New hindi stories for kids | New kids story hindi
कभी न सुनने वाले बच्चे की कहानी : (New hindi stories for kids), अभी वह लड़का बाहर से खेल कर आ रहा था, वह कभी भी किसी की बात नहीं सुनता था माता के बहुत समझाने पर भी उसे कुछ भी समझ नहीं आता था, उसे तो यही लगता था की जो भी वह कर रहा है
कभी न सुनने वाला बच्चे की कहानी :- New hindi stories for kids
सही कर रहा है उसे किसी की बात सुनने में कोई भी रूचि नहीं थी (kids story hindi) अपने मन की करने वाला था कितना भी कहो कुछ भी नहीं सुनता था उसकी माता बहुत परेशान हो गयी थी मगर क्या करे जब कोई सुनने को तैयार नहीं था, एक दिन उसके माता पिता किसी काम से बाहर जाने वाले थे उन्होंने अपने लड़के को बुलाया और कहा की हम लोग रात तक घर आ जायँगे
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता :-
इसलिए तुम्हे घर का ख्याल रखना है और तुम्हे भी ध्यान से रहना है हमारे घर में कोई भी बाहर का आदमी नहीं आना चाहिए जिसे तुम जानते भी नहीं हो, वह दोनों यह बात कहकर चले गए थे लड़के को इस बात से कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता था कुछ देर तक वह घर पर ही था मगर थोड़ी देर बाद ही उसका एक दोस्त उससे मिलने आया था वह कहने लगा की हमे खेलना चाहिए
लड़के ने कहा की ठीक है में घर पर अकेला हु इसलिए मुझे खेलना चाहिए वह उस लड़के के साथ घर से बाहर खेलने चला गया था मगर उसने अपना दरवाज अच्छे से बंद नहीं किया था वह हवा से खुल गया था लड़का अपने दोस्त के साथ खेल रहा था उसे खेलते हुए काफी समय हो गया था उसे यह भी ध्यान नहीं था की उसका घर खुला पड़ा था उसके घर में कोई भी आ सकता था शाम हो गयी थी.
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
घर का सामान :-
वह अभी तक घर पर नहीं आया था जब वह घर आ रहा था उससे पहले ही चोर घर में आ चुके थे वह घर का सामान ले रहे थे जिससे उभे फायदा हो सके वह लड़का घर आ गया था मगर तब तक घर में से सारा सामान चोरी हो चुका था, वह घर में देख रहा था कुछ भी बचा नहीं था वह अपनी गलती पर पछता रहा था, मगर अब कुछ भी नहीं हो सकता था कुछ देर बाद ही घर में माता पिता भी आ गए थे.
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
मगर घर खाली क्यों था यहां पर क्या हुआ था कुछ भी तो समझ नहीं आ रहा था तभी वह लड़का अपने माता और पिता को बता रहा था, की क्या हुआ था वह घर से बाहर खेलने गया था और शाम को जब वापिस आया तो यहां पर कुछ भी नहीं था अब सबकी समझ आ गया था की यहां पर क्या हुआ था, उसके पिताजी ने लड़के को पास में बुलाया था और कहा था की यह सब कुछ तुम्हारे न सुनने की वजह से हुआ है
जीवन में परेशानी :-
अगर तुम बात को सुनते तो ऐसा कभी भी नहीं होता तुम्हारी एक आदत ने घर में अब कुछ भी नहीं बचाया था लड़के की समझ में आ गया था की उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, इसलिए बच्चो जीवन में ऐसा कभी भी कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे अपने आपको तकलीफ में डाल दो, इससे आपके जीवन में परेशानी बढ़ती जायँगी यह बात उस लड़के की समझ में आ गयी थी,
बच्चों की दूसरी कहानी
कुछ बच्चे हर रोज घूमने जाया करते थे उससे पहले सभी बच्चे एक साथ अपने दोस्तों को बुलाते थे उसके बड़ा ही सभी साथ में जाते थे एक दिन उनके साथ कुछ ऐसा अहो गया था जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था घूमते हुए उन्हें एक पेड़ नज़र आया था वह पेड़ पहले नहीं था अचानक ही पेड़ किस जगह से आ गया था वह देखने में भी कुछ अलग था वह उसके पास जाते है उस पेड़ पर कुछ फल लगे हुए थे यह फल कैसे उन्हें नहीं पता था
वह सभी उन फलो को देख रहे थे उन्हें फल देखने में बहुत अच्छे लगे रहे थे सभी बच्चे बहुत खुश थे जैसे ही एक बच्चे ने फल खाया तो वह अचानक ही छोटा हो गया था यह देखकर सभी बच्चे हसने लगे थे उन्हें यह पता नहीं था की यह फल ऐसा अकेसे कर सकते है सभी ने वह फल खाये और सभी बच्चे छोटे हो गए थे वह छोटे होकर खेल रहे थे उस पेड़ की वजह से आज बहुत कुछ बदला गया था उन्हें इतनी अधिक ख़ुशी पहले कभी भी नहीं हुई थी
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
अब बड़े कैसे हो पायंगे :-
जब वह खेलकर थक गए थे, तभी उन्हें यह भी याद आता है की वह अब बड़े कैसे हो पायंगे क्योकि वह अब घर जाना चाहते थे मगर उन्हें कोई भी रास्ता नज़र नहीं आ रहा था वह सभी परेशान हो रहे थे क्योकि वह अब बड़ा होना चाहते थे मगर उनके सामने तो समय आकर खड़ी हो गयी थी वह उस पेड़ के फल नहीं खाते तो बहुत अच्छा होता मगर अब क्या करे उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था,
सभी बच्चे अब दुखी लग रहे थे उन्हें कोई भी ख्याल नहीं आ रहा था कुछ देर बाद ही पेड़ से फूल नीचे गिर रहे थे उन्हें देखकर वह सभी बच्चे खुश थे मगर एक तरफ वह दुखी भी थे वह फूल नीचे गिर रहे थे उनमे से एक बच्चा फूल देखता है और उन्हें उठा लेता है जैसे वह फूल को लेता है वह बड़ा हो जाता है वह सभी देखते है की फूल की वजह से वह बड़ा हो गया है वह सभी ऐसा ही करते है और बड़े हो जाते है वह पेड़ भी अचानक से गायब हो जाता है यह देखकर सभी डर जाते है
कहानी का मोरल :-
वह सभी बच्चे घर की और जाते है उसके बाद उनके मन में यही बात आती है की जीवन में ऐसा कभी नहीं करंगे वह बिना सोचे समझे कोई फल नहीं खाएंगे जब तक उनके बारे में उन्हें पता नहीं चल जाता है यही बात सभी बच्चों को समझनी चाहिए की वह बिना सोचे कोई भी काम नहीं करना चाहिए, बच्चों की हिंदी कहानी (hindi stories for kids), (kids story hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और हमे भी बताये.
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी