बंदर का न्याय हिंदी कहानी, Monkey story in hindi

Author:

Monkey story in hindi

Monkey story in hindi, एक गांव में रामू नाम का एक किसान रहता था रामू के पास बहुत सारी गाय और भैंस थी वह गाय और भैंस का दूध निकालता था और दूध को शहर ले जाकर बेचता था रामू बड़ा लालची था वह आधे दूध में आधा पानी मिलाकर शहर के लोगों को बेवकूफ बनाता था.

बंदर का न्याय हिंदी कहानी :- Monkey story in hindi

Monkey story in hindi
Monkey story in hindi

Monkey story in hindi, रामू की पत्नी रामू को बहुत समझाती थी कि इतना लालच ठीक नहीं थी हमें जितना मिलता है उसमें हमारा अच्छे से गुजर बसर हो जाता है और हम उसको ज्यादा पैसे कमाने का लालच था एकवह बहुत सारे पैसे लेकर के शहर गाय भैंस लेने जा रहा था कि जंगल में उसे प्यास लगी, उसे एक तालाब दिखा तालाब में पानी बहुत ठंडा था रामू ने अपने पैसों की पोटली के किनारे रख कर पानी पीने लग गया तालाब के किनारे एक पेड़ था उस पेड़ पर “बंदर” बैठा था “बंदर” ने पैसों की पोटली उठा ली और एक पैर साफ तालाब में गिरने लग गया और जमीन पर रामू उसे देखने लगा हो

बीरबल की समझ नयी कहानी

तो उसका मुंह लाल पीला हो गया वह “बंदर” से अपनी पोटली मांगने लगा पर “बंदर” ने उसे अपनी पोटली नहीं दी रामू ने देखा की बंदर ने कुछ पैसे तलाब में गिरा दिए और कुछ पैसे जमीन पर, जमीन के पैसे रामू ने उठा लिए और तालाब के वह कैसे उठाता रामु को समझ में आ गया कि जो पैसे बंदर ने तालाब में गिरे थे वह पानी के पैसे थे जो पैसे जमीन पर गिरे तो उसकी इमानदारी के पैसे थे रामू समझ गया था कि ज्यादा बेईमानी करने का फल बुरा होता है सगराम हो जाता है दूध बेचने जाता था तो उसमें पानी नहीं मिला था वह इमानदारी से दूध बेचता और पैसे कमाने लग गया था एक जानवर ने इंसान की सोच बदल देती और उसे सही रास्ते पर ले आया था.

 

बूढ़ा बंदर और गांव की नयी कहानी :- Monkey story in hindi

बूढ़ा “बंदर” गांव में जाने के लिए सोचता है क्योकि अब उसे जंगल में खाना नहीं मिल पाया है, वह भूख से परेशान है वह गवा में जाता है उसे गवा के अंदर जाने में बहुत समय लग रहा था क्योकि वह बूढ़ा हो गया था, उसे रास्ते में एक आदमी मिलता है, वह उसे कुछ खाने को देता है, वह खाना लेता है वही पर बैठकर वह खाने लगता है, वह आदमी उस बूढ़ा “बंदर” को देखता है, वह समझ जाता है वह बहुत बूढ़ा हो गया है शायद वह खाने की तलाश में यहां पर आया है

गधे की हास्य कहानी

वह आदमी घर चला जाता है वह बूढ़ा बंदर गांव के अंदर जाता है गांव में उसे हर प्रकार के लोग मिलते है, कुछ लोग उसे भगाते है कुछ लोग उसे परेशान करते है, कुछ खाना देते है वह बूढ़ा “बंदर” सोचता है यहां पर हर प्रकार के इंसान रहते है मुझे खाना भी दिया है, मुझे परेशान भी किया है मुझे दूर भी भगाया है, यह सभी अलग अलग सवभाव के क्यों है, वह बूढ़ा “बंदर” एक पेड़ पर जाकर बैठ जाता है, वह गांव को देखता है, उसे पता है, यहां पर सभी प्रकार के आदमी रहते है

आठ सबसे अच्छी कहानी

वह बूढ़ा “बंदर” घर घर जाता है उसे खाने की जरूरत है वह इसलिए सभी के घर जाता है कुछ लोग खाना भी देते है कुछ लोग उसे भगा देते है अंत में वह उस आदमी के घर जाता है जिसने उसे खाना दिया था वह बूढ़ा “बंदर” देखता है यह तो वही आदमी है जिसने मुझे खाना दिया था, वह आदमी उसे खाना देता है, वह आदमी उस बूढ़ा बंदर से कहता है में यहां पर अकेला रहता हु मुझे लगता है तुम मेरे साथ रह सकते हो, वह बूढ़ा बंदर उसके घर के पास रहने लगा था

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

आज वह बूढ़ा “बंदर” समझ गया था की हर इंसान एक जैसे नहीं होते है, हमे भी जीवन में अच्छा व्यवहार रखना चाहिए हम किसी के काम आये जिससे उसे ख़ुशी मिल जाए अगर आपको यह Monkey story in hindi पसंद आयी है, आप शेयर भी कर सकते है,

Read More Story in Hindi :-

अकबर और बीरबल की 7 नयी कहानी 

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

सब-कुछ संभव है कहानी

दो शेर की नयी कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी