Motivational stories in hindi
motivational stories in hindi, ये कहानी है एक आदमी की जो की एक दिन जंगल से गुजर रहा था, उसे जंगल मैं चार लेडीज मिली, उसने पूछा की तुम्हारा नाम क्या नाम है उसने कहा की मैं बुद्धि हू, तुम कहा रहती हो उसने कहा व्यक्ति के दिमाग मैं, दूसरी लेडीज से पूछा की तुम्हारा नाम क्या है, उसने कहा की मेरा नाम लज्जा है, तुम कहा रहती हो, उसने खा की आँखों मैं, तीसरी से पूछा तुम्हारा नाम क्या है उसने कहा हिम्मत, कहा रहती हो उसने कहा दिल मैं,
एक आदमी कहानी :- Motivational stories in hindi
चौथी से पूछा तुम्हारा नाम क्या है उसने कहा तंदरुस्ती, कहा रहती हो पेट मैं, वह आदमी अब आगे चल दिया आगे जाने पर उसे चार आदमी मिले, उसने पहले से पूछा तुम्हारा नाम क्या है उसने कहा क्रोध, कहा रहते हो दिमाग मैं, व्यक्ति ने कहा दिमाग मैं तो बुद्धि रहती है तुम कैसे रह सकते हो उसने कहा की जब वह रहती हू तो बुद्धि वह से चली जाती है,
तीसरे से पूछा तुम्हारा नाम क्या :-
दूसरे से पूछा तुम्हारा नाम क्या है उसने कहा है लोभ, कहा रहते हो आँखों मैं पर आँखों मैं तो लज्जा रहती हो, उसने कहा लज्जा का कोई ठिकाना नहीं है मैं कुछ भी करवा सकता हू, तीसरे से पूछा तुम्हारा नाम क्या है उसने कहा भय, कहा रहते हो दिल मैं, पर दिल मैं तो हिम्मत रहती है , उसने कहा जब मैं आता हू तो हिम्मत भाग जाती है
चौथे से पूछा तुम्हारा नाम क्या है रोग , तुम कहा रहते हो पेट मैं , पर पेट मैं तो तंदरुस्ती रहती है , उसने कहा तुम जैसे सहनशील व्यक्ति जब अपना बैलेंस खो देते हो तब मैं आता हू और तंदरुस्ती चली जाती है
motivational stories in hindi, इस कहानी से ये सीख मिलती है की हमे अपना बलैंस बनाये रखना होता है तभी हम अपना जीवन सुखी से जी सकते है अगर पोस्ट अछि लगी तो लाइक…..
अन्य कहानी भी पढ़े :-