New dadi maa ki kahani

Author:

New dadi maa ki kahani

दादी माँ की कहानी, New dadi maa ki kahani, सभी बच्चे दादी से कहानी सुनने के लिए जिद करते हैं दादी कहती है कि ठीक है मैं तुम्हें एक नई कहानी सुनाऊंगी जो तुमने आज तक कभी नहीं सुनी यह सुनकर सभी बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं.

दादी माँ की कहानी :- New dadi maa ki kahani 

dadi maa ki kahani.jpg
New dadi maa ki kahani 

New dadi maa ki kahani, दादी इस बात को जानती है कि जब तक वह कहानी नहीं सुनाएंगे तब तक बच्चे यहां से नहीं जाएंगे, दादी का भी मन कहानी सुनाने का बहुत करता है इसलिए वह शाम को सभी बच्चों को वहां पर बुलाती है और कहती है कि जो भी कहानी सुनना चाहता है वह शाम को मेरे पास आकर सुन सकता है सभी बच्चे आ जाते हैं और कहते हैं कि दादी अब हमें कहानी सुनाइए वह कहानी जो आप कह रही थी कि बहुत ही नई कहानी है जो हमने कभी नहीं सुनी वही कहानी सुनना चाहते हैं दादी ने कहा कि तुम्हें पुरानी कहानी पसंद नहीं है

बीरबल और नगर की कहानी

सभी बच्चों ने कहा कि हमें सभी पुरानी कहानियां भी बहुत पसंद है but जब नई नई कहानियां हमें सुनाती हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है दादी कहती है कि ठीक है मैं तुम्हें कहानी सुनाने जा रही हूं एक छोटा सा गांव था उस गांव में सभी लोग मिलकर रहते थे कोई भी किसी से झगड़ा नहीं करता था सभी लोगों को साथ में रहना बहुत अच्छा लगता था एक छोटे से गांव में सभी लोग एक साथ रहते थे इसलिए सभी लोग एक दूसरे को पहचानते थे

आठ सबसे अच्छी कहानी

तभी एक गांव वाला भागता हुआ आया और कहने लगा कि हमारे गांव में कुछ भेड़िए आ रहे हैं मैं उनसे बचकर बहुत ही मुश्किल से यहां पर आया हूं तुम सभी अपने अपने घर में छिप जाओ कोई भी बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं होने पाए अगर ऐसा हुआ तो भेड़िए उस पर हमला कर देंगे सभी लोग भेड़िए की बात सुनकर बहुत ज्यादा डर गए थे उन्हें लग रहा था कि भेड़िया पता नहीं कितनी संख्या में यहां पर आ रहे हैं उस आदमी ने बताया कि भेड़िए बहुत सारे हैं अगर उन्होंने एक बार हमला करना शुरू कर दिया तो बचना बहुत मुश्किल हो जाएगा

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

यह बात सुनकर तो सभी लोग बहुत ज्यादा घबरा गए थे और उसके बाद सभी लोग अपने घरों में जाकर उन्होंने दरवाजे बंद कर दिए थे रात हो चुकी थी सभी लोग घर के अंदर थे और भेड़िए बाहर घूम रहे थे वह शिकार की तलाश में थे अगर उन्हें कोई मिल जाता है तो उस पर वह हमला कर सकते थे सभी बच्चों ने दादी से सवाल किया कि वह भेड़िए घर के अंदर भी चले गए थे दादी ने कहा कि ऐसा नहीं है वह दरवाजा तोड़ नहीं सकते थे इसलिए बाहर ही घूम रहे थे बच्चों ने पूछा तो फिर कोई भी आदमी बाहर नहीं निकल रहा होगा Because भेड़िए बाहर घूम रहे थे दादी ने कहा कि तुम ठीक कह रहे हो भेड़िए बाहर घूम रहे थे उसके बाद सभी बच्चे फिर से कहानी सुनने लगते हैं

दो शेर की नयी कहानी

दादी कहती है कि उनमें सभी लोग यही बात कर रहे थे कि भेड़िए हमारे गांव में पहुंच गए हैं और वह रात भर यहां घूमते रहेंगे और दिन भर भी वह यहीं पर रहेंगे अब क्या होगा उसी गांव में एक रामू नाम का आदमी रहता था उसके पास एक छोटा शेर था वह शेर को बहुत पसंद करता था इसलिए अपने साथ रखा था but वह उस जगह पर अभी आया नहीं था वह अपने शेर को लेकर कहीं गया हुआ था सभी लोग यह बात सोच रहे थे कि रामू यहां नहीं अगर रामू होता तो सभी को भगा सकता था

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Because उसके पास शेर है और शेर से डर कर सभी भेड़िए भाग जाते सभी लोग घर के अंदर ही थे कोई भी बाहर नहीं निकल रहा था सुबह हो चुकी थी और भेड़िए भी घूम रहे थे उन्हें लग रहा था जब भी कोई बाहर आएगा हम उस पर हमला करके उसे अपने साथ ले जायेंगे दोपहर हो चुकी थी रामू अभी तक नहीं आया था सभी लोग अपने घर में परेशान हो चुके थे क्योंकि बाहर भेड़िए घूम रहे थे और वह बाहर नहीं निकल सकते थे तभी रामू की आवाज आएगी राम की आवाज सुनकर वह सभी लोग खुश हो गए थे

सब-कुछ संभव है कहानी

Because रामू आ चुका था रामू के साथ शेर आ रहा था

जैसे ही शेर ने दहाड़ना शुरू किया सारे भेड़िए भाग गए और सभी लोग बाहर निकल गए

उसके बाद रामू से कहने लगे कि अगर तुम समय पर ना आते

तो हम यहीं पर ही पूरा दिन अंदर ही बंद रहते

तुम्हारे आने की वजह से भेड़िए भाग चुके थे Because तुम्हारे पास शेर था

रामू ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भेड़िए कहां से आए थे

मैं तो शेर को लेकर आ रहा था

शेर ने दहाड़ना शुरू किया और भेड़िया वहां से भागे.

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

भेड़िये अब समझ गए थे की यहां पर शेर है अब वह यहां पर नहीं आएंगे जब की उनका मानना था की वह अपना शिकार कर सकते है but अब ऐसा नहीं था शेर की वजह से सब भाग गए थे गांव वाले बहुत खुश थे पहले वह रामू के शेर से डरते थे but अब उसके शेर ने सभी को भगा दिया था अब शेर ही उनका रखवाला बन गया था यह kahani बच्चो को बहुत पसंद आयी थी वह सभी बहुत खुश थे वह हर रोज ऐसी ही कहानी सुनना चाहते थे दादी उन्हें हमेशा कहानी सुनाती थी

राजकुमारी और तितली की कहानी

दादी ने अपनी कहानी बच्चों को सुना दी थी बच्चे कहानी सुनकर बहुत खुश हो गए थे Because उन्हें लग रहा था कि आज दादी ने उन्हें नई कहानी सुनाइए उसके बाद दादी ने कहा कि तुम्हें कहानी पसंद आई है सभी बच्चों ने कहा कि हमें कहानी बहुत अच्छी लगी शेर की वजह से भेड़िए भाग चुके थे और सभी लोग बच गए थे, New dadi maa ki kahani, new dadi maa ki kahaniyan, Story for kids in hindi, नयी दादी माँ की कहानी, अगर आपके कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताएं.

 

दादी माँ की दूसरी कहानी :- New dadi maa ki kahani

New dadi maa ki kahani 2019
New dadi maa ki kahani

dadi maa बच्चो को दूसरी कहानी सुनती है, इस कहानी में दादी माँ कहती है, की वह शेर यही सोचा करता था की वह बहुत ताकतवर है कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, इसलिए वह शेर सभी जानवर पर अपना राज चलाता था, सभी जानवर उस शेर से परेशान थे, dadi maa कहती है की इसी वजह से जानवर उस शेर को पसंद नहीं करते थे, भले ही वह राजा था, but वह सभी को परेशान कर रहा था, 

परियों की नयी कहानी

एक दिन कुछ जानवर आते है. वह शेर को यहां से दूर जाने के लिए योजना बनाते है, जिससे वह शेर यहां से चला जाए, dadi maa कहती है की सभी जानवर मिलकर उस योजना पर काम करते है उन्हें एक बहुत बड़ा शिकारी का जाल मिलता है, जिसमे उस शेर को पकड़ा जा सकता है, मगर शेर यहां तक कैसे आएगा यह बात भी सोचनी है, सभी ने मिलकर योजना बना ली थी जिससे शेर उस जाल में आ सकता था, शेर देखता है की एक शिकार उस जला पर बैठा है शेर को यही लगता है की यह मेरा शिकार है, वह उस पर हमला करता है

जादुई जूते की कहानी

New dadi maa ki kahani, Story for kids in hindi, वह शिकार भाग जाता है जैसे ही शेर भागना चाहता है वह उस जाल में फंस जाता है, वह निकल नहीं पाता है, कुछ देर बाद सभी जानवर आते है और कहते है की इसमें हमे बहुत परेशान कर रखा था शेर देखता है की यह काम सभी जानवर ने मिलकर किया है उन्होंने मुझे यहां पर फंसा दिया है, इस तरह dadi maa कहती है की अपनी सूझ्भूझ से सभी जानवर उस शेर से बच गए थे अगर हम भी मिलकर काम करे तो बहुत कुछ कर सकते है अगर आपको यह New dadi maa ki kahani, new dadi maa ki kahaniyan, पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी