समझदारी का परिणाम, mini story in hindi | champak kahaniya

Author:

Mini story in hindi | champak kahaniya

mini story in hindi, champak kahaniya, एक लोमड़ी किसी गांव के पास से गुजर रही थी अचानक उसकी नजर पेड़ की डाल पर बैठे एक मुर्गे पर पड़ी वह उसे खाना चाहती थी उसने मुर्गे से कहा तुम वहां डाल पर बैठे क्या कर रहे हो. मुर्गे तो जमीन पर घूमते फिरते अच्छे लगते हैं नीचे आ जाओ हम दोनों बैठ कर अच्छी-अच्छी बातें करेंगे

समझदारी का परिणाम : mini story in hindi

mini story.jpg
mini story in hindi

मुर्गा बोला मैं खतरनाक जानवरों के डर से यहां बैठा हूं लोमड़ी बोली अरे तुमने आज जंगल का खास समाचार नहीं सुना क्या मुर्गा बोला कैसा खास समाचार लोमडी ने कहा जंगल के सभी जंगली जानवर और पक्षियों में एक समझौता हो गया है कि कोई किसी पर हमला नहीं करेगा और कोई किसी को भी नहीं खाएगा

छोटा जादूगर किड्स कहानी

कोई खास बात नहीं :-

मुर्गा ने कहा यह तो बहुत अच्छा हुआ कहते मुर्गे ने अपनी गर्दन को ऊपर उठाकर देखा जैसे उसे दूर से कोई दिखाई दे रहा हो मुर्गा ने कहा कुछ नहीं फिर उसने दुबारा गर्दन उठा कर देखा लोमड़ी ने पूछा तुम बार-बार गर्दन ऊंची करके क्या देख रहे हो कुछ तो बताओ मुर्गा बोला वैसे कोई खास बात नहीं है पर कुछ शिकारी कुत्ते तेजी से इस और आ रहे हैं यह सुनकर लोमड़ी घबरा कर बोली मुझे माफ करना मैं चलती हूं मुर्गे ने कहा अरे तुम क्यों डर रही हो तुम ही ने तो कहा है कि जंगल के जानवरों में समझौता हो गया है

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

फिर तुम क्यों भाग रही हो लोमड़ी की चालाकी मुर्गा समझ गया था Because उसने अपने समझदारी से काम लिया और चालाक लोमड़ी से अपना पीछा छुड़ाकर उसको सबक सिखा दिया. हमे अपनी समझदारी से काम लेना होगा अगर हम ऐसा करते है तो अनेक मुसीबत से दूर रह सकते है अगर मुर्गा यह बात नहीं समझता तो वह लोमड़ी की बातो में आ सकता था और अपना जीवन खतरे में डाल सकता था इसलिए आपको सोचकर ही आगे जाना चाहिए, mini story in hindi, champak kahaniya, यह कहानी आपको कैसी लगी है हमे जरूर बताये 

 

दादी का पोता हिंदी कहानी

वह लड़का अपनी दादी के साथ जा रहा था, हर रोज की तरह वह लड़का अपनी दादी के साथ हमेशा उनकी मदद के लिए जाया करता था, उसकी दादी सब्जिया बेचा करती थी, वह लड़का वही पर बैठ जाया करता था दादी इस बात को जानती थी, की उसका पोता बहुत अच्छा है, वह बहुत अच्छे काम करता है वह जिद्द नहीं करता है, सबसे अच्छी बात है की वह कुछ भी नहीं मांगता है, दादी कहती है, में बहुत कुछ सोचती हु की तुम जीवन में बहुत अच्छे इंसान बन जाओ,

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

सुबह से शाम हो गयी :-

लेकिन यह जीवन ही बहुत मुश्किल से कट रहा है, में तुम्हारी कोई भी इच्छा पूरी नहीं कर पाती हु, तुम भी कुछ नहीं मांगते हो कभी कभी मुझे यह सब कुछ अच्छा नहीं लगता है, ऐसा लगता है की तुम इसलिए नहीं कहते हो क्योकि में तुम्हे कुछ नहीं दे सकती हु, वह लड़का कहता है की मुझे कुछ भी माँगना अच्छा नहीं लगता है कुछ देर बाद एक आदमी आता है वह उनसे सब्जिया खरीदता है उसके बाद चला जाता है, सुबह से शाम हो गयी थी, अब उन्हें घर वापिस जाना था, तभी वह लड़का देखता है की एक बहुत गरीब बच्चा किसी अमीर से पैसे मांग रहा है

चालाक किसान किड्स कहानी

शायद उसे बहुत भूख लगी होगी, दादी का पोता बहुत समझदार था वह सब कुछ देख रहा था, उसके बाद दादी कहती है, तुम क्या देख रहे हो, वह लड़का कहता है की अमीर आदमी के पास बहुत अधिक पैसे होते है, फिर भी वह मदद क्यों नहीं करते है, दादी ने जब यह सूना तो वह कहती है, तुम यह सब क्यों पूछ रहे हो, पोता कहता है की वह देखो वह बच्चा कुछ मांग रहा है, शायद उसे भूख लगी होगी, उसके पास कुछ नहीं है,

राजा और नगर में दावत कहानी

उसके बाद दादी कहती :-

mini story in hindi, champak kahaniya, उसके बाद दादी का पोता कुछ पैसे लेकर उस बच्चे के पास जाता है, वह उसे देता है वह कहता है की तुम इससे खाना खरीद कर खा लेना वह बच्चा चला जाता है, यह देखकर दादी कहती है, तुम बहुत अच्छे बच्चे हो तुम दुसरो के बारे में सोचते हो उसके बाद दादी कहती है, तुम जीवन में बहुत आगे तक जाओगे, क्योकि तुम सभी के बारे में सोचते हो जो दुसरो के बारे में सोचते है वह सब कुछ कर सकते है, आज दादी को समझ आया था, उसका पोता बहुत समझदार है, इसलिए आपको भी अपनी समझ का प्रयोग कर सकते है,

 

लड़के का जादू दूसरी कहानी

वह लड़का यही सोचा करता था की अगर उसे भी जादू करना आ जाए तो कितना अच्छा होगा but वह इस बात को जानता था की कोई भी उसे जादू नहीं सिखाएगा Because वह जिस गांव में रहता है उसमे बहुत कम ही जादूगर आते थे but वह जादू को सीखना चाहता था इसलिए वह इंतज़ार कर रहा था की जादूगर जब भी उस गांव में आयेगा तभी वह जादू सीख पायेगा

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

जादूगर अपना खेल दिखा रहा :-

बहुत समय बीत गया था अभी तक कोई जादूगर नहीं आया था but वह लड़का तो इंतज़ार कर रहा था Because आज उसे जादू सीखना था एक दिन जादूगर आया था वह लड़का बहुत खुश था उसे तो यही लग रहा था की आज उसे जादूगर से जादू सीखना है, जादूगर अपना खेल दिखा रहा था उसके बड़ा वह लड़का आता है और कहता है की मुझे भी जादू सीखना है तभी जादूगर कहता है की तुम बहुत कम समय में ऐसा नही कर सकते हो इसमें बहुत समय लगता है

लड़के की मेहनत नयी कहानी

but वह लड़का बहुत जिद्द कर रहा था Because उसने बताया था की आपका बहुत समय तक इंतज़ार किया था इस तरह जादूगर कहता है की तुम सही कह रहे हो जब इंसान किसी का इंतज़ार करता है तो उसे ही पता होता है, की उसे कैसा लगता है जादूगर उसे कहता है की में तुम्हे एक छोटा जादू सीखा सकता हु Because इससे अधिक जादू सीखना बहुत मुश्किल है और उसमे समय भी लगता है लड़के ने कहा की ठीक है वह जादूगर उसे जादू सीखा देता है भले ही वह जादू बहुत छोटा था मगर वह जादू करना सीख गया था

छोटा जादू करना सीख लिया :-

इस तरह उस लड़के ने एक छोटा जादू करना सीख लिया था उसके बाद वह सभी को वह जादू दिखाता था और उसे बहुत अच्छा लगता था, लड़के का जादू दूसरी कहानी, mini story in hindi, champak kahaniya, यह कहानी आपको कैसी लगी है हमे जरूर बताये 

Read More Hindi Kids Story :-

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

जादू की किताब पुरानी कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी