Short Poem on Teachers Day in Hindi | शिक्षक दिवस पर अनेक हिंदी कविताएं

Author:

Short Poem on Teachers Day in Hindi

Short Poem on Teachers Day in Hindi, शिक्षक दिवस पर अनेक हिंदी कविताएं, शिक्षक दिवस पर आपके लिए हमने यहां पर कुछ अच्छी प्रेरक कविताएं दी है, यह सभी कविताएं शिक्षक दिवस पर सभी छात्र और छात्राएं अपने शिक्षक को समर्पित कर सकते है, हमे उम्मीद है आपको यह सभी कविताएं पसंद आएगी,

Best Poem on Teachers Day in Hindi for Students

Short Poem on Teachers Day in Hindi
Short Poem on Teachers Day in Hindi

Teachers Day Hindi Poems

हमारी सोच भी तभी विकसित होती है,

जब गुरु का ज्ञान मिलता है,

अगर हम गुरु का ज्ञान प्राप्त कर पाए,

उससे अच्छा जीवन में कुछ नहीं है,

ज्ञान हमेशा रहता है, हमारे पास,

उसे कोई नहीं ले जा सकता हमसे,

यह ज्ञान हमे दिखाता है, नया रास्ता

यह ज्ञान बताता है जीवन का रास्ता

जीवन अच्छा बन सकता है, गुरु के ज्ञान से,

हमे सब कुछ मिल सकता है, गुरु के ज्ञान से,

गुरु का कर्ज कोई चुका नहीं सकता है,

यह गुरु का ज्ञान है, उनके सिवाए कोई नहीं दे सकता है,

आज तुम सभी समझ जाओ, जीवन में कामयाब होना है,

आपको गुरु का ज्ञान प्राप्त करना है, उसे समझना है,

जब गुरु का ज्ञान मिल जाये, उसे खोना नहीं है,

वह तुम्हारे जीवन में काम आएगा, संभालकर रखना है,

इससे तुम जीवन में आगे बढ़ते जाओगे,

सभी को इस ज्ञान से परिचित कराते जाओगे,

तुम्हारे दिया ज्ञान सबके काम आएगा,

जीवन भर तुम इसका लाभ उठाते जाओगे,

आज तुम्हे मुश्किल आती है,

लेकिन कल तुम्हे इस पर गर्व होगा,

क्योकि यह गुरु का ज्ञान है, तुम्हारे पास हमेशा रहेगा       

Teachers Day Hindi Poems

शिक्षक की छाव में हमेशा रहना चाहिए,

यह शिक्षक है जो हमे ज्ञान की गंगा देते है,

हमे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेणना देते है,

जब हमे जीवन में अन्धेरा नज़र आता है,

तो हमे याद करना चाहिए,

हमे शिक्षक ने काबिल बनाया है,

हम उस अँधेरे को दूर कर सकते है,

क्योकि जो ज्ञान हमे मिला है,

वह हमारी परेशानी को रुकने नहीं देता है,

Happy Teachers Day Poem Hindi

जो अनमोल बाते हमे सीखा देता है,

हमारी परेशानी को सुनते ही पलभर में दूर कर देता है,

जब हमे कुछ नहीं आता है, हमसे वह कहता है,

उदास होने की जरूरत नहीं है,

एक दिन सब कुछ आ जायेगा,

मेरे बताये हुए रस्ते पर चले

कभी निराशा नहीं मिलेगी,

कुछ समय के बाद सब बदला जायेगा

तुम्हारा जीवन अच्छा बन जायेगा,   

Poem on Teachers Day in Hindi

शिक्षक ध्यान हमारा रखते है,

हमे नयी नयी बात बताते है,

जीवन में काम आने वाले

सबक हमे सिखाते है,

Teachers Day Poems / Hindi Kavita

शिक्षक हमसे सुनते है,

जब हमे कुछ नहीं आता है,

वह हमे समझाते है,

उनके समझने से ज्ञान हमे मिल जाता है,

 

शिक्षक का दिया हुआ ज्ञान हमारे पास रहता है,

जिसे हम जीवन में कभी भी नहीं भूल पाते है,

उनका कहना है, हम जीवन में बड़े बने,

तभी हमारे जीवन में सुख सभी बढ़े.

हम जानते है जीवन की डगर कठिन है,

क्योकि यह राह सत्य की है,

सत्य के साथ हमे आगे बढ़ाते है

जीवन अच्छा बने शिक्षक हमे समझाते है,

शिक्षक के पास अज्ञान को मिटाने की कला है,

जब हम जीवन में अन्धकार के सामने होते है,

शिक्षक ही इस अन्धकार को दूर करने में हमारे मदद करते है,

क्योकि शिक्षक ही जानते है मिटटी को सोने में कैसे बदला जाता है

अगर आप भी शिक्षक का सम्मान करते है,

तो आपको वह ज्ञान मिलता है, जिसका कोई मोल नहीं है,

क्योकि शिक्षक का दिया हुआ ज्ञान का अनमोल होता है,

यह सच है, शिक्षक के बिना कोई ज्ञान नहीं,

शिक्षक बिना कोई रास्ता नहीं,

शिक्षक जो राह हमे दिखाए,

वह राह हमारे जीवन में काम आये,

यह सच है, शिक्षक बिना कुछ नहीं,

हमे अंधकार से दूर करने में जो अपना समय दे,

हमारे  जीवन को जो अच्छा बनाने में समय दे,

हमे सही राह दिखने में जो समय दे,

ऐसे शिक्षक को सादर प्रणाम,

Short Poem on Teachers Day in Hindi, शिक्षक दिवस पर अनेक हिंदी कविताएं अगर आपको पसंद आयी है, तो आप इन्हे अपने मित्रो के साथ शेयर कर सकते है, आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है,

इन्हे भी पढ़े :-

मनुष्य या मानव पर निबंध

होली का त्योहार

मकर सक्रांति 

रक्षाबंधन का त्यौहार 

One thought on “Short Poem on Teachers Day in Hindi | शिक्षक दिवस पर अनेक हिंदी कविताएं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.