सुख समृद्धि, vastu tips for home in hindi

Author:

vastu tips for home in hindi

vastu.jpg
vastu tips for home in hindi

घर में सुख समृद्धि कैसे लाये

vastu tips for home in hindi, vastu shastra hindi, vastu shastra tips in hindi, क्या आपको पता है कि शाम के समय हमें ऐसे बहुत से काम नहीं करने चाहिए जिनको करने से हमें हानि हो सकती है हम यहां पर कुछ ऐसी बातों को बताने जा रहे हैं जो कि आपको शाम को बिल्कुल भी नहीं करनी है अगर आप इनमें से कोई भी काम करते हैं तो इससे धन हानि होना शुरू हो जाता है.

 

आइए जानते हैं वह कौन सी बातें हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपने आप को धन हानि से बचा सकते हैं आप सभी लोग तुलसी के पौधे पर शाम को दीपक जलाते हैं यह ठीक है ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी लेकिन तुलसी के पत्ते बिल्कुल भी नहीं तोड़ने चाहिए और ना ही तुलसी पर शाम को जल चढ़ाना चाहिए

 

जब सूरज छिप रहा हो तो शाम के वक्त झाड़ू नहीं लगानी चाहिए अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे हमें धन हानि हो सकती है अगर आपको शाम को झाड़ू लगानी भी है तो वह सूर्या से पहले-पहले लगा लें

Read More-तिजोरी के उपाए

जब शाम हो रही होती है तो किसी भी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए चाहे वह घर में हो या बाहर हो अगर शाम के समय आप किसी भी स्त्री का अपमान करते हैं तो इससे धन हानि हो सकती है

 

जब शाम हो रही होती है तो आप में से किसी को भी किसी की भी बुराई नहीं करनी है अगर आप शाम को किसी की बुराई करते हैं तो इसका गलत प्रभाव आपके ऊपर पड़ता है

Read More-तांबे के बर्तन का पानी

वैसे तो कभी भी क्रोध नहीं करना चाहिए अगर शाम को आप क्रोध करते हैं तो इसके गलत प्रभाव सामने आ सकते हैं क्रोध को करने से वैसे भी अशांति ही होती है और इसे जितना हो सके अपने आप से दूर रखना चाहिए अगर हो सके तो शाम के वक्त बिलकुल भी गुस्सा ना करें अगर गुस्सा आ भी रहा है तो उसे आप जितना हो सके कंट्रोल कीजिए अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो इससे आपको धन हानि हो सकती है

 

जब शाम हो रही होती है तो शाम को सोना और लेटना दोनों ही वर्जित हैं अगर आपका शरीर स्वस्थ है तो आप बिल्कुल भी लेटे ना और ना ही सोए अगर बुजुर्ग है तो वह ऐसा कर सकते हैं जिन घरों में शाम के समय सो जाते हैं या लेटते हैं उस घर में दरिद्रता आ जाती और वहां से लक्ष्मी चली जाती है तो लक्ष्मी को रोकने के लिए आप को शाम को नहीं सोना चाहिए

Read More-vastu shastra tips in hindi

 शाम का समय आते ही जितना हो सके अपने माहौल को बहुत ही अच्छा बनाए रखें शाम होने पर बिल्कुल भी नशा ना करें अगर यह आप करते हैं तो इससे दूसरों पर भी प्रभाव पड़ता है और अपने आप पर भी प्रभाव पड़ता है शाम के वक्त नशा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए इसके करने से आपको धन हानि हो सकती है

Read More-शिव पूजा विधि

vastu tips for home in hindi, vastu shastra hindi, vastu shastra tips in hindi, क्योंकि ऐसा माना गया है कि शाम के समय को जितना पवित्र रखा जाए उतना ही अच्छा है शाम के समय आप घर में पूजा सामग्री आदि जलाएं और अपने वातावरण को शुद्ध रखें उसे अशुद्ध बिल्कुल भी ना करें अगर आए ऐसा आप करते हैं तो इससे आपके घर में सुख शांति आएगी और धन हानि भी नहीं होगी

इन्हे भी जरूर जानें:-

⇒नमक के लाभ 

⇒तनाव को कैसे दूर करे

⇒एलोवेरा का प्रयोग,

⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में

⇒स्किन के लिए नींबू के फायदे 

गुलाब जल के दस फायदे

⇒जीवन में बदलाव के लिए जरुरी है ये बातें

⇒त्वचा की देखभाल कैसे करें

⇒पेट का फूलना