मेहनत ही जीवन का धन है कहानी, Mehnat hi jivan ka dhan hai kahani hindi

Author:

Mehnat hi jivan ka dhan hai kahani hindi

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी, Mehnat hi jivan ka dhan hai kahani hindi, अभी वक्त नहीं हुआ है हमें कुछ देर बाद ही निकल जाना चाहिए सभी लोग जाने की तैयारियां कर रहे थे उन्हें पता था कि अब यहां पर रुकना आसान नहीं है.

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी :- Mehnat hi jivan ka dhan hai kahani hindi 

kahani hindi.jpg
Mehnat hi jivan ka dhan hai kahani hindi

उन सभी का वक्त साथ साथ में बीता था लेकिन अब ऐसा समय आ गया था कि सभी को अलग हो जाना था वह उसी गांव में साथ-साथ बड़े हुए थे और उन्हें बहुत अच्छा लगता था, क्योंकि उनका बचपन भी साथ में गुजरा हुआ था लेकिन अचानक आई समस्या की वजह से उन्हें जाना पड़ रहा था अब तो समझ गए थे कि यहां पर रुकना अच्छा नहीं रहेगा अगर हम यहां पर रुकते हैं तो मुसीबतें बढ़ती चली जाएंगी कम नहीं होगी

 

जब जमीन नहीं होगी :-

सेठ भी कुछ देर बाद आ गया था उसने कहा था कि तुमने हमारा कर्जा लिया था लेकिन तुमने अभी तक भी उसे वापस नहीं किया है इसलिए मैं तुम्हारी जमीन ले रहा हूं यह बात तुम्हें मैं बता चुका हूं इसलिए तुम्हें अब यह जमीन मुझे देनी होगी, यह बात सभी जानते थे कि जब जमीन नहीं होगी तो यहां पर रुकने का कोई फायदा नहीं है उस गांव को छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन अब उनके सामने मजबूरी आ गई थी अभी कुछ नहीं कर सकते थे अब उन्हें छोड़कर जाना ही होगा यह बात है सभी जानते थे

जीवन में बदले विचार की कहानी

लेकिन जब कुछ हो ही नहीं सकता तो इस बारे में सोचना बेकार है सभी सभी लोग कहने लगे कि हम यह बात जानते हैं कि हमें आपको अपनी जमीन देनी होगी और इस बारे में हम और सोच विचार भी नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास इतना धन नहीं है जो आपको लौटा पाए इसलिए हम आपको अपनी जमीन दे रहे हैं और यहां से जा रहे हैं, सेठ ने कहा ठीक है मुझे जमीन मिल रही है इसलिए मुझे कोई चिंता की बात नहीं आगे जो तुम्हें करना है वह कर सकते हैं

 

बचपन वहीं पर बीत गया :-

इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता उसके बाद सेठ वहां से चला गया और सभी लोग जाने की तैयारी करने लगे वैसे भी उस गांव को देख रहे थे क्योंकि उनका बचपन वहीं पर बीत गया था अब उस गांव को छोड़ कर उन्हें जाना होगा वह उसके बाद क्या कर पाएंगे यह बात वह नहीं जानते थे उन्हें तो यह लग रहा था कि अब हमें यहां से चलना चाहिए सभी लोग वहां से निकल पड़े थे घर के सभी लोग यह बात कर रहे थे

अधूरी कल्पना की कहानी

हम कहां जाएंगे हमारे पास तो कोई भी जगह रहने के लिए नहीं है और अब कोई काम भी नहीं है जिसके सहारे हम अपना जीवन बिता सकते हैं, आपस में सभी बात करते हुए वहां से जा रहे थे उन लोगों को भी देख रहे थे जिनके साथ उन्होंने बहुत समय बिताया था अब उन्हें छोड़कर जा रहे हैं शायद अब वह कभी भी जगह पर वापस लौट कर नहीं आ सकते हैं यह घर तो छोड़ चुके थे लेकिन उन्हें ऐसी कौन सी जगह मिलेगी जिस जगह पर वह काम शुरू कर सकते हैं मगर उनके पास ज्यादा धन भी नहीं है

 

इस बारे में बात करना बेकार है :-

जिससे वह अपना काम शुरू कर सकते हैं सभी लोगों को आज बहुत अजीब लग रहा था उनके सामने ऐसा समय आ गया था जिस समय के बारे में भी सोच भी नहीं सकते थे अब क्या किया जा सकता है अब कुछ नहीं हो सकता, हम अपनी जगह छोड़ चुके हैं इस बारे में बात करना बेकार है हमें आगे की ओर बढ़ते रहना चाहिए उन्हें चलते हुए काफी समय हो गया था वह किसी ऐसी जगह नहीं जाना चाहते थे जो कि उन्हें लोग जानते हो जिसकी वजह से उन से पूछा जाए कि उनके साथ क्या हुआ था

सच्चाई कितनी है एक कहानी

इसलिए वह ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहते थे उन्हें चलते भी शाम हो गई थी बहुत ज्यादा थकावट भी हो गई थी वह सभी एक जगह रुक गए थे जहां पर खाना बन रहा था वह बहुत ही भूखे थे और उन्हें लग रहा था कि पहले हमें खाना खा लेना चाहिए उसके बाद ही यहां से जाना चाहिए, उसके बाद सभी लोगों ने खाना खाया उनके पास ज्यादा धन भी नहीं था क्योंकि उनके पास अब उनकी जमीन नहीं थी जिस पर कुछ कर सकते थे और अगर उतना धन होता तो है

काम की सफतला हिंदी कहानी

इंसान बहुत परेशान हो जाता है :-

उस जमीन को छोड़ा सकते थे मगर ऐसा वह नहीं कर पाए थे उनके सामने कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था चारों ओर अंधेरा ही दिखाई दे रहा था कुछ भी जब समझ में नहीं आता है तो इंसान बहुत परेशान हो जाता है वह क्या कर सकता है इस बारे में भी सोचना जरूर है लेकिन उस बारे में सही से कुछ भी नहीं कर पाता, उन्हें चलते हुए काफी समय हो गया था और चलते चलते हुए दूसरे गांव में पहुंच गए थे

यह छोटा रास्ता है कहानी

वह गांव उनके गांव से गांव की दूरी पर पड़ता था शायद ही कोई उस गांव का व्यक्ति उधर आता था उस गांव में पहुंच चुके थे और देख रहे थे कि यहां पर हमें कुछ काम मिल सकता है तो हम यहां पर रुक सकते हैं अपने घर को चले छोड़ कर जा चुके थे क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था अगर वहां पर कोई काम करते तो शायद हमें भी अच्छा नहीं लगता इसलिए दूसरे गांव में पहुंच गए थे और यहां पर अगर काम मिल जाता है तो सभी लोग यहीं पर ठहर सकते हैं

 

खेत के काम करवाने हैं :-

उस जगह पर रुके उन्होंने काम की तलाश की बहुत सारे लोगों से उन्होंने बात की जिससे कि काम मिल जाए और एक आदमी ने उन्हें बताया कि आपको एक एक करके काम मिल सकता है किसी को साफ सफाई की जरूरत है किसी को खेत के काम करवाने हैं और किसी को पहरा लगवाना है अगर आप इनमें से सभी काम कर सकते हैं तो आप एक एक करके उन काम को चुन सकते हैं.

जीवन में बदलाव नयी कहानी

आपको काम में मिल जाएगा और आपको रहने के लिए जगह भी मिल जाएगी सभी लोगों ने एक एक करके काम करना शुरू कर दिया था और उन्हें एक छोटा सा मकान भी दे दिया गया था जिसमें वह रह सकते थे उन्हें काम तो मिल गया था वह काम बहुत अच्छी तरह से कर रहे थे, जब शाम हुई तो उस छोटे से घर में आए और एक दूसरे से बात करने लगे उनका यही कहना था कि हमें काम तो मिल गया है

 

आमदनी बहुत अच्छी :-

लेकिन हमारे सामने यह समस्या है कि हम इस काम के लिए सिर्फ खाना ही खा सकते हैं लेकिन हम इस काम में ज्यादा कमा नहीं सकते वह जानते थे कि जो काम कर रहे हैं उसमें आमदनी अच्छी नहीं होगी इसलिए उन्होंने उनके साथ साथ दूसरे कामों को भी सीखना शुरू कर दिया था जिससे आमदनी बहुत अच्छी हो सकती थी बाकी लोग तो वही काम कर रहे थे लेकिन एक आदमी उनमें से घर बनाने का काम सीख गया था उसे अब वह काम बहुत अच्छी तरह से आ गया था

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

क्योंकि काम को करते करते काफी वक्त बीत गया था अब वह लकड़ी के घर बहुत अच्छी तरह बना सकता था और उसे वह काम बहुत अच्छी तरह आ गया था वहीं पर एक सेठ रहता था वह कहने लगा कि अगर तुम मेरे लिए लकड़ी के मकान बनाते हो तो मैं तुम्हें अच्छा धन दे सकता हूं अगर तुम यह काम बहुत अच्छी तरह से कर सकते हो तो तुम्हें इतना धन मिलेगा कि तुम सोच भी नहीं सकते

सही समझ बहुत जरुरी है कहानी

मकान तैयार करना है :-

लेकिन इसमें मेहनत बहुत जरूरी है अगर तुम बहुत सारा काम एक साथ कर सकते हो तो तुम्हें में काम दे सकता हूं वह आदमी कहने लगा आपकी बहुत मेहरबानी होगी सेठ ने कहा कि मैं तुम्हें काम दे देता हूं अगर तुम उस काम को बहुत अच्छी तरह से कर सकते हो तो तुम्हें बहुत अच्छा धन मिलेगा, तुम्हें एक मकान तैयार करना है और वह भी बहुत खूबसूरत होना चाहिए उस आदमी ने काम शुरू कर दिया था उसे पता था कि सेठ को बहुत अच्छा काम चाहिए वह लकड़ी का काम बहुत अच्छी तरीके से कर रहा था.

परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी

मकान को बहुत अच्छी तरह बना रहा था वह लकड़ी के मकान में बहुत अच्छे-अच्छे सामान का भी प्रयोग कर रहा था जिससे कि देखने वालों को बहुत अच्छा लगे मकान को बनाने के लिए उस आदमी ने काफी समय दे दिया था सेठ को भी लग रहा था यह आदमी बहुत ही मेहनती है और बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है आदमी बहुत अच्छी तरह से काम करता रहा और उसने काम करने के साथ-साथ बहुत ही कम मजदूर को अपने साथ में रखा था जिससे कि उसे धन न बाटना सके

लड़के का सपना हिंदी कहानी

लकड़ी का मकान :-

उसने वह काम बहुत सफाई से किया था लकड़ी का मकान उसने बहुत अच्छा बना दिया था जिसे देखने के बाद सभी लोग उसकी तारीफ कर रहे थे मकान बन चुका था और सेठ ने जब मकान देखा तो कहने लगा कि ऐसा लकड़ी का मकान मैंने कभी नहीं देखा है तुम्हारे हाथों में बहुत साफ आई है तुम बहुत अच्छी तरह से काम करते हो और यह मकान भी बहुत अच्छे दामों पर बिक रहा है

समय बदल सकता है कहानी

उस आदमी का बनाया मकान तो बहुत अच्छा नजर आ रहा था वह बहुत अच्छे दामों पर बिक रहा था और उसे उस वक्त बहुत अच्छा धन बच गया था सेठ ने देखा यह तो बहुत अच्छी तरीके से लकड़ी के मकान बनाता है और अगर यह ऐसे ही मकान बनाता रहा तो इससे हमें काफी धन मिल सकता है और इस आदमी को भी फायदा हो सकता है

बातों से बदलाव आ गया कहानी

अधिक मकान बन चुके हैं :-

सेठ ने देखा कि आदमी तो बहुत मेहनती है और उस गांव में लगभग सभी के लकड़ी के मकान बन चुके थे और वह बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहे थे उस वक्त आदमी को बहुत ज्यादा धन बच गया था जिसे सेठ को भी काफी फायदा पहुंच गया था लेकिन सेठ जानता था कि यहां पर बहुत अधिक मकान बन चुके हैं अब हमें इस जगह से दूसरी जगह पर जाना होगा जिससे कि हम और धन कमा सके वह उस आदमी से मिलता है

मुश्किलों से भरा सफर की कहानी

सेठ कहता है कि हमारा काम यहां पर तो पूरा हो चुका है लेकिन अगर तुम और भी धन कमाना चाहते हो तो हमें दूसरी जगह पर भी मकान बनाने होंगे जब वहां पर मकान बनाने शुरू करेंगे तो वहां से बहुत सारा धन मिलेगा वह आदमी कहता है जैसा आप चाहते हैं वैसा ही होगा, उसके बाद आदमी सेठ के साथ दूसरे गांव में भी चला गया था जहां पर मकान बनाने थे वहां पर मकान बना कर बेहतर काम आ सकता था

पत्नी की चिंता नयी कहानी

कबीले के सरदार की कहानी

तुम्हारी जमीन :-

इस तरह काम करते हुए आदमी को काफी वक्त भी दिया था और लगभग 2 से 3 साल हो चुके थे और इस तरह उनके पास इतना धन हो गया था जितनी कि वे अपनी जमीन वापस ले सकते थे उनके पास जब धन ज्यादा हो गया तो वह अपने गांव वापस लौट आए जब अपने गांव वापस आए तो फिर सेठ से मिले और कहने लगे कि जितना धन हमने अपनी जमीन के लिए दिया था उससे ज्यादा धन हम आपको दे सकते हैं जिससे हमारी जमीन वापस मिल जाए सेठ ने कहा कि ठीक है अगर तुम दे सकते हो तो इसे मैं तुम्हारी जमीन वापस कर सकता हूं

अच्छे काम की तलाश कहानी

छोटी सी लापरवाही की कहानी

गांव में उनका घर अभी भी खाली पड़ा हुआ था क्योंकि घर बंद करके चले गए थे अब उनके पास अपनी जमीन थी जिस पर वह काम कर सकते थे वह अपनी मेहनत से वहां पर पहुंच गए थे जहां पर पहुंचना आसान नहीं था सेठ ने कहा कि तुम सभी बहुत मेहनती हो तुम ने बहुत कम समय में अपनी जमीन वापस ले ली मुझे तो ऐसा ही लग रहा था कि जब तुम यहां से चले गए कि तुम कभी भी वापस नहीं आओगे लेकिन तुम वापस आए और

 

मेहनत कर सकते हो :-

इतना धन कमा कर लाए जिससे कि अपनी जमीन भी वापस कर ली और तुम्हें धन बच भी गया इससे यह बात पता चलती है कि तुम जीवन में कुछ भी कर सकते हो क्योंकि तुम बहुत मेहनत कर सकते हो जो व्यक्ति मेहनत कर सकता है सब कुछ कर सकता है, Mehnat hi jivan ka dhan hai kahani hindi, मेहनत ही जीवन का धन है कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है

Read More Hindi Story :-

जिंदगी का सबक एक कहानी

 गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी