तांबे के बर्तन का पानी, tambe ke bartan

Author:

Tambe ke bartan

tambe ke bartan, तांबे के बर्तन का पानी, tambe ke bartan mein pani in hindi, अगर आप चाहते हैं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें तो इसके लिए आपको तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना चाहिए यह बात पहले पुराने जमाने के लोग जानते थे.

 

तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने के लाभ

tambe ke bartan.jpg
tambe ke bartan

कि “तांबे” में रखा हुआ पानी पीने से हमारे शरीर की बहुत सारी बीमारियां दूर होती हैं और जो हमारे शरीर के अंदर आना आवश्यक पदार्थ होते हैं वह शरीर से बाहर निकल जाते हैं और हमारा शरीर स्वस्थ हो जाता है. “तांबे” के जल को पीने से कफ और पित्त की समस्या भी दूर होती है अगर आप “तांबे के बर्तन” में रखे हुए पानी को पिएंगे तो यह है आपको सकारात्मक उर्जा प्रदान करेगा और बहुत सारी बीमारियों से बचा लेगा “तांबे के बर्तन” में रखा पानी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे लंबे समय तक रखा जा सकता है और यह हमारे शरीर में से बहुत सारे गंदे तत्व को निकाल लेता है और शरीर स्वस्थ हो जाता है

 

जब कभी भी किसी मरीज को दस्त ए डायरी या पेट की समस्या या पीलिया हो जाता है तो उसको “तांबे के बर्तन” में पानी दिया जाना चाहिए इससे उसके सारे शरीर से गंदे पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और मरीज ठीक हो जाता है तांबे का प्रयोग करने के लिए आपको हर रात को एक “तांबे के बर्तन” में पानी रख लेना चाहिए और रोज सुबह उसे पीना चाहिए आज कल का हमारा खाना अब् वैसा नहीं रहा है जैसा कि पहले हुआ करता था

Vastu tips for home in hindi

आज खानपान हमारे शरीर को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं हमारे शरीर भी हमारे खाने को पचा नहीं पाता है और जिस से हमारे शरीर में बहुत सारी बीमारियां धीरे धीरे उत्पन्न होने लगती है “तांबे के बर्तन” में रखा पानी हमारी पाचन क्रिया को भी मजबूत करता है जिससे कि हमारे पचाने की क्षमता बढ़ जाती है “तांबे के बर्तन” में रखे पानी का प्रयोग करने के लिए कम से कम उसे 8 से 10 घंटे के बीच रखा जाना चाहिए उसी के बाद उसका उपयोग करना चाहिए

 

वजन को कम करने में भी तांबे का पानी बहुत ही सहायक होता है अगर आपका हर प्रयोग करके वज़न कम नहीं कर पा रहा है तो आप “तांबे” में रखे पानी का प्रयोग कीजिए इससे आपकी अनावश्यक चर्बी धीरे-धीरे कम होने लगेगी और आपका वजन भी कम हो जाएगा

vastu shastra tips in hindi

चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई हैं इसको ठीक करने के लिए भी तांबे में रखे पानी को पीना चाहिए अगर आप “तांबे के बर्तन” में पानी को पिएंगे तो इससे आपके चेहरे पर रोनक भी आएंगे और धीरे-धीरे झुर्रियां भी समाप्त हो जाएगी हमारी झुर्रियां समय से पहले पड़ जाती हैं जिसका कारण यह होता है कि हमारे शरीर को कम उमर से भी ज्यादा जाना जाता है यह उम्र को भी धीमी अवस्था में बढ़ने की ताकत देता है और

 

“तांबे के बर्तन” में ऐसे गुण पाए जाते हैं कि जो कि पानी में मिल कर हमारे शरीर को स्वस्थ कर देते हैं अगर हमारी त्वचा में बहुत सारी बीमारियां हो गई हैं और एलर्जी हो चुकी है तो आप “तांबे के बर्तन” में रखे पानी को पीजिए इससे आपकी त्वचा भी स्वस्थ होगी और बहुत सारी बीमारियां भी धीरे धीरे समाप्त होने लगेगी

Salt Benefits

त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए आप हर रोज रात को “तांबे के बर्तन” में पानी भरकर रख दीजिए और हर रोज सुबह उसको पी लीजिए इससे आपकी त्वचा में बहुत ही खूबसूरती और सौंदर्य हो जाएगी वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगर किसी को दिल की बीमारी का रोग है तो उसको नियंत्रित करने के लिए आपको तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीना चाहिए जिससे दिल की बीमारियों पर भी कंट्रोल होगा

 

जिन लोगों को गठिया में दर्द होता है या जोड़ों के दर्द से भी कुछ लोग परेशान होते हैं उन्हें भी “तांबे” में रखे पानी का प्रयोग करना चाहिए जिससे कि उनकी यह समस्या दूर हो जाएगी “तांबे के बर्तन” में रखा पानी एक चमत्कार से कम नहीं है अगर आप इसका प्रयोग करते हैं तो बहुत सारी बीमारियों से बच सकते हैं

फिटकरी के फायदे

आजकल थायराइड की बीमारी लगभग सभी में हो रही है इसमें वजन घटता और बढ़ता भी है शरीर में थकावट महसूस होती है और यह सभी लक्षण थायराइड होने के संकेत हैं थायराइड को ठीक करने के लिए आपको “तांबे” में रख के बर्तन में पानी को पीना चाहिए इससे थायराइड की समस्या कंट्रोल होती है और हमारे हारमोंस भी नियंत्रित हो जाते हैं

 

अगर आप चाहते हैं कि हमारे मस्तिष्क का विकास बहुत अच्छी तरह हो और हमारा मस्तिष्क बहुत ही से काम करें तो इसके लिए आपको तांबे में रखे पानी को पीना चाहिए इससे हमारा मस्तिष्क स्वस्थ होता है और बहुत तेजी से प्रक्रिया भी करता है जिन लोगों को मस्तिष्क में समस्या होती है वह भी “तांबे के बर्तन” का पानी पीना चाहिए और जो लोग अपनी याददाश्त को बढ़ाना चाहते हैं उन्हें भी यही प्रयोग अपनाना चाहिए

तिजोरी के उपाए

 कुछ लोगों में खून की कमी हो जाती है जिसके कारण उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यह ज्यादातर समस्या महिलाओं में देखने में मिलती है अगर आप “तांबे के बर्तन” का पानी पिएंगे तो इस समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है अगर आपके घाव जल्दी नहीं भर पाते हैं या घाव हो जाता है तो इस से भी आपका तांबे के बर्तन के पानी का प्रयोग करके आप अपने शरीर में घाव को भर सकते हैं

 

अगर आप प्रतिदिन “तांबे के बर्तन” में रखे पानी को पीते हैं तो इससे आपके घाव भी जल्दी भरेंगे और आपका शरीर भी ठीक रहेगा कैंसर जैसी बीमारियों से आज दुनिया में काफी लोग परेशान हैं और इस को कंट्रोल करने में भी बड़ी दिक्कत आती हैं तो अगर आप तांबे में रखे बर्तन का पानी पिएंगे तो इससे आपको बहुत सारे  रोगों से लड़ने में मदद मिलेगी

 

अगर आप हमेशा स्वस्थ रहना चाहते हैं तो “तांबे के बर्तन” में जो पानी पिया जाता है उसी से आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं इसका प्रयोग करने के लिए आपको हर रोज सुबह तांबे के रखे बर्तन का पानी पीना चाहिए जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और पूरे दिन भर आपके शरीर में उर्जा बनी रहेगी, tambe ke bartan, tambe ke bartan mein pani in hindi, tambe ka lota, copper in hindi, तांबे का लोटा, आपको यह  कैसा लगा यह हमें जरूर बताएं और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप आगे भी शेयर करें.

Read More Information :-

Read More-गर्म पानी से स्वास्थ्य लाभ

Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Read More-ब्लड प्रेशर का इलाज

Read More-नवजात शिशु का ध्यान

Read More-कच्चे प्याज के फायदे

Read more-मानसून में बीमारी का इलाज

Read More-बालों को लंबा करे

Read More-सफ़ेद बालों का इलाज

Read More-दिमाग को तेज करे

One thought on “तांबे के बर्तन का पानी, tambe ke bartan”

  1. Pinky hair fall se pareshan ho thag gai ho koi illaj batao jisse rook jayr

Comments are closed.