One Lion kids story in hindi | kids story in hindi
शेर की मदद किड्स कहानी : (Lion kids story in hindi) बहुत समय पहले की बात है एक शेर अपने छोटे बच्चे के साथ जंगल से बहार आ गया था क्योकि उसे काफी चोट आयी थी शेर का बच्चा भी साथ था, वह अपने पिताजी से कह रहा था की आपको बहुत चोट आयी है आप आगे नहीं चल सकते है इसलिए मुझे मदद लानी होगी,
शेर की मदद किड्स कहानी :- Lion kids story in hindi
शेर ने कहा की यह जंगल नहीं है यहां पर हमारी मदद कोई नहीं करेगा, शेर इस बात को जानता था Because यह इलाका इंसान का है जो हमारी मदद नहीं कर सकता है बल्कि हमे देखते ही भागने लगता है वह शेर आगे नहीं चल पा रहा था, But शेर का बच्चा ऐसा नहीं मानता था, उसे तो अपने पिताजी की मदद करनी थी इसलिए वह उनकी मदद के लिए वही पर जाता है
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
शेर का बच्चा :-
कुछ दुरी पर एक आदमी अपने खेत में काम कर रहा था, शेर का बच्चा उसके पास जाता है वह आदमी उस शेर के बच्चे को देखता है और उसे कुछ खाने को देता है अब शेर का बच्चा समझ गया था की वह आदमी बहुत अच्छा है वह उसके पिताजी को ठीक कर सकता है वह शेर का बच्चा उसे खींचता है और शेर के पास ले जाता है. वह आदमी उस शेर के पास जाता है और देखता है की शेर को काफी चोट आयी है
वह आदमी उस शेर का इलाज करता है जिससे वह ठीक हो जाए इस इलाज में काफी समय लग जाता है वह उन्हें अपने घर में ही रखता है शेर देखता है की वह आदमी उनकी सेवा कर रहा है और उन्हें अपने साथ में रख रहा है, यह बहुत ही अच्छा आदमी है मेरी राय सभी आदमी के लिए बदल गयी है शेर समझ गया है की सभी आदमी बहुत अच्छे होते है But वह सभी हमसे डरते है इसलिए कोई मदद नहीं करता है
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
मदद की जरूरत है :-
वह आदमी उनकी सेवा बहुत अच्छे से करता है और वह जानता है की शेर बहुत खतरनाक होता है But वह इसलिए मदद करता है Because उसे मदद की जरूरत है कुछ दिन बाद वह शेर ठीक होने लगता है अब वह आदमी देखता है की शेर ठीक हो रहा है उसका बच्चा भी बहुत खुश हो जाता है Because उसके पिताजी ठीक हो रहे थे कुछ दिन बाद उस आदमी के घर कुछ किसान आते है
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
वह कहते है की तुम्हे अपने घर में किसी शेर को नहीं रखना चाहिए यह नुक्सान पहुंचा सकते है यह बात सुनकर शेर उनकी और बढ़ता है, वह सभी डर जताए है और वहा से चले जाते है But वह आदमी शेर की और देखता है और कहता है की तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए वह डर गए थे शेर इस बात को जानता था But वह उस आदमी के बारे में कुछ नहीं सुन सकता था
जब सुबह होती है :-
इसलिए उसने ऐसा किया था रात हो गयी थी वह आदमी सो गया था अब शेर ठीक हो गया था But वह जनता था की अब उसे यहां से जाना ही होगा वह शेर चला जाता है जब सुबह होती है वह आदमी देखता है और कहता है की यह दोनों कहा चले गए है, कुछ देर बाद ही वह समझ जाता है की वह दोनों अब यहां से चले गए है, But आदमी इस बता से खुश नहीं था Because वह गर में अकेला ही रहता था
उनके आने से वह बहुत खुश था but वह यह बात भी जनता था की एक दिन उन्हें जाना ही था इसलिए वह इस बात को याद रखता है की वह शेर बहुत अच्छा था हमे भी उस आदमी की तरह ही सबकी मदद करनी चाहिए, शेर की मदद किड्स कहानी, Lion kids hindi story, kids story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
लोमड़ी ने की मदद किड्स कहानी
लोमड़ी अब बहुत बूढी हो चुकी थी, वह अब किसी के भी बारे में नहीं सोचती थी But उसे नहीं पता था की एक दिन उसे शेर की मदद करनी होगी, वह बहुत बूढी हो गयी थी But वह अब समझ गयी थी की जीवन में कभी किसी को परेशान करना अच्छा नहीं होता है But अब उसका जीवन तो बीत ही गया था अब वह सभी को अपने जीवन की कुछ बाते बतायी करती थी जिससे दूसरे लोगो को कुछ सीख मिल सके, इस तरह लोमड़ी का जीवन बीत रहा था
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
एक दिन बूढी लोमड़ी जंगल में जा रही थी तभी उसे कुछ आवाज आती है यह आवाज किसकी है यह देखने के लिए वह आगे बढ़ती है But उसकी नज़र एक शेर पर जाती है यह शेर यह पर क्या कर रहा है, शेर के सामने बहुत बड़ा हाथी था जिसके कारण शेर कही भी नहीं जा सकता था जबकि आज शेर का बचना बहुत मुश्किल हो रहा था आज वह हाथी से नहीं बच पायेगा शायद शेर भी इस बात को समझ गया था, वह शेर बहुत कोशिश कर रहा था, But कोई फायदा नहीं था,
हाथी ने पीछे देखा :-
जैसे ही हाथी शेर की और बढ़ने लगा तो शेर के पीछे बहुत बड़ी खायी थी, अब शेर का बचना बहुत मुश्किल था तभी लोमड़ी ने सोचा की मुझे शेर कीमदद करनी चाहिए लोमड़ी ने हाथी को पीछे से बुलाया था जैसे ही हाथी ने पीछे देखा तो शेर पीछे से निकल गया था अब शेर बच गया था हाथी भी कुछ नहीं कर पाया था लोमड़ी के साथ शेर चला दिया था
लोमड़ी ने कहा की यह सब कैसे हुआ था शेर ने बताया की यह सब कुछ अचानक ही हो गया था जिसके बाद हाथी ने मुझे वहा पर बुलाया था, लोमड़ी ने कहा की हमे मिलकर ही रहना चाहिए अगर हम ऐसे ही लड़ते रहे तो जीवन में कुछ भी नहीं रहेगा यह बात मुझे बहुत समय बाद समझ आ गयी थी But अब कुछ नहीं हो सकता था अगर हम अपने जीवन में बदलाव लाते है तो इससे हम बहुत कुछ बदल सकते है.
कहानी का मोरल :-
But यह लड़ाई तो हमे कही नहीं ले जा सकती है बल्कि परेशानी में ही डालती रहती है शेर लोमड़ी की बात समझ गया था हम भी अगर अपने जीवन में अच्छा करते है तो हमे भी अच्छा ही मिलता है लोमड़ी ने की मदद किड्स कहानी, (Fox kids story in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Kids Story :-
कभी न सुनने वाले बच्चे की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी