भिखारी की दो अनोखी हिंदी कहानी, story in hindi

Author:

Story in hindi | Hindi stories

Story in hindi, Hindi stories, भिखारी की दो अनोखी हिंदी कहानी, कई सो साल पुरानी बात है.एक गांव था. उसमे एक किशोर नाम का भिखारी रहता था. वो बहुत ही ज्यादा गरीब था. 

भिखारी की दो अनोखी हिंदी कहानी : Story in hindi

Story in hindi
Story in hindi

पूरे गांव मैं केवल किशोर ही एक ऐसा आदमी था, जो की भीख मांगता था. Because बाकि सब लोग उससे ऊपर ही थे. यानी की किशोर से काफी शिक्षित थे. किशोर भीख मांगकर अपनी गुजर बसर किया करता था. आखिर मैं किशोर भीख मांगते मांगते वह बूढ़ा हो गया. अब तो उसकी आंखों से भी कम दिखने लगा, एक दिन भीख मांगते हुए किशोर एक जगह पहुंचा और आवाज लगाई. Read More-जिंदगी का सबक कहानी

 

आखिरी दरवाजा :-

किसी ने कहा आगे बढ़ो. यह ऐसे आदमी का घर नहीं है, जो तुम्हें कुछ दे सकें. किशोर ने पूछा , भैया आखिर इस घर का मालिक कौन है, जो किसी को कुछ नहीं देता. उस आदमी ने कहा अरे पागल. तू इतना भी नहीं जनता कि यह मस्जिद है. इस घर का मालिक खुद अल्लाह है. किशोर के भीतर से तभी कोई बोल उठा यह लो आखिरी दरवाजा आ गया. इससे आगे अब और कोई दरवाजा कहां है. इतना सुनकर किशोर ने कहा अब मैं यहां से खाली हाथ नहीं लौटूंगा. जो यहां से खाली हाथ लौट गए, Read More- मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

 

हाथों की भी कीमत :-

उनके भरे हाथों की भी क्या कीमत है. किशोर वहीं रुक गया और फिर कभी कहीं न गया. कुछ समय बाद जब उस बूढ़े किशोर का अंतिम क्षण आया तो लोगों ने देखा, वह उस समय भी मस्ती में नाच रहा था. तो दोस्तों देखा अपने किस तरह से भिखारी किशोर ने अपने जीवन के अंतिम दिनों को भी बड़े ही मजे से जिया और अंत तक झूमता ही रहा. इसलिए आप ये कभी भी नहीं कह सकते की भिखारी अपना जीवन मजे से नहीं जीते. उनको भी पूरा हक़ है अपनी लाइफ जीने का.

 

सफलता का राज क्या है हिंदी कहानी

एक दिन वह लड़का यही सोचता है की मुझे यह मालूम करना है की सफलता का राज क्या है but उसने बहुत से लोगो से पूछा but किसी ने भी कोई उतर नहीं दिया था, Because कोई भी इस बात को नहीं जानता था की सफलता का राजा क्या है, वह लड़का हर रोज इस बात को पूछता था but उसे अभी तक कोई भी जवाब नहीं मिला था

 

सफलता का राज :-

उस लड़के के पास से एक साधू बाबा गुजर रहे थे उसे लगता था की शायद वह बाबा मेरे प्रश्न का उतर दे सकते है इसलिए वह उनसे पूछने जाता है साधू बाबा से लड़का कहता है की मुझे सफलता का राज मालूम करना है मुझे यह बात समझ नहीं आ रही है की यह सफलता का राज क्या है, यह बात सुनकर साधू बाबा उस लड़के से कहते है की तुम मेरे साथ चलो, साधू बाबा कहते है की यह नदी देख रहे हो,

 

तुम्हे मेरे साथ इस नदी के अंदर चलना होगा, दोनों नदी के अंदर जाते है फिर लड़के के सर तक पानी आ गया था बाबा ने उसे पानी के अंदर डूबा दिया था लड़का बाहर निकलने के संघर्ष कर रहा था जब कुछ समय बीत गया तो बाबा ने उसे ऊपर खींच लिया था बाबा ने उससे पूछा की तुम्हे पानी के अंदर क्या विचार आ रहा था,

 

काम में सफलता :-

तभी लड़के ने बताया की मेरे मन में उस वक़्त सिर्फ एक ही विचार आ रहा था की में कैसे करके सांस ले पाऊ, तभी बाबा ने कहा की यही सफलता का राज है, जब तुम किसी भी काम में सफलता को पाना चाहता हो तो उसे पाने के लिए तुम्हे उतनी मेहनत करनी है जितनी तुमने सांस को लेने में की थी, तब तुम कामयाब हो जाओगे, अब लड़के की समझ में बात आ जाती है, अगर आपको यह सफलता का राज कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,

 

भिखारी की सीख हिंदी कहानी

वह आदमी “भिखारी” नहीं बनना चाहता था But उसके हालात बहुत खराब थे वह सोच रहा था की अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो मेरे परिवार का जीवन मुश्किल में पड़ सकता है, वह बहुत सोच रहा था की उसे कोई काम मिल जाये तो बहुत अच्छा होगा, वह काम की तलाश में जाता है Because अगर कोई काम मिल जाता है, तो इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती है, But उसे काम भी मिल जाता है,

 

मेरे पास कोई साधन नहीं :-

वह आदमी सोच रहा था की मुझे कमा तो मिल गया है मगर यह तो बहुत दूर पड़ता है मेरे पास कोई साधन भी नहीं है में उस जगह पर कैसे पहुंच सकता हु, Because वह जगह मेरे घर से बहुत दूर है, मुझे हर रोज किराया लगाकर जाना होगा, उसके बाद मेरे पास कुछ नहीं बचेगा, But वह आदमी सोचता है, मेरे पास और कोई काम भी नहीं है, इसलिए वह विचार करता है, की वह काम करेगा, उसके बाद ही एक हफ्ते में घर जाएगा, यह सही रहेगा, वह घर आता है, अपने परिवार को सब कुछ बता देता है, वह कल से काम पर जायेगा,

 

सर्दी की रात :-

सुबह हो जाती है, वह कमा पर जाता है, वह जानता है, की उसे अब घर में रोज नहीं आना है, But यह सर्दिया का मौसम उसके पास कुछ भी नहीं था, वह घर भी नहीं जा सकता था, कोई जगह भी नहीं मिल रही थी, वह किस जगह पर सो सकता है, वह दिन में काम कर रहा था But रात में उसके पास कुछ नहीं था, यह एक पार्क में जाता है, सोचता है, की यही पर सो सकता हु, But सर्दी की रात में उसे ठंड लग रही थी, वह सो नहीं पाया था, वह क्या करता कुछ भी समझ नहीं आता है, Read More- यहां बहुत शोर है नयी कहानी

 

गरीब आदमी :-

रातभर उसे ठंड लगती रही थी, अगला दिन भी आ गया था, वह फिर से काम पर जाता है, दिनभर काम करता है, शाम होते ही वह पार्क में आ गया था, वह आराम कर रहा था, तभी एक आदमी उसके पास से जाता है, उसका पर्स गिर जाता है, वह गरीब आदमी देखता है की कुछ गिरा है, वह उसे लेता है, वह पर्स था, वह आदमी को आवाज देता है, But वह नहीं सुनता है, वह गरीब आदमी उसके पास जाता है, उसके बाद उसे वह पर्स देता है, वह आदमी देखता है की यह तो गरीब है, फिर भी इसने पर्स वापिस कर दिया है,

 

गरीब आदमी :-

Because इस पर्स में बहुत अधिक पैसे थे वह आदमी उससे सब कुछ पूछता है अब उसे पता चलता है की यह कोई “भिखारी” नहीं है, बल्कि मेहनत से काम करता है और धन कमाने के लिए इतनी मुसीबत ले रहा है, वह आदमी उस ग़रीब आदमी को अपने यहां पर काम देता है, उसके रहने के लिए जगह का भी इंतज़ाम करता है, वह गरीब आदमी को एक छोटा मकान भी रहने को देता है, वह अपने परिवार के साथ रह सकता था, यह कहानी हमे कहती है, की जीवन में एक अच्छा काम बहुत कुछ बदल सकता है, अगर आपको यह story in hindi, Hindi stories पसंद आयी है, शेयर करे,

 

राजा और भिखारी की कहानी 

सैनिक के पास एक भिखारी आता है वह कहता है कि मुझे राजा जी से मिलना है तभी सैनिक कहता है कि राजा अभी नहीं मिल सकते वह सफर पर निकलने वाले हैं इसलिए तुम्हें यहां से जल्दी चले जाना चाहिए और जब तक सफ़र से वापस नहीं आते हैं तब ही राजा से मिलने की जरूरत है, Read More- एक दिन की मेहनत कहानी

 

सैनिक कहता है :-

भिखारी कहता है कि मुझे राजा से मिलना ही होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें कोई खतरा हो सकता है, इसलिए मुझे इस बारे में उन्हें बताना होगा जल्दी जाकर राजा से इस बारे में बात करो तभी सैनिक कहता है कि तुम यहां से चले जाना चाहिए अगर राजा यहां पर देख लिया तो शायद तुम्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए यहां से जल्दी चले जाओ but भिखारी वहां से जाने के लिए तैयार नहीं था और कुछ ही देर बाद राजा भी वहीं पर आ गए, Read More- भविष्य की चिंता की कहानी

 

सपना सच नहीं हो सकता :-

राजा सैनिक से पूछते हैं कि भिखारी क्या कर रहा था भिखारी कहता है कि, आप सफर पर न जाए मुझे ऐसा लगता है कि आपको कोई खतरा हो सकता है, इसलिए मैं बताने के लिए यहां पर आया हूं, तभी राजा ने पूछा कि यह मुझे कौन सा खतरा है, तो मुझे बता सकते हो भिखारी कहता है कि मैंने सपने में आपको देखा था और देखा था कि आप पर किसी शेर ने हमला किया है, इसलिए मैं आपको यहां पर बताने आया हूं तभी राजा कहते हैं, कि मुझे इस बात पर कोई यकीन नहीं है, यह सपना सच नहीं हो सकता और राजा सफर पर चले जाते हैं

 

भिखारी ने बताया :-

राजा सफर पर चले जाते है राजा पर एक शेर हमला करता है जैसा कि इस भिखारी ने बताया तो कोई भी उसकी बात पर यकीन नहीं करता रहा था, शेर के हमले से राजा घायल हो गए हो वापस आ गए, उसके बाद राजा ने इस भिखारी से मिलने के लिए कहा भिखारी कुछ समय बाद राजा के पास आता है, और कहता है कि मैंने आप से मना किया था but आप मेरी बात नहीं सुन रहे थे और इसका नतीजा यह हुआ की शेर ने हमला किया, राजा ने कहा कि मेरे पास घमंड इतना अधिक हो गया है कि मैं किसी की भी बात नहीं सुनता जिसकी वजह से मुझे यह परेशानी आ गई

 

कहानी का मोरल :-

Story in hindi, Hindi stories, Because मुझे ऐसा लग रहा था कि कोई भिखारी मेरे बारे में ऐसा सोच सकता है वह उसे था यह मेरी बहुत बड़ी गलती है आज से मैं इस बात के लिए हमेशा तैयार होगा कि जीवन में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए और अपनों से छोटों की बातों पर ध्यान देना चाहिए जिससे कि आने वाली समस्या पर काबू पा सके अगर आपको यह भिखारी की दो अनोखी हिंदी कहानी पसंद आई है तो कमेंट करके हमें बताएं.

Related Hindi Story :-

सुनना जरुरी है कहानी

मेरी अलग भाषा स्टोरी इन हिंदी

गांव अलग हुए हिंदी कहानियां

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

एक कामयाब की हिंदी कहानी

एक मजाक की लघु कहानी

लालची दूध वाले की कहानियां