संजू का झूठ की कहानी, story in hindi

Author:

story in hindi | child story in hindi

story in hindi, child story in hindi, एक बार की बात है एक लड़का था जिसका नाम था संजू अपनी मां के साथ एक छोटे से शहर में रहता था उसके पिता विदेश में काम करते थे और वह अपनी मां के साथ रहकर पढ़ता था संजू” पढ़ाई में अच्छा था but उसमें एक ही कमी थी वह झूठ बहुत बोलता था उसकी इस आदत से उसके दोस्त उसके मम्मी पापा और स्कूल में सभी अध्यापक बहुत परेशान थे

संजू का झूठ की कहानी : story in hindi, child story in hindi

story in hindi
story in hindi

एक दिन वह स्कूल से घर आया और बोला कितना थक गया हूं स्कूल जाना भी क्या मुसीबत है उसकी मम्मी ने कहा क्या बात है संजू” इतना क्यों चिल्ला रहे हो संजू ने कहा भूख लगी है मुझे दूध दे दो मम्मी ने कहा अभी लाती हूं पहले यह बता तूने आज स्कूल में क्या पढ़ा बोला वही रोज पढ़ता हूं स्कूल भी क्या चीज बनाई है किसी ने रोज रोज जाना पड़ता है यह नहीं कि एक ही दिन में जो पढ़ाना है पढ़ा दो मम्मी ने कहा अच्छा क्या तुम एक ही दिन में भी है मे कर लेना चाहते हो यानी सालों की पढ़ाई एक दिन में जो थोड़ा सा एक दिन में पढ़ते हो वह तो तुम्हें याद रहता नहीं और इतनी सारी पढ़ाई 1 दिन में कैसे कर पाओगे

बीरबल और नगर की कहानी

संजू” ने कहा कौन कहता है मैं तो क्लास का मॉनिटर हूं उसकी मम्मी ने संजू को बहुत डांटा कि तुम बार-बार झूठ मत बोला करो मत मैंने देखा है कि तुम क्लास में सबसे पीछे बैठते हो और झूठ बोलते हो कि तुम मोनिटर हो संजू” ने कहा आपको किसने बताया मम्मी ने कहा मैंने तुम्हारे टीचर से पूछा था तुम कितना झूठ बोलते हो अब चुप करो यह कोई आज की बात नहीं मैं बहुत दिन से देख रही हूं तुम बात बात पर झूठ बोलते हो अब मैं तुम्हारे पिताजी को खत लिखूंगी तुम्हारी इस आदत के बारे में वह जब अमेरिका से वापस आएंगे तो तुम्हें या तो वहां अपने साथ ले जाएंगे या तुम्हारे साथ ही रहेंगे मैं तो तुमसे तंग आ चुकी हूं मैं अभी तुम्हारे लिए दूध लाती हूं

आठ सबसे अच्छी कहानी

तुम पहले हाथ मुंह धो लो संजू की मां उसके लिए दूध लेने अंदर चली गई तभी दरवाजे पर किसी ने घंटी बजाई थी संजू” ने अंदर से आवाज दी कौन दरवाजे पर पोस्टमैन था वह कुछ लेकर आया था संजू के पिता जी ने अमेरिका से एक पार्सल भेजा था जिसमें की एक घड़ी थी साथ में एक खत में लिखा था उसमें लिखा था कि संजू” बहुत झूठ बोलने लगा है अगर तुम इसकी आदत को सुधारना चाहती हो तो यह घड़ी संजू की छाती के बाई और बांधों जब कोई बच्चा झूठ बोलता है और उसके दिल की धड़कन तेज हो जाती है तो तुरंत घड़ी का अलार्म भर जाता है और पता चल जाता है कि वह बच्चा झूठ बोल रहा है संजू” क्या भेजा है मम्मी जी मम्मी देखो तुम्हारे पापा ने कितनी अच्छी घड़ी भेजी है

दो शेर की नयी कहानी

इससे तुम्हारे छाती पर बांधूं संजू” यह क्या है मम्मी यह जब तुम झूठ बोलोगे तो इससे तुम्हारी बार-बार झूठ बोलने की आदत सबको पता चल जाएगी समझो पर मैं तो कभी झूठ नहीं बोलता इतने में ही घड़े का अलार्म बज जाता है मम्मी देखा अभी तुमने झूठ बोला और अलार्म बज गया अब तुम इस झूठ बोलने की आदत को छोड़ना ही पड़ेगा संजू” सोचने लगा क्या मुसीबत बांधी अब तो बात करते हुए भी 10 बार सोचना पड़ेगा पिताजी को भी कुछ और नहीं मिला था भेजने के लिए इतने में ही संजू के कुछ दोस्त उसके घर आते हैं और कहते हैं आज तुम खेलने नहीं आए हम तुम्हारा बहुत देर तक इंतजार कर रहे थे संजू” अरे मैं आना ही वाला था कि कुछ मुसीबत में फस गया उसका दोस्त बोला कौन सी मुसीबत संजू” का अरे कुछ नहीं मैं तो ऐसे ही बोल रहा था भला मैं कौन सी मुसीबत में फस लूंगा मैं तो हर मुसीबत से वहां निकलना जनता हूं तभी अलार्म बज जाता है और सब बच्चे इधर उधर देखते हैं कि यह आवाज कहां से आ रही है

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

उसका दोस्त बोला यह अलार्म कहां बज रहा है तो संजू” ने कहा मुझे क्या पता नहीं कहां पर होगा मम्मी ने अलार्म इधर उधर रख कर भूल गए हो क्या इतने में ही निर्मला आती है निर्मला संजू की दोस्ती वह कहती है कि संजू” तुम्हें मेरे पापा बुला रहे हैं Because तुम ने कल मुझ को धक्का दिया था संजू” की मां मम्मी बोलती है कि क्यों संजू तुमने उसे धक्का क्यों दिया संजू ने कहा नहीं इतने में जोर जोर से अलार्म बजने लगता है और संजू का झूठ पकड़ा जाता है सभी बच्चे उसकी अलार्म की आवाज सुनते हैं और बोलते हैं यह कहां से बज रही है तभी मम्मी उसकी शर्ट उतार कर दिखाती है कि जब संजू झूठ बोलेगा तो यह घड़ी बज जाएगी सब बच्चे संजू पर हंसने लगते हैं और संजू अपनी इस आदत को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाता है

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

अब संजू” झूठ नहीं बोलता क्योंकि उसे पता है अगर वह झूठ बोलेगा तो झूठ सबके सामने आ जाएगा और उसकी बहुत बेज्जती होगी संजू की मां संजू को गले से लगाती है और उसे बहुत सारा प्यार करती है झूठ बोलना हमारी सबसे बुरी आदत है और हम सभी कभी ना कभी झूठ बोलते हैं पर यह है नहीं कुछ लोग तो बात बात पर इतना झूठ बोलते हैं की उन्हें आदत ही पड़ जाती है

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

story in hindi, story hindi, child story in hindi, वह बिना झूठ के रह नहीं सकते और बेफाल्तू में बड़े से बड़ा झूठ बोलने लग जाते हैं but उनका यही झूठ एक दिन उन्हें के लिए भारी पड़ जाता है हमें कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए वरना संजू की तरह सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा.

 

संजू और भालू की नयी कहानी :- story in hindi

संजू कभी भी अपने माता-पिता की बात नहीं मानता था संजू” के माता-पिता उसे बहुत समझाया करते थे कि तुम्हें हमेशा बड़ों की बातों को मानना चाहिए अगर तुम ऐसा नहीं कर सकते तो तुम जीवन में कभी भी परेशानी का सामना कर सकते हो लेकिन संजू” तो शायद उनकी बात सुनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था

 

1 दिन संजू” अपने स्कूल से घर वापस आ रहा था तभी उसने एक बहुत ही अच्छा एक पक्षी देखा जिसे देख कर संजू” को लग रहा था कि काफी दूर चला गया था संजू” उसका पीछा कर रहा था उसे यह भी ख्याल नहीं था कि उसे घर पहुंचना है लेकिन वह उस पक्षी का पीछा करते हुए जंगल की तरफ आ चुका था वह पक्षी एक पेड़ पर बैठ गया संजू उसे देख रहा था लेकिन फिर भी वह उसका पीछा करता हुआ उसे देखने के लिए वहां तक पहुंच गया था तभी उसने किसी की आवाज सुनी शायद भालू आ रहा था

 

जब संजू” ने दूर से भालू को देखा तो बहुत डर गया था और सोच रहा था कि आज वह बहुत बड़ी समस्या में आ गया है वह उस पक्षी की वजह से यहां पर आ तो गया है लेकिन यहां पर भालू है जो उस पर हमला कर सकता है इसलिए संजू वहां से भागने के लिए तैयार था और वह जानता था कि अगर भालू उसका पीछा करेगा तो उसे पकड़ सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ था वह भालू उसका पीछा नहीं कर रहा था संजू” भागता हुआ घर पहुंचा और उसके माता-पिता ने देखा और कहा कि तुम इतनी देर में कहां से आए हो

 

तुम्हें तो उस समय से स्कूल से वापस आ जाना चाहिए था संजू” ने पूरी बात अपने माता पिता को बताई हो रही है सुनकर उन्हें बहुत ही गुस्सा आया क्योंकि वह कहते हैं कि तुम्हें पर नहीं जाना चाहिए स्कूल से घर वापस आ जाना चाहिए था बीच में कहीं भी रुकने की तुम्हें जरूरत नहीं थी लेकिन तुम उस पक्षी का पीछा करते हुए जंगल में चले गए अगर वह भालू हमला कर देता तो पता नहीं क्या होता तुम्हें यह बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आती

 

हमने तुम्हें बहुत बार समझाया लेकिन तुम समझने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हो संजू” को आज शायद पता चल गया था कि उसने बहुत बड़ी गलती की है इसलिए वह आगे से कभी भी ऐसा नहीं करेगा वह अपने माता-पिता को इस बारे में कहता है कि मैं वादा करता हूं कि आज के बाद में ऐसा बिल्कुल भी नहीं करूंगा इसलिए यह कहानी हमें यही बताती है कि तुम्हें भी अपने जीवन में सभी फैसलों को सोच कर लेना चाहिए कहीं पर भी ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए जो कि अनजान है अगर तुम्हें यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

संजू की दूसरी कहानी : child story in hindi

संजू” यही चाहता था की उसके पिताजी उसे घूमने लेकर जाए but अभी उसके पिताजी को समय नहीं मिल पाता था, जिसकी वजह से वह संजू को समय नहीं दे पाते है, संजू” एक दिन नाराज हो गया था वह किसी से भी बात नहीं कर रहा था संजू” की शिकायत यही थी, की वह घूमने नहीं जा पा रहा था उसकी माता कहती है की में तुम्हे घुमाने ले जाती हु but संजू को तो अपने पिताजी के साथ ही जाना था, शाम को पिताजी घर आते है

story in hindi, story hindi, child story in hindi

वह कहते है की शायद मुझे कुछ दिन बाद छुट्टी मिल सकती है जिसके बाद में तुम्हे घुमाने ले जा सकता हु यह बात संजू” को ठीक लगी थी but उसके मन में वही ख्याल भी था की कही फिर से उन्हें समय नहीं मिला तो वह नहीं जा सकता है but जब पिताजी ने कहा की ऐसा नहीं है हम जरूर जायेंगे तो शायद वह खुश लग रहा था, कुछ दिन के बाद उसके पिताजी उसे लेकर जाते है उन्हें छुट्टी मिल गयी थी, इस तरह संजू” बहुत खुश हो गया था Because वह जो समय चाहता था उसे मिल गया था हमे भी सोचना चाहिए

Read More Hindi Story :-

परियों की नयी कहानी

जादुई जूते की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी