने के लिए जा रही थी वह उसी कॉलोनी में रहती थी यह बात अमित जानता था जब यह सामान लेने गयी लड़की सामान लेने के लिए दुकान पर चली गई थी लड़का भी उसी जगह पर जा कर सामान लेने लगा था लेकिन लड़का उसकी ओर ध्यान दे रहा था वह लड़की उसकी और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही थी

चलते चलते प्यार हो गया कहानी

अमित को यह लग रहा था कि हमने बहुत लंबा सफर तय किया था लेकिन इसके बाद भी लड़की ने मेरी और ध्यान नहीं दिया इसका मतलब यह है कि मैं ही लड़की से प्यार करता हूं यह लड़की मुझसे प्यार नहीं करती और मेरे बारे में कुछ नहीं समझती   इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि मेरा प्यार शायद आगे नहीं बढ़ पाएगा उसके बाद वह लड़की सामान लेकर अपने घर चली गई लड़का भी कुछ सोचता हूं

प्यार के क़िस्से की कहानी  

अपने घर की और वापस जा रहा था वह समझ चुका था कि यह एकतरफा प्यार करता हूं वह मुझे बिल्कुल भी प्यार नहीं करती है और उसने तो मेरी और ध्यान भी नहीं दिया मैं बात करने की कोशिश कर सकता था मगर वह मेरी ओर ध्यान देती मगर मुझे तो ऐसा ही लगता है कि मुझे इस बात को भूल जाना चाहिए क्योंकि इससे अब कोई भी फायदा नहीं होने वाला है अमित सभी बाते सोचता हूं अपने घर की ओर जा रहा था समझ चुका था कि मुझे उसे प्यार ही नहीं करना चाहिए तो उसने मेरे साथ इतना लंबा सफर तय किया उसने एक बार भी मुझे नहीं देखा जबकि मैंने काफी देर तक वहां पर सामान भी लिया था

बहुत इंतज़ार हो गया कहानी

उसने मेरी और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया अमित का प्यार सफल नहीं हो पाया था क्योंकि उस लड़की से प्यार करता था जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी ऐसा इसलिए भी था क्योंकि उसे नहीं जानती थी और वह उस बारे में कोई भी बात नहीं कर रही थी, Very short two love story in hindi, अमित का प्यार सफल नहीं हो पाया था और वह अपने प्यार को धीरे धीरे भूलने लगा था शायद बहुत ही कम एक तरफा प्यार सफल हो सकते है.

Read More Love Story In Hindi :-

Read More-सच्चा प्यार एक कहानी 

Read More-सच्चे प्यार की कहानी-2

Read More-जब शादी हुई एक कहानी  

Read More-प्यार की सच्ची दोस्ती

Read More-अच्छी हिंदी प्रेम कहानी

Read More-प्यार कहाँ है एक कहानी

Mohika real love story in hindi

Read More-असली प्यार की कहानी

Read More-प्यार की बातें 

Read More-अधूरी प्रेम कहानी

Read More-प्यार का एहसास

Read More-वो फिर नहीं आया

Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी

Read More-हमारे रास्ते अलग है

Read More-प्यार की कहानी

Read More-हौसला बनाये रखना

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी

Read More-सोच का फल कहानी

Read More-परीक्षा का परिणाम 

Read More-समय जरूर बदलेगा

Read More-विश्वास की कहानी

Read Moreसच्ची हिंदी कहानी

Read More-कुछ समय का प्यार हिंदी कहानी