राजा का गुस्सा हिंदी कहानी, story of king in hindi

Author:

story of king in hindi | Moral of the story in hindi

story of king in hindi, moral of the story in hindi, एक नगर में एक राजा रहता था यह राजा बहुत ही  गुस्से वाला था और इस राजा को किसी भी बात पर कभी भी गुस्सा आ जाया करता था और गुस्सा आने की वजह से यह लोगों को परेशान करता था और इतना परेशान करता था कि लोग इस से दुखी आ गए थे.

राजा का गुस्सा हिंदी कहानी : story of king in hindi

story of king in hindi
story of king in hindi

Story of king in hindi, राजा के साथ एक सेनापति जो की बहुत ही बुद्धिमान था वह यह सब देखता रहता था but राजा होने की वजह से वह उनकी सभी बात मानता था Because अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो राजा उसे सजा सुना सकता है, एक दिन जब राजा अपने नगर में भ्रमण कर रहे थे तो उनके सामने एक आदमी आ गया और जैसे ही अचानक वह आदमी आया घोड़ा से टकरा गया और राजा को गिरा दिया इस पर राजा को बहुत गुस्सा आया और कहा कि मैं तुम्हें सजा दूंगा Because तुमने मेरे घोड़े को डरा दिया है जिसके कारण उसने मुझे गिरा दिया है

चालाक किसान किड्स कहानी

इस पर उस आदमी ने कहा कि मैं तो बड़ी दिक्कत में हूं मुझे तो पता नहीं कि आप किस रास्ते से आ रहे हैं इसलिए मैं अचानक ही आ गया मुझे माफ कीजिएगा but राजा ने कहा कि तुम्हें सजा तो मिलेगी और सजा राजा ने सुनाई कि इसके हाथ बांधकर पेड़ पर लटका दिया जाए और जितनी देर तक यह लटके इसे पता लग जाएगा कि राजा को परेशान करने का मतलब क्या है जब उस व्यक्ति को पेड़ पर लटका है गया तो उसके हाथों में दर्द होने लगा और कुछ ही घंटो बाद बेहोश हो गया यह सब सेनापति देख रहा था जब सेनापति राजा के साथ चलने लगा तो सेनापति से भी भूल हो गई और राजा ने कहा कि मैं तुम्हें भी सजा दूंगा,

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

कल तुम आना और तुम्हें दरबार में सजा सुनाई जाएगी तो उसी पेड़ पर हाथ बांधकर लटकाया जाएगा सेनापति ने सोचा यह तो बड़ी दिक्कत की बात है अगर मुझे लटकाया गया तो बड़ी परेशानी होगी उसने एक योजना बनाई, जब सेनापति को सजा सुनाने के लिए दरबार मिलाया गया तो सेनापति ने कहा कि महाराज आप चाहे मुझे कोई भी सजा दे but मुझे किसी भी बात की चिंता नहीं है और मुझे बहुत खुशी है कि आप मुझे पेड़ पर लटकाने वाली सजा दे रहे हैं, Because इससे मेरी शरीर के सभी अंग बहुत अच्छी तरह से काम करेंगे और मैं बहुत लंबे समय तक जी सकूंगा राजा ने सोचा कि यह मुझ से ज्यादा जीना चाहता है इसलिए राजा ने कहा कि मैं तुम्हारी जगह पेड़ पर जाकर लटकूँगा और मैं ही ज्यादा जी लूंगा

 

Story of king in hindi | moral of the story in hindi, तुम कैसे जियोगे मैं राजा हूं मैं ज्यादा जीना चाहता हूं उसके बाद जब राजा पेड़ पर गए हो लटके तो देखा कि हाथों में बहुत दर्द होने लगा सो राजा ने सोचा कि यह ऐसा कैसे हो सकता है इससे उमर नहीं बढ़ेगी यह तो हमारे हाथों में भी दर्द हो रहा है, इसका मतलब सेनापति ने मुझे यह शिक्षा दी थी कि जिस से तुम तो खुद तभी तो मैं मालूम होगा कि कैसे लोगों को परेशानी होती है और राजा इस बात को समझ गए.

 

राजा का सबक हिंदी कहानी :- Story of king in hindi

Story of king in hindi, राजा को बहुत गुस्सा आ जाता था जिससे सभी लोग परेशान हो जाते थे but राजा को इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता था Because वह तो राजा थे कुछ भी कर सकते थे कोई भी उनके सामने नहीं बोल पाता था, एक दिन राजा अपने घोड़े पर शिकार करने जा रहे थे तभी उन्होंने देखा की सामने एक लड़का आ रहा है राजा को इस बात से कोई मतलब नहीं था की वह लड़का कौन है वह घोडा बहुत तेजी से आ रहा था लड़के को चोट आ गयी थी,

आठ सबसे अच्छी कहानी

राजा रुके और उस लड़के से कहने लगे की तुम्हे नज़र नहीं आ रहा है की हमारी सवारी आ रही है तुम हमारे सामने आये इसलिए तुम्हे यह चोट आयी है वह लड़का देखता है की यह तो राजा है वह कुछ नहीं कहता है राजा कहते है की अगर फिर से सामने आये तो तुम्हे सजा मिल सकती है, वह लड़का वही पर बैठ जाता है Because उसे बहुत चोट आयी थी, उसके पास एक आदमी आता है वह कहता है की यह राजा बहुत गुस्से वाले है हमेशा ही सभी को परेशान करते है, वह लड़का कहता है की मुझे भी इन्हे सबक सिखाना होगा,

दो शेर की नयी कहानी

यह सुनकर वह आदमी डर जाता है, वह कहता है की हम राजा को सबक नहीं सीखा सकते है, but लड़का इस बात को नहीं मानता है वह राजा के पीछे जाता है राजा के सामने एक आदमी हाथी आ जाता है उसे देखकर घोडा डर जाता है वह राजा को नीचे गिरा देता है राजा को चोट आती है व चल नहीं पाते है, तभी वह हाथी राजा के सामने आने लगता है राजा अब समझ जाते है की यह हाथी मुझे मार देगा अब कुछ नहीं हो सकता है, तभी वह लड़का आता है राजा को बचा लेता है

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

Story of king in hindi, moral of the story in hindi, राजा उस लड़के को देखते है की वह समझ जाते है की यह तो वही है जो मेरे सामने आया था इसे बहुत चोट आयी है फिर भी इसने मुझे बचा लिया है तभी वह लड़का कहता है की अगर आप गुसा छोड़ दे तो बहुत अच्छा होगा अगर में भी आपकी तरह गुस्सा करता तो शायद में भी बदला लेना चाहता but मेने ऐसा है किया है, यह सुनकर राजा को सबक मिल जाता है की उन्हें गुसा नहीं करना चाहिए, गुस्से से कुछ भी हासिल नहीं होता है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,

Read More Hindi Kids Story :-

पेड़ के भूत की जातक कथा

सबसे अच्छी जातक कथा

बीरबल और नगर की कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

जादू की किताब पुरानी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

One thought on “राजा का गुस्सा हिंदी कहानी, story of king in hindi”

  1. अगर आपके पास कोई भी कहानी है तो हमे भेजे पसंद आने पर हम यहां पर पोस्ट करेँगे. कहानी यहां पर भेजे.

    [email protected]

Comments are closed.