motivational story in hindi
एक अनसुनी कहानी, motivational story in hindi, यह कहानी हमे यही कहती है की हमे किसी को भी अकेले नहीं छोड़ना चाहिए, क्योकि अगर उसे किसी भी चीज की जरूरत होती है तो हम वह उसके लिए कर सकते है,
एक अनसुनी कहानी : motivational story in hindi
बहुत समय पहले की बात है, वह वक़्त आज जैसा नहीं था, बहुत ही कम सुविधा हुआ करती थी, मगर जीवन बहुत ही साधा था, सभी लोग आपस में मिलकर रहते थे, एक गांव जिसकी हम बात करने जा रहे है, उसी गांव में एक आदमी जो बहुत ही अच्छे थे, वह सभी को यह शिक्षा देते थे की जीवन में अगर सभी साथ में रहते है तभी वह जीवन बहुत अच्छा होता है, क्योकि हमारा जीवन तभी सफल होता है जब हम सभी का समय पर साथ देते है,
एक दिन एक परिवार बहुत परेशानी में था वह परिवार आज बहुत मुश्किल में था क्योकि उनकी फसल आज अच्छी नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से वह लोग परेशान थे मगर वह किसी के भी पास नहीं आ रहे थे भले ही उन्हें बहुत चिंता थी, उनकी परेशानी बढ़ती जा रही थी मगर वह किसी को भी नहीं बता रहे थे, वह गांव का बहुत अच्छा आदमी यह जान गया था की वह बहुत परेशान है मगर वह किसी को भी नहीं बता रहे है तो इसका मतलब यह नहीं है की कोई उनकी तरफ ध्यान ही नहीं देगा,
अगर हम नहीं सोचते है तो यह अच्छी बात नहीं है हमे सोचना चाहिए, वह यही सोचकर उनके पास जाते है, वह घर के नादर नहीं जा पाते है उन्हें कुछ सुनाई देता है, वह बात क्या है यही समझने के लिए वह रुक जाते है, अंदर से आवाज आती है की हमारी परेशानी बढ़ती जा रही है मगर हम कुछ भी नहीं कर पा रहे है हमे कुछ तो करना ही होगा, वह आदमी कहता है की इस बार हमारी फैसला घराब हो गयी थी क्यों जानवर हमारी फैसला को खराब कर गए थे अब हम कुछ भी नहीं कर सकते है हमे ऐसे ही सब कुछ चलाना होगा,
Read More-अभी देर नहीं हुई है कहानी
उनकी बाते जब हो जाती है तो वह आदमी अंदर आता है जब वह अंदर आता है, तो सभी लोग चुप हो जाते है और यह दिखाते है की वह बहुत खुश है, वह उनके लिए कुछ खाने के लिए लाते है वह आदमी जानता है. मगर वह फिर भी देख रहा है की वह उसकी सेवा कर रहे है मगर कुछ भी नहीं बता रहे है, कुछ देर बाद वह आदमी कहता है की आप हमे कुछ भी न बताये मगर हमे पता चल ही गया था की आप परशान है वह किसान कहता है की हम क्या करे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है,
Read More-सरदार का निर्णय हिंदी कहानी
वह अच्छा आदमी कहता है की तुम्हे हमे बताना भी चाहिए था मगर तुमने किसी से भी कुछ नहीं कहा था लेकिन अगर हम लोग किसी को नहीं बताते है तो यह अच्छा नहीं है क्योकि बहुत बार कुछ भी पता नहीं चलता है, इसलिए आपको इस बारे में सोचना चाहिए था मगर कोई भी बात नहीं है आप हमसे जो भी मदद मांगते है हम उसे जरूर पूरा कर देते है, मगर वह कहने लगा की आप कब तक हमारी मदद करेंगे यह बात आप जानते है,
Read More-इच्छा शक्ति से बढ़कर कुछ नहीं
वह आदमी कहने लगा की क्या में ही आपके साथ हु बाकी का गांव यहां नहीं है सभी लोग आपकी मदद जरूर करेंगे, तभी तो हम सब यही रहते है अगर हम यहां पर है और किसी भी प्रकार की मदद नहीं करते है तो हम साथ में क्यों है, इसलिए साथ में होना बहुत जरुरी होता है तभी तो हम एक है अगर हम सभी सिर्फ अपने बारे में सोचते है तो यह अच्छी बात नहीं है, हमे सभी का ध्यान रखना होगा तभी हम जीवन में अच्छे लोग कहलायेंगे,
Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी
Read More-भाग्य बदल सकता है हिंदी कहानी
उसके बाद कुछ देर में ही काफी लोग वहा पर आ गए थे सभी ने कहा की आपको चिंता नहीं करनी है, हम सभी आपके साथ है यह बता सुनकर वह आदमी बहुत अच्छा महसूस कर रहा था आज उसे भी लग रहा था की वह अकेला नहीं है सभी उसके साथ है वह आदमी अब बहुत खुश नज़र आ रहा था उसकी ख़ुशी यह थी की वह सभी को यह देख रहा था की अजा उसकी मदद करने के लिए सभी लोग वहा पर आ गए थे, इस तरह उस अच्छे आदमी की वजह से सब कुछ अच्छा हो गया था,
Read More-नदिया के पार की कहानी
Read More-पैसा सब कुछ नहीं है कहानी
मगर यह बात कुछ समझ में नहीं आयी थी की उसके खेत में जानवर कैसे गए थे यह सब काम एक सेठ ने किया था जो उसे परेशान करना चाहता था जिससे वह अपनी खेती उसे बेच दे, क्योकि जब वह परेशान होगा तो वह मदद के लिए जरूर आएगा मगर ऐसा है हुआ था क्योकि उस भले आदमी की वजह से यह सब हो गया था कुछ समय बड़ा जब वह सेठ वहा पर आया तो कहने लगा की तुम्हे अगर मदद चाहिए तो में तुम्हेँ अच्छा धन दे सकता हु,
Read More-सही बात क्या है कहानी
Read More-एक नयी शिक्षा की कहानी
मगर उस आमदमी ने मना कर दिया था इससे वह सेठ बहुत गुस्सा हो गया था और जैसे ही वह बाहर निकला तो वह यही सोच रहा था की उसकी योजना बेकार हो गयी थी और यह सभी बाते वह अपने आदमी से कर रहा था उस आदमी ने जब अच्छे आदमी को देखा तो दोनों चुप हो गए थे मगर अच्छा आदमी समझ गया था की यह सब उसने ही किया है मगर वह यही कहना चाहता था, की ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे किसी को इतनी परेशानी हो, वह सेठ वहा से चला गया था क्योकि उसे आज पता चला गया था की वह गलत कर रहा था उसके बारे में वह आदमी जान गया था
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
Read More-मेने काम सीख लिया है
वह अच्छा आदमी यह नहीं चाहता था की यह बात सभी को पता लगे मगर कुछ आदमी यह जान गए थे वह बहुत गुस्से में लग रहे थे मगर अच्छा आदंमी कहने लगा की आपको गुस्सा नहीं होना चाहिए में यह जानता हु की यह अच्छी बात नहीं है मगर हम उस सेठ को माफ़ कर सकते है आगे से वह ऐसा नहीं करेगा, सेठ भी वहा पर आ गया था वह कहने लगा की आज से वह ऐसा नहीं करेगा, और जो भी नुक्सान हुआ है वह उस किसान को दे देगा,
Read More-एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी
Read More-नैतिकता की एक अच्छी कहानी
उसके बाद सेठ जो माफ़ कर दिया गया था, क्योकि शायद वह अब सुधर गया था, आज सेठ समझ चुका था, की उसने गलती की थी, शायद जब कोई अपनी गलती मान लेता है तो उसे ऐसा नहीं करना चाहिए, उसके बाद एक अच्छे आदमी की वजह से सब कुछ अच्छा हो गया था तकलीफ सभी जगह आती है मगर उसकी समस्या को हल कर लिया जाए तो अच्छा होता है यह कहानी हमे यह बताती है की जीवन में हमेशा अच्छा करना चाहिए,
एक अनसुनी कहानी, motivational story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-पहाड़ी बाबा की रोचक कथाएं
Read More-जादुई कटोरा की कहानी