Samay ka mahatva hindi kahani
समय का महत्व हिंदी कहानी, samay ka mahatva hindi kahani, समय का महत्व सभी को पता होना चाहिए, जो लोग समय की परवाह नहीं करते है उन्हें आने वाले जीवन में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है, हमारे जीवन में समय बहुत ही अनमोल होता है इसके लिए आपको समय का सही उपयोग करना चाहिए, हम जीवन में कुछ-न-कुछ सीखते ही रहते है अगर हम सभी बातों को समय पर लागू करते है,
समय का महत्व हिंदी कहानी :- Samay ka mahatva hindi kahani
तो हमे जीवन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, जीवन में परेशानिया कब आती है जब आप ऐसा कोई काम छोड़ देते है जिसे आपको पहले ही किया जाना था, पर आपने उस काम को पहले नहीं क्या था, जिसके कारण हमे परेशानी आती है, एक बार की बात है एक किसान के या पर एक नौकर भी काम करता था, वह नौकर बहुत ही आलसी था, वह अपने काम को कल पर छोड़ देता था, वह किसान उस नौकर से परेशान भी था but उसे कोई और नौकर भी नहीं मिल रहा था, इसलिए वह उसे रखने पर मजबूर था,
बीरबल और नगर की कहानी
एक दिन किसान को कुछ खेत का समान लाने के लिए बाजार जाना पड़ा था, उसने अपने नौकर से कहा की शाम होने से पहले उसे सारा अनाज एक साथ करके घर पहुंचा देना है, नहीं तो हमारा बहुत नुक्सान होगा, नौकर यही सोच रहा था, की अगर अनाज को कल पहुंचा देंगे तो इसमें कोई बात नहीं है इससे क्या परेशानी होगी. नौकर ने ऐसा ही किया वह अनाज को घर पर नहीं लाया और रात को जब किसान घर आया तो देखा की नौकर तो सो रहा है उसने उसे उठाया और पूछा की आज का सारा काम हो गया है, उसने कहा की हां, आज का सारा काम हो गया है,
आठ सबसे अच्छी कहानी
but किसान को अनाज कही पर भी नहीं दिख रहा था, उसने नौकर से पूछा की अनाज कहा है नौकर ने कहा की वह तो खेत में है कल उसे घर पर ले आऊंगा, किसान में कहा की जो काम आज होना है उसे तुम कल पर क्यों छोड़ रहे हो, तभी मौसम खराब हो गया और बहुत तेज हवाएं चलने लगी, जब हवा चल रही थी, उसके साथ बारिश भी अपने जोरो पर थी, सारा अनाज खराब हो रहा था, हवा के साथ बारिश भी उसे बहा के ले जा रही थी, किसान की मेहनत पर पानी फिर गया था, उसने अपने नौकर को वह से भगा दिया था, अगर नौकर समय पर काम कर लेता तो किसान का नुक्सान नहीं होता इसलिए कहते है की “समय का महत्व” जरूर समझना चाहिए.
जीवन में समय का महत्व हिंदी मोरल कहानी कहानी :- samay ka mahatva moral stories in hindi
जब तक “समय” रहता है अगर आप अपने काम को “समय” से कर सकते है तो यह बहुत जरुरी होता है, क्योकि अगर आप “समय” से अपना काम करते नहीं है, तो यह आगे आपको मुसीबत में डाल सकता है, जीवन में “समय” से काम किया जा सकता है, अगर आप ध्यान देते है तो यह जल्दी ही पूरा हो जाता है, यह बात उस “समय” की है, जब वह आदमी सोचता था, जब वह काम शुरू करेगा तभी से वह पूरा हो सकता है, लेकिन उसका यह कहना सही नहीं था,
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
एक दिन उसके पिताजी जोकि अब बहुत बूढ़े हो गए है, वह अपने बेटे को बुलाते है उससे कहते है की तुम्हे अपना काम बहुत ईमानदारी से करना चाहिए क्योकि अगर तुम ऐसा नहीं करते तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है, वह आदमी कहता है की आपको क्या लगता है की में अपना काम सही से नहीं कर रहा हु, में हर रोज खेत पर जाता हु उसके बाद काम करता हु, आपको यह बात पता है उसके पिताजी कहते है की मुझे पता है, तुम हर रोज खेत पर जाते हो लेकिन तुम कुछ नहीं करते हो, यह बात भी में जानता हु
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
मेरे पास एक आदमी आया था वह कह रहा था आपका लड़का खेत पर जाने के बाद सो जाता है यह अच्छी बात नहीं है, अगर इसे ही तुम काम करना कहते हो तो यह सही नहीं है, तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए वह आदमी अपने पिताजी की बात सुन रहा था क्योकि वह सही कह रहे थे वह आदमी सोच रहा था में अपना “समय” ऐसे ही बर्बाद कर रहा हु, वह सही कहते है मुझे अपने काम में ईमानदारी को दिखाना चाहिए, वह आदमी अपने पिताजी से कहता है की अब से ऐसा कुछ भी नहीं होगा, में अपने काम पर ध्यान दूंगा
बुराई से दूरी अच्छी हिंदी कहानी
उसके पिताजी कहते है की मुझे सिर्फ यही छाइये की तुम अपने काम को बहुत अच्छे से करो क्योकि उससे तुम्हारे आने वाले जीवन को अच्छा बनाने में मदद करेगा वह आदमी अपने काम पर चला जाता है वह समझ गया था की अगर वह अपना काम ध्यान से करता तो कोई उसके बारे में ऐसा कुछ नहीं कहता जिससे उसके पिताजी को बहुत दुःख हुआ होगा जीवन में “समय का महत्व” बहुत अधिक है अगर हम “समय” से सब कुछ करते है तो हमारा जीवन सफल हो सकता है, अगर आपको यह सभी कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे
समय का महत्व दूसरी हिंदी कहानी : samay ka mahatva hindi kahaniya
“समय का महत्व” तुम समझ नहीं रहे हो, तुम्हे पता नहीं है की जब “समय” निकल जाता है
तो कुछ भी हासिल नहीं होता है इसलिए “समय का महत्व” समझना चाहिए,
अगर तुम ऐसा नहीं करते हो तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
but वह बात पर ध्यान नहीं दे रहा है Because उसे नहीं लगता है की
वह इन सभी का “महत्व” समझ रहा है उसे तो यही लगता है की
यह सब कुछ बेकार की बात है
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
वह जब भी कुछ करेगा सब कुछ अच्छा ही होगा but ऐसा नहीं था, जब हम समय का “महत्व” नहीं समझते है तब तक कुछ नहीं होता है, इसलिए जीवन में तुम्हे यह बात याद रखनी चाहिए, उसे भी शायद ऐसा लग रहा था की Because वह समझ गया था की जब “समय” रहते हम कुछ नहीं करते है तब तक हम उसका “महत्व” नहीं समझते है जीवन में “समय का महत्व” बहुत बड़ा होता है इसलिए जो भी करना है समय रहते हुए कर लेना चाहिए Because एक बार “समय” निकल गया तो फिर कुछ भी नहीं मिलता है
Read More Hindi Story :-
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
समय का महत्व की यह कहानी बहुत अच्छी कहानी है जो बहुत सुन्दर सीख देती है
Good story