सबसे अच्छी 5 मोरल हिंदी कहानी, Moral story in hindi 2021

Author:

Moral story in hindi 2021

Moral story in hindi, सबसे अच्छी 5 मोरल हिंदी कहानी जोकि हमारी जिंदगी बदल सकती है. यह सभी कहानी आपको बहुत पसंद आएगी. हम जैसा सोचते है वैसा बन जाते है, यह कहानी इसी सोच पर है, जैसा आप सोचते है वैसा बन जाते है, अगर आपको ऐसा नहीं लगता है तो आप इस कहानी में जान पाएंगे की जो हम सोचते है, उसी के आधार पर हम आगे बढ़ते है, और वही बन जाते है, चलिए अब हम अपनी कहानी पर आते है, जो आपकी सोच बदल सकती है,

सबसे अच्छी 5 मोरल हिंदी कहानी :- Moral story in hindi

hindi story.jpg
story in hindi

एक गांव में एक परिवार रहता था, उस परिवार में एक हाथी का बच्चा था, वह किसान उस हाथी के बच्चे को लेकर आया था, जो आगे चलकर उसकी मदद करेगा, किसान का लड़का भी उस हाथी देखता रहता था, और उसी के साथ खेला करता था,  जब शाम हो जाती थी किसान उस हाथी के बच्चे को बांध कर रखता था,

वह यही कोशिश करता :-

हाथी का बच्चा बहुत जोर लगाता था, जिससे वह उस रस्सी को तोड़ डाले, लेकिन वह बहुत कोशिश करने पर भी उस रस्सी को तोड़ नहीं पाता था, हर रोज वह यही कोशिश करता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता था, किसान का बेटा यह रोज देखता था, हाथी का बच्चा हर रोज अपने आप को छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन वह छूट नहीं पाता है,

सच्चे भरोसे की एक कहानी

यह देखकर बच्चा अपने पिता के पास गया और बोला की वह हाथी का बच्चा हर रोज कोशिश करता है लेकिन वह छूट नहीं पाता है, आप उसे बांध कर क्यों रखते है, किसान ने कहा की जैसा हम सोचते है वैसा बन जाते है, पर बच्चे को यह बात समझ नहीं आयी, किसान ने कहा की जब तुम बड़े हो जाओगे तो तुम्हे पता चलेगा,

रस्सी को तोड़ देगा :-

कुछ समय बाद जब हाथी का बच्चा बड़ा हुआ तो वो उसी रस्सी से बंधा रहता था, यह देखकर किसान का लड़का बोला की आप इसे उसी रस्सी से बांधकर रखते है, अब यह बड़ा हो गया है इस रस्सी को तोड़ देगा, किसान बोला की तुम्हे यह बात याद होगी की मेने तुम्हे कहा था की जो जैसा सोचता है वैसा बन जाता है,

महात्मा और शेर की कहानी

किसान के बेटे ने कहा हां मुझे याद है, बिलकुल यही बात है की जब हाथी का बच्चा छोटा था, उसने अपने जीवन में बहुत कोशिश की थी इस रस्सी को छुड़ाने की, लेकिन जैसे जैसे वह बड़ा हो रहा था, वह समझ गया था, की रस्सी को वह कभी तोड़ नहीं पायेगा, उसने अपने जीवन में यही सोचा था, इसलिए वह कोशिश नहीं करता है, moral story in hindi, वह यह जानता है की उससे यह कभी नहीं टूटेगी, और वह कोशिश करना छोड़ देता है, 

 

एक छोटे पक्षी की मदद मोरल कहानी :- Stories in hindi for class 3

रोहन जब भी अपने स्कूल से आता था. वह अपने छोटे पक्षी को देखा करता था. वह पक्षी का घोसला उसकी खिड़की के पास था. उसकी माता कहती थी तुम स्कूल से आते ही अपने पक्षी को देखने लगते हो. जबकि तुम्हे अपने खाने का भी ख्याल नहीं रहता है. रोहन कहता है की मुझे उसकी मदद करना बहुत अच्छा लगता है

इंतज़ार की कहानी

एक दिन की बात है जब रोहन अपने स्कूल से आया था उसने देखा की एक कौआ उसकी खिड़की के पास आ गया है वह छोटे पक्षी को भगाना चाहता है जो छोटे पक्षी को भोजन दिया था, वह कौआ उसे खा गया था. वह छोटा पक्षी बहुत डरा हुआ था. रोहन अपनी माता के पास जाता है उनसे कहता है की वह कौआ उसे परेशान कर रहा है. जब माता आती है, उस कौआ को भगा देती है लेकिन कुछ देर बाद वह फिर आ जाता है

छोटा पक्षी डर जाता :-

रोहन समझ गया था. यह कौआ यहां से जाने वाला नहीं है क्योकि यह जगह उसे पसंद आ गयी है, इसलिए रोहन को ही सब कुछ करना होगा. रोहन उस कौआ को सबक सिखाने के लिए आता है जब वह कौआ उस जगह पर बैठ जाता है तो वह छोटा पक्षी डर जाता है. क्योकि वह कौआ से बहुत डर रहा था. इस बार रोहन उसके पैर में एक धागा बाँध देता है, वह कौआ अब जिस जगह पर उड़ता है

महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी

रोहन उसे जाने नहीं देता है अब कौआ को समझ आ गया था. यह छोटी पक्षी की जगह वह नहीं ले सकता है वह उड़ने की कोशिश करता है मगर रोहन आज उसे अच्छा सबक सीखा रहा था. कुछ समय बाद रोहन उसे जाने देता है उसके बाद वह कौआ कभी नहीं आता है. इस तरह रोहन ने अपने छोटे पक्षी का घोसला बचा लिया था. जीवन में हम जिससे प्यार करते है उसके लिए हम बहुत करते है, moral story in hindi अगर आपको यह मोरल कहानी पसंद आयी है शेयर करे     

 

बुरी आदत को जल्दी छोड़ दो मोरल कहानी :- Story in hindi for class 4

एक लड़के को बुरी आदत पड़ गयी थी. उसके पिताजी उसे बहुत समझाकर थक गए थे

उन्हें लग रहा था की मेरा लड़का बुरी आदत को नहीं छोड़ रहा है

वह बहुत परेशान रहने लगे थे क्योकि उन्हें लगता था. वह जल्दी ही सफर सकता है

मगर यह सच नहीं था वह बुरी आदत में आगे बढ़ गया था.

एक दिन उसके पिता को पता चल गया था की गांव में एक साधु जी आये है

समय का महत्व

यह साधु जी शायद मदद कर सकते है. वह उनके पास जाते है

अपने बेटे के बारे में बात करते है साधु जी कहते है की ठीक है

में आपके साथ में चलता हु

वह उनके बेटे के पास गए और कहने लगे की तुम मी साथ घूमने चल सकते हो. वह

लड़का कहता है की ठीक है में आपके साथ चलता हु.

साधू जी कुछ दुरी पर जाकर कहते है वह छोटा पत्थर उठाओ और

उसे दूर तक फेंक सकते हो.

दूसरा पत्थर भी उठा सकते हो :-

लड़के ने उसे उठाया और बहुत दूर तक फेंक दिया, लड़का बहुत खुश था

क्योकि यह सभी काम बहुत अच्छे लगते थे फिर दोनों आगे जाते है.

साधु जी कहते है की यह दूसरा पत्थर भी उठा सकते हो उसे भी दूर फेंक सकते हो.

मगर यह पत्थर पहले से थोड़ा भारी था वह दूर तक नहीं गया था.

वह दोनों आगे बढ़ते है. इस बार बहुत बड़ा पत्थर था

साधु जी कहते है की इसे उठाओ और दूर तक फेंक सकते हो.

एक साधू की कहानी

वह पत्थर उस लड़के से नहीं हिल रहा था. क्योकि वह बहुत भारी था.

साधु जी कहते है की क्या, वह लड़का कहता है की यह पत्थर बहुत भारी है. साधु जी कहते है की

हमारी आदत भी इसी तरह हो जाती है. जब इन्हे बहुत समय हो जाता है

तो हम उन्हें छोड़ नहीं सकते है

मगर शुरू शुरू में लगी बुरी आदत को आसानी से छोड़ सकते है

उस दिन से लड़के ने सभी बुरी आदत को छोड़ दिया था.    

 

एक बूढ़ा बंदर की मोरल कहानी :- Best moral stories in hindi for class 7

वह बूढ़ा बंदर उस गांव में रहता था यह बता सभी लोग जानते थे इस गांव में एक ही बूढ़ा बंदर रहता है. इसलिए वह सभी उसे भोजन भी दिया करते थे. भोजन पाकर वह बूढ़ा बंदर बहुत खुश होता था. क्योकि उसे लगता था, यह गांव उसके लिए बहुत अच्छा है यहां के लोग भी अच्छे है उसे भोजन भी मिलता है. इसलिए वह बूढ़ा बंदर कही भी नहीं जाता है.

पशु की भाषा हिंदी कहानी

एक दिन की बात है रात का समय हो रहा था. वह बूढ़ा बंदर पेड़ पर बैठा हुआ सो रहा था. वह देखता है की आज गांव में कुछ लोग आये है मगर वह बूढ़ा बंदर समझ नहीं पाता है की यह सब कौन हो. लेकिन वह देखता है की यह सभी लोग अनजान है यहां पर क्या करने आये है वह बूढ़ा बंदर उनके पीछे पीछे जाता है वह सभी लोग एक घर में जाने लगते है शायद वह चोरी करने आये थे. वह बूढ़ा बंदर उन्हें देख रहा था.

बूढ़ा बंदर शोर करने लगता :-

वह सभी लोग उस घर के बाहर जो भी सामान था उन्हें लेने लगते है, वह बूढ़ा बंदर यही समझ पाया था वह लोग किसी का सामन लेकर जाना चाहते है. वह बूढ़ा बंदर शोर करने लगता है जिससे घर के लोग जाग जाए वह चोर भी डर गए थे क्योकि बंदर आवाज कर रहा था कुछ समय बाद घर के लोग जाग जाते है वह उन चोरो को देखते है चोर भागते है. गवा में शोर मच गया था चोर आ गए है

एक महाराजा की कहानी

जब सुबह हुई तो कुछ लोग बूढ़ा बंदर के पास आते है वह कहते है तुम यहां पर बहुत समय से हो हमे तुमसे कभी कोई नुक्सान नहीं हुआ है तुमने शोर करके चोर के बारे में हमे बता दिया था, उसके बाद वह चोर भगा गए थे. हमारे लिए तुम सब कुछ हो. वह बूढ़ा बंदर कुछ कह नहीं सकता था. मगर ऐसा लगता था वह इस बता को जानता था जो हमे भोजन देता है हमे उसका ध्यान भी रखना चाहिए.     

 

मेरा एक ख्वाब की मोरल कहानी :- New moral stories in hindi for class 8

वह लड़का यही बता सोचता था की जो मेरा ख्वाब है अगर वह पूरा हो जाए तो हमारे घर की समस्या भी खत्म हो सकती है. उस लड़के का ख्वाब था की वह पढ़कर एक अच्छी नौकरी की तलाश कर सकता था क्योकि वह बहुत गरीब था उसके पास कभी कभी फीस के पैसे भी नहीं होते थे, उसके लिए वह छोटा कोई भी काम कर लेता था

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

उसके परिवार में उसके पिता थे जोकि मजदूरी करते थे उनके पास खाने को अधिक नहीं था फिर भी वह पढ़ाई कर रहा था उस लगता था की वह पढ़कर नौकरी कर सकता है इसलिए वह अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देता था. उसके पिता अख्ते है की मुझे नहीं लगता है की तुम जो ख्वाब देखते हो वह पूरा होगा बेटा हमारे पास खाने को भी बहुत कम है उसमे हम क्या कर सकते है.

मेहनत के सिवाय :-

वह लड़का कहता है की हम तो कोशिश कर सकते है फल तो भगवान ही देते है अगर हम कोशिश करना ही छोड़ देंगे तो हमारे ख्वाब पुरे नहीं हो सकते है शायद उसका लड़का ठीक कह रहा था. वह अपनी मेहनत कर रहा था उसे मेहनत के सिवाय कुछ नज़र नहीं आता था रात में जागकर अपनी पढ़ाई को पूरा कर रहा था एक दिन वह भी आ गया था वह बहुत अच्छे अंक से पास हो गया था

जीवन की सच्ची कहानी

अब उसे लगता था की उसका ख्वाब पूरा हो सकता है वह मेहनत करता हुआ आगे बढ़ रहा था कुछ समय बाद उसे नौकरी भी मिल जाती है उसका ख्वाब पूरा हो गया था, मगर इस ख्वाब को पूरा करने में उसने बहुत कुछ खोया था वह अपनी नींद खो चुका था उसे मेहनत के आगे कुछ नज़र नहीं आता था. कुछ पाने के लिए हमे कुछ खोना भी पड़ता है अगर आपको यह moral story in hindi पसंद आयी है शेयर करे    

Read More moral story in hindi :-

सेवा की कहानी

गुलाब के फूल की कहानी

एक किसान की कहानी

उस पल की कहानी

मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी

सोच की कहानी

एक शादी की कहानी

छोटा सा गांव हिंदी कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

छज्जू की प्रतियोगिता