जादू की किताब पुरानी कहानी, Purani jadu ki kahani

Author:

Purani jadu ki kahani

जादू की किताब पुरानी कहानी, Purani jadu ki kahani, जब किताब का जादू देखा तो उसके बाद कुछ भी सोचने की क्षमता हमारे पास नहीं थी हम तो यही सोच रहे थे कि यह किताब कैसे जादू कर सकती है इसके बारे में किसी को कोई भी ख्याल नहीं आ रहा था.

जादू की किताब पुरानी कहानी :- Purani jadu ki kahani

jadu ki kahani.jpg
Purani jadu ki kahani

जादू की किताब (jadu ki kahani) ने जब अपना जादू करना शुरू किया तो सभी दोस्त खड़े हुए सिर्फ देख रहे थे उन्हें तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है क्योंकि ऐसा होते हुए पहले कभी भी उन्होंने नहीं देखा था उनकी जिंदगी में तो पहली बार ऐसा हुआ था कि वह किताब का जादू देख रहे थे इस तरह का जादू शायद ही उन्होंने सपने में देखा होगा लेकिन अपनी आंखों से होता देख तो यह डराने वाली बात से कम नहीं था अब हम इस कहानी में पीछे की ओर चलते हैं कि जब ऐसा हुआ था कि सभी दोस्तों को वह किताब मिल गई थी जिससे वह बहुत कुछ सीख सकते थे और ऐसा कुछ भी जो उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं था

चालाक किसान किड्स कहानी

जंगल काफी बड़ा था :-

सभी दोस्तों को अपने गांव वापस जाना था वह एक दोस्त के गांव की ओर जा रहे थे लेकिन उन्होंने डरावने जंगल से जाने के बारे में सोचा था क्योंकि उन्हें लगता था कि जंगल के रास्ते से जाएंगे तो शायद उनके लिए यह माहौल बहुत अच्छा हो सकता है वह सभी जंगल के रास्ते से होते हुए गांव की ओर जा रहे थे जंगल काफी बड़ा था लेकिन उस पर एक ऐसा रास्ता बनाया गया था

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

जिससे होकर सभी लोग जा सकते थे उन्हें किसी चीज की परेशानी नहीं होने वाले थे मगर एक दोस्त की नजर किताब पर पड़ गई वह किताब काफी पुरानी लग रही थी उसे देख कर तो ऐसा लगता था कि बहुत साल से उस किताब को किसी ने छुआ भी नहीं था, देखने में वह  बहुत छोटी नजर आती थी लेकिन जब उन्होंने उसे देखा तो ऐसा ही लग रहा था कि यह बहुत पुरानी किताब है पुरानी किताब देखकर वह कहने लगा कि हमें पता करना चाहिए

 

पन्ने भी धीरे-धीरे खराब हो चुके हैं :-

यह किताब किसकी हो सकती है और यहां पर क्या कर रही है उनमें से एक ने किताब उठा लिया और उसे देखने लगा उसके पन्ने बहुत ज्यादा ही खराब हो गए थे उन्हें पलटने में भी बड़ी दिक्कत हो रही थी ऐसा लग रहा था कि अगर उसका इस्तेमाल किया जाए तो वह सभी पन्ने धीरे-धीरे नीचे गिर जाएंगे उन्होंने सोचा कि इस किताब को अपने पास रखने से कोई फायदा नहीं है इस के पन्ने भी धीरे-धीरे खराब हो चुके हैं

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

पढ़ने लायक भी शायद नजर नहीं आ रहा है इसे ले जाने का कोई मतलब नहीं होता

कुछ दोस्तों ने कहा कि इस किताब को देख लो और यहीं पर छोड़ दो यह हमारे काम की नहीं है

जब उस किताब को देख रहे थे उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था

लेकिन जब उन्होंने किताब को पलटते हुए आखिरी पन्ने की ओर देखा

 

यह किताब छोड़ देनी चाहिए :-

तो उस पर कुछ लिखा हुआ था उस किताब के आखिरी पन्ने का यह लिखा हुआ था कि है

जादू की किताब है और बहुत कुछ कर सकती है अगर इसका प्रयोग सही से किया जाए

तो यह आपके काम आ सकती है जादू की किताब के बारे में सुनकर सभी लोग हंसते हैं,

क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसी कोई चीज दुनिया में नहीं होती

जिससे बहुत अच्छा जादू किया जा सके और यह किताब तो काफी पुरानी लग रही है

छोटा जादूगर किड्स कहानी

मुझे नहीं लगता कि है किसी काम की होगी मुझे तो ऐसा लगता है

किसी ने हमारे साथ मजाक किया है और इस किताब के आखिरी पन्ने पर लिख दिया है

जादू की किताब है जिससे इसे कोई भी अपने साथ ले जाए और इसका प्रयोग करें ऐसा लगता है

मजाक करने के लिए हम ही लोग मिले थे हमें यह किताब छोड़ देनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए

अभी वह सभी किताब रख देते हैं और आगे जाने की कोशिश करते हैं

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

 

सभी दोस्त देखकर घबरा जाते हैं :-

कुछ देर बाद ही किताब अपने आप पलटने लगती है यह देखकर सभी रुक जाते हैं और

सोचने लगते हैं कि यह किताब अपने आप पलट क्यों रही है सभी दोस्त देखकर घबरा जाते हैं

और उन्हें डर लगने लगता है क्योंकि यह किताब ऐसा कैसे कर सकती है कि

अपने आप ही पेज पलट रही है इसका मतलब सच में इस किताब में कोई ना कोई जादू जरूर है जिसकी वजह से यहां पर है

 

अब तो कोई भी इस किताब को उठाने की हिम्मत नहीं दिखा रहा था

क्योंकि ऐसा लग रहा था कि अगर यह किताब हमने उठा ली तो पता नहीं हमारे साथ क्या होगा

यह जादू की किताब है हमें यहां से चले जाना चाहिए इससे पहले कि यह किताब अपना जादू दिखाएं

हम लोग यहां पर फंसे रह जाएं इसलिए हमें गांव की तरफ निकल जाना चाहिए और

यह बात किसी को भी नहीं बतानी चाहिए

आठ सबसे अच्छी कहानी

अपने शहर वापिस आने लगे :-

सभी लोग यह सोच कर चले गए कि यह किताब बहुत कुछ कर सकती है मगर हमें इस किताब को नहीं लेना चाहिए और वह अपने गांव पहुंच गए थे वह जादू की किताब के बारे में जानते थे लेकिन उसका सही प्रयोग नहीं पता था इसलिए वे उसे अपने साथ नहीं लाए थे उन्हें यह भी डरता है कि शायद यह बहुत कुछ कर सकती है कुछ दिन गांव में रहने के बाद वह अपने शहर वापिस आने लगे

 

लेकिन उन्होंने गांव का वह रास्ता बिल्कुल नहीं चुना था जिसमें जंगल पड़ता था क्योंकि वे जानते थे कि अगर जंगल के रास्ते से जाएंगे तो फिर से वही किताब मिलेगी और वह जादू की किताब बहुत कुछ कर सकती है यह बात भी लोग जानते थे, इसलिए वह उस रास्ते से कभी नहीं गए थे उन्होंने वह देखा था जो उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा था शायद उन्होंने सपने में तो ऐसा जरूर देखा होगा

बीरबल और नगर की कहानी

लेकिन वह हकीकत में इस चीज को देख पाए और उसे अपने साथ नहीं ला पाए इस बात की उन्हें कोई परेशानी नहीं थी क्योंकि वह किताब को देखकर डर चुके थे, purani jadu ki kahani, जादू की किताब पुरानी कहानी, अगर आपको कहानी पसंद है तो आगे शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

 

गुफा में जादू की किताब हिंदी कहानी

जादू की किताब के बारे में कितने लोग जानते है, जब यह सवाल उन लड़को के सामने आया, वह कहते है,

हमे इस बारे में कोई ज्ञान नहीं है, मतलब की कोई शायद इस बारे में नहीं जानता है,

जादू की किताब क्या कर सकती है, वह क्या सिर्फ जादू कर सकती है, या उस किताब में कुछ ऐसा है,

जो हमे नहीं पता है, यह बता सभी के मन में चल रही थी, तभी रोहन को ख्याल आता है,

 

मन में यही ख्याल आ रहा :-

उसके दादा जी के पास एक किताब थी, शायद उसमे कुछ लिखा हो सकता है,

जब उस किताब को पढ़ा गया तो उसमे कुछ भी ऐसा नहीं था, जोकि जादू की किताब के बारे में बता सकता था,

जादू मतलब बहुत कुछ हो सकता है, जादू से हम कुछ भी कर सकते है,

सभी के मन में यही ख्याल आ रहा था, तभी रोहन की नज़र अपने दादा जी की किताब के एक पन्ने पर जाती है,

उस पर कुछ लिखा था,

 

इसका मतलब इससे हमे जानकारी मिल सकती है, उसमे लिखा था,

अगर कोई जादू की किताब को हासिल कर लेता है, तो वह बहुत कुछ देख सकता है,

देखने से मतलब यह था, की वह बहुत जगह पर घूम सकता है, बहुत कुछ पा सकता है,

लेकिन यह कब सच हो सकता है, जब हमे वह जादू की किताब मिल जाये,

लेकिन यह आसान कहा है, कोई भी किताब जिसमे जादू है, वह आपको ऐसे ही मिल जाये,

 

कोई भी आबादी नहीं :-

यह हो नहीं सकता था, लेकिन उस किताब के जरिये वह लड़के उस जगह पर पहुंच गए थे,

जिस जगह पर वह जादू की किताब खोई थी, अब कोई हुई जादू की किताब कैसे मिल सकती है,

यह बता बहुत समय पहले की है, वह उस जगह को देखते है, यहां पर कुछ भी मिलना मुश्किल है,

क्योकि यह जगह कांटो और अनेक झाड़ियों से घिरी है, यहां पर कोई भी आबादी नहीं है,

उन्हें अब ऐसा लग रहा था,

 

वह सभी अपना समय खराब कर रहे थे, यहां पर कुछ भी नहीं मिलने वाला है,

तभी उनकी नज़र एक गुफा पर जाती है, यह गुफा बंद थी,

क्योकि यहां पर बहुत समय से कोई नहीं आया था, हमे उस गुफा में जाना चाहिए या नहीं,

यही बात सोच रहे थे, उन्हें लग रहा था, हम कहि गलत तो नहीं आ गए है,

वह गुफा की और जाते है, उस गुफा का पत्थर हटा देते है, उस गुफा में अंदर जाते है,

वह देखते है यहां पर कुछ भी नहीं है,

वापिस लोट जाना चाहिए :-

purani jadu ki kahani, वह जादू की किताब हमे नहीं मिलने वाली है, क्योकि हम सही दिशा में नहीं जा रहे है, वह थक जाते है, अब उन्हें वापिस लोट जाना चाहिए, क्योकि वह नहीं जानते है, यहां पर जादू की किताब है, या नहीं, बहुत सी बातें हमे लगती है, वह सच हो सकती है, मगर सभी सच होंगी जरुरी नहीं है,

Read More Hindi Kids Story :-

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी