Onion for hair in hindi
Onion for hair in hindi, क्या आप जाने है की प्याज़ हमारे लिए कितना फायदेमंद होता होता है, वासे तो प्याज़ का प्रयोग हम बहुत तरह से अपने घर में करते है लकिन कच्चा प्याज़ खाने से होते है बहुत से फायदे,
प्याज खाने के फायदे और नुकसान :- Onion for hair in hindi
कुछ लोगो को प्याज़ इसलिए पसंद नहीं होता की प्याज़ के खाने से मुह से दुर्गन्ध आती है पर प्याज़ (onion) के बहुत से फायदे होते है इसलिए प्याज़ को खाना चाहिए और दुर्गन्ध के लिए आप कोई भी माउथ (mouth) फ्रेशनर का प्रयोग कर सकते है. कुछ विशेषज्ञओ का मन्ना है की यह यौन की दुर्बलता को कम करता है और यौन शक्ति को बढ़ाता है.
आइये जानते है प्याज खाने के फायदे
1- पेट में कब्ज रहती है तो आपके ये बहुत ही फायदेमंद है इससे आप अपनी कब्ज से छुटकारा पा सकते है.
2-सर्दियों में आपके गले में अगर कफ पैदा हो जाती है
तो आप प्याज़ (onion benefits) के रस में गुड़ या शहद मिलाकर पिए
इससे आपको जरूर फायदा होगा.
3-अगर आपकी की नाक से खून बह रहा है तो
आप एक प्याज़ (onion) ले उसे काटे और सूंघ ले इससे आपका खून आना बंद हो जायेगा.
4- अगर आप रोजाना प्याज़ (onion) खाते है तो आप डयबिटीज को कंट्रोल में रख सकते है,
इसे आप रोज सलाद के रूप में प्रयोग कर सकते है.
5-अगर आप प्याज़ (onion) को रोज खाते है
तो आप दिल से जोड़ी बीमारी को दूर कर सकते है, और
यह ब्लड प्रेशर को भी कम करने में सहायक होता है.
6-अगर आपके शरीर में खून की कमी हो गयी है
तो आप प्याज़ का इस्तमाल करके इस बीमारी से छुटकारा पा सकते है.
अब जानते है की हरे प्याज़ प्याज खाने के फायदे
1-हरे प्याज़ में एंटी-बैक्टीरिया गुण होते है और यह हमारी पाचन सकती को भी सुधरता है और मजबूत भी करता है.
2-हरे प्याज़ के खाने से आँखों की रौशनी बढ़ती है और चेहरे की झुर्रिया भी कम हो जाती है.
प्याज़ हमारे लिए औषधियों के रूप में कैसे काम आता है.
1-अगर मासिक धर्म में अनियमितता आ जाती है और तभी दर्द भी ज्यादा होता है तो आप प्याज़ के रस में एक चम्चः शहदः मिलाकर खाये, इससे काफी राहत महसूस होगी.
2-अगर आप गर्मियों में रोज प्याज़ खाते है तो आप गर्मी में होने वाली लू से बच सकते है और अगर आप प्याज़ के रस में सरसो का तैल मिलाकर गठिया में लगते है तो दर्द काफी कम हो जायेगा.
प्याज और गुड़ खाने के फायदे :-
3-अगर आप पथरी से परेशान है तो आप रोज खली पेट प्याज़ (onion) के रस में चीनी मिलाकर लेने से मूत्र के रस्ते पथरी बाहर निकल जाएगी.
प्याज का रस के फायदे :-
4-घाव को भरने में काफी असर दार होता है, इसमे प्याज़ का रस और नीम का रस मिलाकर घाव पर लगाए घाव जल्दी भर जायेगा.
प्याज के फायदे बालों के लिए :-
5-बालों का गिरना कम करे, इसके लिए आपको प्याज़ के रस में दही, तुलसी का रस और
नीबू का रस मिला कर बालों में लगाए, बालों का गिरना बंद हो जायेगा.
साथ ही बालों को काले करने में भी बहुत उपयोगी होता है,
इसके लिए आप प्याज़ का रस का लेप बालों में लगाए,
बाल काले होने के साथ साथ गिरना भी बंद हो जायेगा.
6-अगर कसी रोगी बेहोश हो जाता है तो प्याज़ को तोड़कर उसे सुघायें, तुरन्त होश आ जायेगा.
7-अगर पेशाब होना बंद हो जाए तो, प्याज़ का रस और गेहू में मिलाकर हलवे तैयार कर ले और इस लेप को पेट पर लगा ले , पेशाब आना शुरू हो जायेगा.
प्याज़ का रस लागए :-
8-अगर एड़ी फट जाए तो प्याज़ का रस लागए और कान दर्द, सर दर्द और साँप के काटने पर भी प्याज़ का प्रयोग करते है.
9- दांत दर्द और मसूड़ो में सूजन आदि को कम करने के लिए आपको प्याज़ के रस में नमक मिलाकर लागए जल्दी आराम होगा.
10-मधुमखी के काटने पर उसकी सूजन कम करने और दर्द को मिटाने के लिए आपको उस जगह पर इसका रस लगाना है जहाँ पर मधुमखी ने काटा है तो जल्दी फायदा होगा.
प्याज़ के बीजो का सिरका :-
11-अगर कही पर शरीर में दाद-खास खुजली होती है तो आप प्याज़ के बीजो को सिरका में मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाए तुरन्त आराम होगा.
12-वीर्य व्रद्धि को बढ़ाने में भी सहायक होता है, इसके लिए आप सफेद प्याज़ (white onion) का रस, शहद और अदरक का रस में घी को मिलाकर 25 दिनों तक इस्तमाल करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. प्याज़ के रस में अगर गुड़ मिलाकर खाने से भी वीर्य व्रद्धि होती है.
13- pyaj ke fayde, onion for hair in hindi, शरीर की कमजोरी दूर करने में भी सहायक होता है ये प्याज़ इसके लिए आपको आधा किलो प्याज़ ले और एक पाँव उड़द की दाल को साथ मिलाकर पीस ले फिर इस मिश्रण को सुख ले और फिर आधा किलो का प्याज़ (onion) का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर और रोज दूध (milk) के साथ डालकर पी ले. कुछ ही दिनों में शरीर की कमजोरी दूर हो जाती है.
प्याज खाने के अन्य नुकसान :-
आपने देखा की प्याज के फायदे बहुत है अगर आप अच्छे से प्रयोग करते है
तो अनेक फायदे देखने को मिलते है लेकिन जिस जगह पर फायदे होते है
उनके कुछ नुक्सान भी हो सकते है आईये जानते है इसके कुछ नुक्सान के बारे में.
अगर आप इसका बहुत अधिक प्रयोग करते है तो इससे हमारे पेट में दर्द और दस्त जैसी समस्या हो सकती है, अगर आपको लगता है की प्याज से कोई अलेर्जी है तो आप इसका प्रयोग न करे क्योकि अगर त्वचा पर प्याज का प्रयोग होता है तो इससे अलेर्जी भी हो सकती है
अगर आपको अपच की समस्या है तो आप प्याज का प्रयोग न करे, अगर आप अधिक मात्रा में प्याज का प्रयोग करते है तो इससे मुँह के अंदर प्याज की महका बन सकती है