Good motivational stories in hindi
बातों का महत्व हिंदी कहानी (Good motivational stories in hindi) सभी को प्रभावित करती है, यह हम सभी को यह बताती है की अगर हमारी बातों से किसी को प्रभावित किया जा सकता है, तो यह बदलाव लाने के लिए एक पहला कदम होगा, आपको यह कहानी पसंद आएगी,
बातों का महत्व हिंदी कहानी : Good motivational stories in hindi
सेठ की सेठानी हमेशा यही सेठ से शिकायत करती थी कि मुझे काम करने में बहुत परेशानी होती है इसलिए तुम एक सेवक का इंतजाम करो जो हमारे घर का काम भी करेगा और जिस समय हम खाली होंगे उस समय हमारी सेवा भी करेगा सेठ बोला कि हमें इसकी कोई जरूरत नहीं है लेकिन सेठानी बिल्कुल भी इस बात को मानने को तैयार नहीं थी
सेठ बहुत ही अच्छा आदमी था वह किसी भी सेवक को अपने पास रखना नहीं चाहता था क्योंकि वह जानता था कि इंसान को अपने काम अपने आप ही करने चाहिए लेकिन सेठानी की रोज-रोज की बातें सुनकर सेठ परेशान हो गया था और वह अपने दोस्त के यहां पर मिलने गया सेठ बोला कि मुझे एक ऐसा सेवक दीजिए जो हमारे घर का काम कर सके उसका दोस्त बोला कि मैं 2 दिन में आपका काम कर दूंगा मुझे अभी काम से बाहर जाना है मैं कल शाम तक तुम्हारा काम जरूर कर दूंगा
Read More-भविष्य की चिंता की कहानी
सेठ ने यह बात अपनी सेठानी को बताई और सेठानी खुश हो गई क्योंकि अब उसका काम करने के लिए एक सेवक आने वाला है अब उसे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है तभी सेठ का दोस्त उसके घर पर आया और अपने साथ एक सेवक को लेकर आया उसका दोस्त बोला कि यह सेवक काम तो बहुत करता है लेकिन इसके अंदर यह खासियत है कि यह है दूसरों की बात इधर से उधर नहीं करता है और यह बहुत ही अच्छा आदमी है लेकिन इसके अंदर एक कमी जो है मैं आप को बता देता हूं
Read More-लालच की बाल्टी कहानी
यह बहुत देर तक सोता है इसे सोने की आदत बहुत ज्यादा है सेठ ने कहा कि इस की तुम चिंता ना करो बस काम हो जाना चाहिए और सेठ ने उस सेवक को अपने घर पर रख लिया अगले दिन जब सुबह हुई तो सेवक सो ही रहा था जब सेठानी उसके पास आई और कहने लगे कि अभी तक तुमने हमारी चाय भी बनाकर नहीं दी है और तुम यहां पर काम करने आए हो या सोने आए हो लेकिन सेवक पर इस बात का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा था सेठानी सेठ के पास गई और कहने लगी कि वह सेवक तो अभी तक सो रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारा काम कब से शुरू होगा और कब खत्म होगा
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
सेठ ने कहा कि मैं यह बात जानता हूं क्योंकि मेरे दोस्त ने मुझे यह बात बताई थी कि यह बहुत देर तक सोता है और हमें कोई और सेवक मिल भी नहीं रहा है इसलिए तुम्हें इसी से काम चलाना होगा 1 दिन बीत गया 2 दिन बीत गया लेकिन सेठानी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था वह बहुत देर तक सोता था अब सेठानी ने सेठ से कहा कि इसकी आदत को सुधारो नहीं तो हमें बहुत परेशानी होने वाली है सेठ ने कहा कि ठीक है मैं इसमें सुधार करता हूं लेकिन तुम्हें भी अपने अंदर सुधार कर लेना चाहिए
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
हमें किसी पर भी निर्भर नहीं होना चाहिए जो सेठ उसके पास गया और कहने लगा कि मालिक उठिए सुबह हो गई आप बहुत देर तक सो रहे हैं अगर आप उठ जाते हैं तो मैं आपके सारे कार्य स्वयं करूंगा जब सेवक ने अपनी आंखें खोली तो सेठ को सामने पाया और उनकी बात सुनकर सेवक को बहुत ही चिंता होने लगी उनके इतने शब्द कहते ही सेवक समझ गया था कि मैं यहां पर काम करने आया हूं सोने नहीं आया हूं इसलिए उसने अपनी आदत में सुधार कर लिया और वह हर रोज जल्दी उठने लगा हमारी बातों के प्रभाव से बहुत सारे काम समाप्त हो सकते हैं लेकिन हमें उसे सही समय पर ही प्रयोग करना चाहिए.
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
अगर आपको यह बातों का महत्व हिंदी कहानी (Good motivational stories in hindi) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
Read More Short Story in Hindi :-
Read More-जीवन की सही राह कहानी
Read More-दो मूर्खों की कहानी
Read More-निरंतर चलती जिंदगी की कहानी