New stories in hindi, गरीब परिवार की हिंदी कहानी

Author:

New stories in hindi

New stories in hindi, यह गरीबी बढ़ती जा रही है, ऐसा लगता है, समय तो बदल रहा है मगर हमारा समय नहीं बदल रहा है, हमारे समय का प्रभाव हमारे ऊपर बहुत अधिक पड़ रहा है, जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा है हमारी गरीबवी कम नहीं बल्कि बढ़ती जा रही है, यह सब कब तक चलेगा, कब तक हम इन सभी मुसीबत में पड़े रहेंगे आखिर कब सब कुछ बदलेगा, मेहनत करता हु मगर कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है, अब तो ऐसा लगता है, समय मेरे लिए कभी अच्छा नहीं होगा,

गरीब परिवार की हिंदी कहानी :- New stories in hindi

New stories in hindi
New stories in hindi

आज मंदिर में जाता हु भगवान से भी बात करनी है, कब तक हमारी परेशानी ऐसे ही बढ़ती रहेगी, कब तक हमारी परीक्षा चलती रहेगी, यह सब कब हमारे जीवन से दूर होगा, आज ही इन सभी बातो को बता दूंगा, कभी तो हम पर दया आएगी, या फिर हमारे नसीब में सुख के दो पल भी नहीं है, जीवन में दुःख कम नहीं हो रहे है, यह तो बढ़ते ही जा रहे है,हमे ख़ुशी कब मिलेगी, कुछ भी तो समझ नहीं आता है, वह आदमी अपने आप से यह बात कहता हुआ आगे बढ़ जाता है, शायद उसके जीवन की समस्या कम नहीं होगी,

मेरी नयी हिंदी कहानी

वह एक छोटे से मकान में रहता है, उसका परिवार है, वह बहुत गरीबी में अपना जीवन बिता रहे है, वह मजदूरी करता है सोचता है की इससे सब ठीक हो जायेगा लेकिन यह तो सिर्फ गुजारा ही कर रही है, कुछ भी अच्छा होता हुआ नज़र नहीं आता है, वह और क्या कर सकता है, हर दिन के बारे में सोचता है लेकिन सोचते हुए ही पूरा दिन ही निकल जाता है वह बहुत कुछ करना चाहता है, मगर क्या कर सकता है, अपने परिवार को सिर्फ खाना ही दे सकता है, इससे अधिक कुछ नहीं कर सकता है,

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

रात को जब वह घर पहुंचा तो वही दिन की बातें दिमाग में घूम रही थी, खाना उसके सामने रखा हुआ था मगर उसे ध्यान ही नहीं था, उसे खाना भी खाना है तभी पत्नी कहती है, की सोचने से कुछ नहीं होगा, यह जीवन है, यह तो चलता ही रहेगा अगर हमारे नसीब में कुछ नहीं है, तो वह मिलने वाला भी नहीं है, वह आदमी सोचता जरूर है मगर वह भी इस बात को जानता है, कुछ नहीं होगा, वह सोचता है, की शायद कोई रास्ता निकल जाए, मगर कोई फायदा नहीं है, वह खाना खा कर सो जाता है,

आने वाला कल की कहानी

जब सुबह होती है, फिर से एक और नया दिन आता है, मगर कोई भी फायदा नहीं है, यह दिन भी उसके लिए हर दिन के बारे बराबर ही है, हर रोज सोचकर निकलता है की आज अच्छा होगा मगर कुछ नहीं होता है, लेकिन आज उस आदमी को पता चल जाएगा की क्या अच्छा हो सकता है, उसकी पत्नी कुछ दिन के लिए घर जा रही थी, क्योकि उसे कुछ काम था, वह आदमी भी अपने काम पर चला जाता है, जब वह रात के समय घर आता है, तो घर में कुछ नहीं था,

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

घर खुला हुआ था, यह क्या हो गया है, जबकि घर में जाने से पहले ताला लगा हुआ था, यह ताला भी टूटा हुआ है, अंदर कुछ भी नहीं बचा था, सब कुछ चोरी हो गया था, आज उसे समझ आ गया था उसकी किस्मत अच्छी तो कभी नहीं होगी, बल्कि और अधिक खराब जरूर हो गयी है, वह आज बहुत परेशान लग रहा था, जो भी उसके पास था, वह भी चला गया है, आज उसे यकीन हो गया था, अब कुछ ठीक नहीं होगा, सब कुछ खत्म होता नज़र आ रहा था, आज उसे पूरा यकीन हो गया था, उसकी किस्मत बदलने वाली नहीं है,

पुराने दोस्त की कहानी

सुबह हो गयी थी, आज उसका मन काम पर जाने का नहीं था, उसका पड़ोसी आता है, वह कहता है की आज तुम काम पर नहीं गए हो, वह आदमी कहता है की कल रात में मेरे आने से पहले सारा सामान चोरी हो गया था, हमारे घर में कुछ नहीं बचा है, वह चोर सब कुछ ले गए है, उसके पड़ोसी को भी इस बात की खबर नहीं थी, वह भी नहीं जानता था, की यह सब कुछ कैसे हुआ है, वह आदमी कहता है की मेरी किस्मत बहुत खराब है, उसका पड़ोसी कहता है की तुम्हे परेशान होने की जरूरत नहीं है,

जीवन में बदलाव लाये कहानी

कुछ समय बाद ही एक साधु आता है, वह कहता है की मुझे कुछ खाने को मिल सकता है, वह आदमी कहता है की आप भी यहां पर आये है आप देख नहीं सकते है की मेरा सब कुछ चला गया है, मेरे पास खुद के लिए भी कुछ नहीं है, आप भी आये है, आपको कहा ऐसे मिल सकता है, वह आदमी कहता है की पहले मुझे आप बताये की भगवान ऐसा क्यो करता है, हमारे दुःख कम नहीं होते है बल्कि और अधिक बढ़ जाते है, साधु जी कहते है की वह सभी की परीक्षा लेते है,

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

वह आदमी कहता है की यह ठीक है की वह परीक्षा लेते है लेकिन यह कब तक चलेगी जब हम उस परीक्षा मे फ़ैल हो जायेंगे, उसके बाद हमे कुछ भी नहीं मिलने वाला होगा, क्योकि हम फ़ैल हो गए है साधु जी कहते है की ऐसा नहीं है, जो सच्चे मन से उसे मानते है वह कभी भी फ़ैल नहीं होते है, तुम्हे इंतज़ार करना होगा जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता है, उसके बाद साधु जी चले जाते है, क्योकि वह आदमी अभी दुखी था,

पौराणिक हिंदी कथा

यह कहानी हमे समझाती है, की हमे अपने कर्म अच्छे रखने चाहिए हमे कब फल मिलेगी इसकी चिंता न करे, आपके कर्म अच्छे होंगे तो फल जरूर मिलेगा, इसलिए कर्म करते जाये, फल के बारे में न सोचे थोड़ा समय ऐसा जरूर आता है की आपको लगता है की सब कुछ अलग चल रहा है, कुछ भी ठीक नहीं है, मगर इस बारे में न सोचे सब अच्छा होगा, अगर आपको यह New stories in hindi पसंद आयी है, आप शेयर जरूर करे,    

Read More Stories in Hindi :-

एक गांव का पेड़ कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी