Moral stories in hindi of king
Moral stories in hindi of king, short moral stories in hindi for king, राजा और बुद्धिमान आदमी की मोरल कहानी, एक दिन राजा नगर में घूम रहे थे, उन्हें घूमते हुए सभी नगर की दुकानों पर गौर किया था Because वह नगर में कोई भी समस्या नहीं चाहते थे इसलिए हर दूसरे दिन वह नगर में घूमने आते थे, राजा महल में आ चुके थे तभी उन्होंने सैनिक को बुलाया था, सैनिक राजा के पास आता है, राजा सैनिक से कहते है, आज हमारा मन पान खाने का कर रहा है इसलिए तुम्हे मेरे लिए बहुत अच्छा पान बनवाकर लाना है, यह बात सुनकर सैनिक नगर की और जाता है
Moral stories in hindi of king :- राजा और बुद्धिमान आदमी की मोरल कहानी
Moral stories in hindi of king, जब वह नगर में गया तो सबसे अच्छे पान बनाने वाले की दूकान को पूछा था सभी ने सैनिक को बताया की यहां पर एक ही आदमी सबसे अच्छा पान बना सकता है अगर तुम राजा के लिए पान ले जाना चाहते तो उससे अच्छा पान कोई भी नहीं बना सकता है सैनिक उस पान वाले के पास जाता है उससे कहता है की तुम्हे मेरे लिए सबसे अच्छा पान बनाना है Because यह पान राजा के लिए जाना है वह आदमी बहुत अच्छा पान बनाने लगता है Because यह राजा के पास जाना है, कुछ समय बाद ही सैनिक राजा के लिए पान ले आता है
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
राजा पान को खाता है, but कुछ समय बाद ही राजा को कुछ महसूस होता है इसलिए वह सैनिक से कहता है की जिसने भी पान बनाया है तुम उसे मेरे पास लेकर आओ, वह सैनिक उस दूकान वाले के पास जाता है वह कहता है की तुम्हे राजा ने याद किया है यह सुनकर वह पान वाला कुछ समझ नहीं पाता है Because उसने तो अच्छा पान बनाया था but राजा ने उसे क्यों बुलाया है वह सैनिक के साथ में जाता है जब वह आदमी राजा के पास आता है तो राजा कहते है की हम तुम्हे इनाम देना चाहते है, (short moral stories in hindi for king)
जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी
यह सुनकर वह पानवाला खुश हो जाता है Because उसे लगता है की राजा उसके पान से खुश हो गए है मगर राजा कहते है की इससे पहले में तुम्हे इनाम दे पाऊ, तुम्हे एक काम करना है वह आदमी कहता है की आप जो चाहते है वह में जरूर पूरा करूंगा राजा कहते है की ठीक है, तुम्हे शाम को मेरे पास आना है तभी तुम्हे इनाम दिया जायेगा but एक बात का ध्यान रखना की जब तुम मेरे पास आओ तो तुम्हे बहुत अधिक चूना लेकर आना है यह बात सुनकर वह आदमी सोच में पड़ जाता है
राजा ने यह मुझे काम क्यों बताया है कुछ समझ नहीं आ रहा है, इसलिए वह घर की और जाता है Because शाम को उसे चूना लाना है, but वह सोचता है की यह बात राजा ने मुझसे क्यों कही है, आज वह परेशान लग रहा था उसी नगर में एक बुद्धिमान आदमी रहता है बताया जाता है की वह आदमी बहुत बुद्धिमान है सभी समस्या का हल आसानी से निकाल सकता है, मुझे उसके पास जाना चाहिए है, Because राजा की बात वह समझ नहीं पा रहा था, वह पानवाला उस आदमी के पास जाता है
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
वह सब कुछ उसे बता देता है वह आदमी पानवाले की बात समझ जाता है इसलिए वह आदमी पानवाले से कहता है की तुम्हे घर से घी पीकर जाना चाहिए, यह सुनकर पानवाला कुछ समझ नहीं पाया था but जब उसने कहा है तो उसे यह करना है शाम हो गयी थी, वह पान वाला बहुत अधिक चूना अपने साथ ले गया था उसके बाद राजा ने पानवाले से कहा की तुम्हारा इनाम यही है की यह चूना तुम्हे खाना पड़ेगा, यह सुनकर वह पानवाला सोचता है की मुझे नहीं पता था की यह चूना मुझे खाना होगा,
मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी
राजा देखते है की पानवाले चूना खाया है but उसे अधिक असर नहीं हो रहा है यह कैसे हो सकता है राजा उससे कहते है की तुम्हे असर क्यों नहीं हो रहा है वह पानवाला कहता है की मुझे कुछ भी पता नहीं है की आप क्या कहना चाहते है, राजा ने कहा की तुम्हे पहले से पता था की में क्या इनाम देने वाला हु but पानवाले ने मना कर दिया था Because वह नहीं जानता है की यह सब होने वाला है but पानवाला बताता है की वह एक आदमी से मिलने गया था उसने मुझे घी पीकर जाने को कहा था
यह सुनकर राजा समझ जाते है की उसे सब कुछ पता चल गया होगा राजा कहता है की वह आदमी कौन है मुझे उससे मिलना है, फिर उस आदमी को बुलाया जाता है वह आदमी बताता है की मुझे पता चल गया था की आप उसे चूना खाने को जरूर कहंगे इसलिए मेने उसे घी पीने को कहा था Because घी चुने के सर को कम करता है मुझे सब कुछ पता चल गया था जब पान वाले ने मुझसे कहा की की राजा को मेने पान दिया है but शाम को चूना लाने को कहा है,
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी
Moral stories in hindi of king, short moral stories in hindi for king, तो मुझे सब ज्ञान हो गया था की आप उससे क्या करवाने वाले है Because पान वाले ने पान में चूना अधिक मिलाया होगा जिससे आपके मुँह में चलाए हो गए होंगे इसलिए आपने उसे भी चूना खाने को कहने वाले है इसलिए मेने उसे सलाह दी थी की वह घर घी पीकर जाए राजा को उस बुद्धिमान आदमी की सोच बहुत पसंद आयी थी उस आदमी को इनाम दिया जाता है, राजा जानते है की यह आदमी बहुत काम का है, राजा उसे अपने साथ रख लेते है अगर आपको यह एक राजा और बुद्धिमान आदमी की मोरल कहानी (short moral stories in hindi for king) पसंद आयी है तो शेयर करे.
Read More motivational story in hindi :-
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी