short moral stories in hindi
short moral stories in hindi, साहसी नाविक की कहानी, जब उस नौका में कुछ लोग सवार थे तो अचानक ही मौसम खराब हो गया चारों और बस बिजली चमक रही थी अब मौसम को देखने पर लग रहा था की अब कोई तूफ़ान आने वाला है सभी लोग डरे हुए थे लग रहा था की अब बचना मुश्किल है.
साहसी नाविक की कहानी :- short moral stories in hindi
short moral stories in hindi, लहरों का काफी जोर था नौका बार-बार डगमगा रही थी की बस अब पानी के अंदर चली जायेगी ये लोग नौका के जरिये किसी किनारे को ढूढ़ रहे थे but मौसम भी खराब था और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था “नाविक” अपनी पूरी ताक़त लगा रहा था
सिर्फ भगवान् ही याद रहे :-
but नौका उसके कंट्रोल से बाहर थी, सभी लोगो ने अब ज़ीने का आस बिलकुल छोड़ दी Because धीरे-धीरे नौका में पानी भरने लगा था अब सिर्फ भगवान् ही याद आ रहे थे कोई रास्ता अब उनके सामने नहीं था “नाविक” कह रहा था हमे हिम्मत नहीं हारनी चाहिए हमे कोशिश करनी चाहिए,
बचपन बहुत अच्छा होता है एक कहानी
उनमे से एक आदमी बोला की अब क्या रह गया है हम सब फंस चुके है अब इससे बाहर निकलना मुश्किल है अब हमे कोई भी नहीं बचा सकता है नौका चालक ने कहा की अगर हमे जीवित रहना है तो कोशिश करनी होगी हमे भगवान् पर पूरा विस्वास है हमे अपना विस्वास नहीं खोना चाहिए,
बाहर का मौसम :-
तभी अचानक लहरे बहुत तेजी से आयी और उनकी नौका को किनारे पर फेंक दिया अब सभी लोग एक टापू पर थे और उन्होंने ने बचने के लिए किसी जगह की तलाश की और “नाविक” की नज़र एक गुफा पर गयी सभी लोग उस गुफा के अंदर चले गए बाहर का मौसम बहुत ही खराब था,
बातों से कुछ नहीं होगा एक कहानी
बिजली की तेज आवाज और भारी वर्षा हो रही थी यह बारिश पुरे दिन होती रही सभी लोग अंदर गुफा में बैठे थे और मौसम का मिजाज देख रहे थे सभी लोग बच गए थे भगवान् का शुक्रिया किया और आगे योजना बनाने लगे की अब हमे क्या करना चाहिए,
जब मौसम शांत हो गया :-
अगली सुबह जब मौसम शांत हो गया तो देखा की नौका पूरी तरह टूट चुकी थी पर अब किसी की हिम्मत नहीं टूटी थी सभी लोग अब जीने की आस लगा चुके थे अब सभी ने मिलकर सबसे पहले खाने की लिए खोजा और कुछ फल खा कर अपने लिए नौका बनाने की लिए योजना बनायीं,
“नौका” बनाने की लिए लकड़ी का इंतज़ाम किया गया और आग जलने की लिए पुराने तरीको का प्रयोग किया और कुछ दिन बाद उनकी नौका तैयार हो गयी और एक बार फिर सभी लोग अपनी नौका में सवार होकर अपने नगर की और चल पड़े अब सभी लोगो में पूरा आत्मविश्वास था,
विश्वास की बल पर :-
उन्होंने ने जो सफर की दौरान सब बाते सोची थी वो सब बाते उनके सामने आ रही थी एक पल वो भी आया की अब सब कुछ ख़त्म हो जाएगा पर अपने विश्वास की बल पर वो आगे बढे और सुरक्षित बच निकले कुछ दिन बाद वो सब लोग अपने घर पहुंच गए थे, दोस्तों आपको क्या लगता है की मुसीबत अपने आप ही चली जाएंगी but ऐसा नहीं है
मुसीबत का सामना करने से वो दूर होती है सोचने से नहीं, कभी-कभी हमे लगता है की समस्या का हल नहीं है पर ऐसा नहीं है समस्या का हल आपको जरूर मिलेगा बस थोड़ा आपको सोचना होगा और समय का इंतज़ार करना होगा जीत आपकी ही होगी अगर आपको यह short moral stories in hindi पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
अँधेरे के बाद रौशनी की किरण नाविक की कहानी
“नाविक” अपनी नाव को आगे बढ़ा रहा था मगर वह उस तूफ़ान में आगे नहीं बढ़ती है वह “नाविक” सोचता है की अगर में इस तूफ़ान में फंस गया तो यहां से निकला नहीं जा सकता है वह बहुत डर जाता है मगर सोचता है की मुझे अपनी कोशिश लगातार करनी होगी. शायद में इस समस्या से बाहर आ सकता हु.
वह अपनी नाव को आगे बढ़ा रहा था मगर इस बार नाव अपने आप ही चल रही थी पानी का बहाव बहुत तेज था वह अब उसे अपने हाथ में नहीं कर सकता था वह नाव बहती हुई एक पत्थर के पास आती है वह पत्थर बहुत बड़ा था वह “नाविक” उससे अपनी नाव को बाँध सकता था उसने वही किया था वह इंतज़ार कर रहा था की यह तूफ़ान जल्द ही सम्पात हो जाये तो बहुत अच्छा होगा मगर उस तूफ़ान को रुकने में रात हो गयी थी
तूफ़ान में उसकी नाव :-
अब उसे कुछ भी नज़र नहीं आता है वह देखता है सभी जगह पर बहुत अँधेरा है मगर अब वह तूफ़ान रुक गया है वह अपनी नव को अभी नहीं चला सकता है क्योकि रास्ता उसे नज़र नहीं आ रहा था, जब सुबह होती है, वह देखकर बहुत हैरान होता है रात के समय में तूफ़ान में उसकी नाव फंस गयी थी वह “नाविक” देख रहा था वह पत्थर किनारे पर था वह घर जा सकता था
लेकिन उस अँधेरे की वजह से वाग देख नहीं पाया था अगर आपको लगता है की आगे रास्ता नज़र नहीं आ रहा है तो आपको कुछ समय इंतज़ार करना चाहिए जब अन्धेरा दूर होगा तो आपको रास्ता जरूर नज़र आएगा. अगर आपको यह दोनों “नाविक”की कहानी पसंद आयी है शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-
परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी