Mango Tree story for kids in hindi
यह आम के पेड़ की कहानी, Mango Tree story for kids in hindi हमे यह बताती है की जीवन में समय बहुत तेजी से चल रहा है, और हमे सभी को साथ में लेकर चलना है, तभी हम अपने रिश्तो को निभा सकते है, यह हिंदी कहानी story for kids in hindi आपको पसंद आएगी,
आम के पेड़ की हिंदी कहानी : story for kids in hindi
वह “आम का पेड़” यही सोचा करता था की मेरे पास कोई भी बच्चा खेलने नहीं आता है, Because वह पेड़ पार्क से काफी दूर था, उस पेड़ के पास पहुंचना बहुत कठिन था, Because आस-पास बहुत सारे पौधे लगे हुए थे, धुप बहुत तेज हो रही थी, पेड़ पर बहुत मीठे “आम” लगे हुए थे, पेड़ बच्चो को खलते हुए देख रहा था,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
but उस पेड़ के पास कोई भी बच्चा नहीं पहुंच रहा था, अचानक ही मौसम में बदलाव आया और तेज हवा चलने लगी थी, सभी बच्चे हवा से बचने के लिए जगह की तलाश कर रहे थे, तभी अचानक ही एक “आम” बच्चे के पास गिर गया था, आम देखने में बहुत ही मीठा लग रहा था, बच्चो ने जब वह “आम” खाया तो उन्हें उसका स्वाद भूलना बहुत ही मुश्किल था, वह बच्चे हवा की वजह से कुछ देख नहीं पा रहे थे,
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
जब हवा कुछ देर बाद रुकी तो बच्चो ने उस पेड़ की खोज की जहा से वह “आम” आया था, फिर एक बच्चे ने बताया की वह “आम” उस पेड़ से आया होगा, सभी बच्चे उस पेड़ के पास गए और “आम” को देखकर सोचने लगे की हमे नहीं पता था की यह पेड़ यहां पर है नहीं तो हम यहां पर जरूर आते, सभी बच्चे “आम” को तोड़ने लगे और खाने में लग गए थे, सभी बच्चे बहुत आराम से आम को खा रहे थे बच्चो को खता देख पेड़ भी बहुत खुश होने लगा था, उसे यह लग रहा था की आज बच्चे उसके पास आ गए है, और बच्चे “आम” खा रहे है, उस पेड़ के आम बहुत साल से कोई नहीं खा पा रहा था, आम बहुत ही मीठे थे और पेड़ भी यही चाहता था की कोई तो उसके आम को खाये, और बहुत समय बाद यह बच्चे उस पेड़ के पास पहुंच गए थे,
इस तरह बच्चे हर रोज “आम” को खाते और उसी पेड़ के पास खेला करते थे, बच्चो को खलते देख पेड़ भी बहुत खुश हो रहा था, क्योकि पेड़ भी यही चाहता था की उसके पास बच्चे खलते रहे और मीठे-मीठे आ को खाते रहे, यह कहानी हमे यही बताती है, की उस पेड़ की तरह ही हमारे रिश्ते भी होते है अगर हम उनसे नहीं मिल पाते है तो वह भी यही सोचते है की हमारे पास भी कोई मिलने आये और हमे भी अच्छा महसूस हो, लेकिन भाग दौड़ की जिंदगी ने सबको अकेला कर दिया है, किसी के भी पास अब समय नहीं है, और जिंदगी की रफ़्तार बहुत तेज है, हमारा समय कैसे बीतता है हमे कभी भी पता नहीं चलता है, इसलिए सभी से मिले और खुशिया बाटे.
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
अगर आपको यहयह आम के पेड़ की कहानी (Mango Tree story for kids in hindi)पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,
आम के फल की अनोखी हिंदी कहानी :- Mango Tree story for kids in hindi
राजा ने देखा कि राजकुमार की तबीयत बहुत खराब हो रही है राजा को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था की राजकुमारी को ऐसा क्या दिया जाए जिससे कि उनकी तबीयत बहुत जल्दी ठीक हो जाए नगर में सभी लोग इस बात के लिए चिंता कर रहे थे कि राजकुमारी की तबीयत बहुत जल्दी से खराब कैसे हो गई जबकि राजकुमारी तो अभी तक ठीक थी
तभी एक साधु महाराज को बुलाया गया उनसे पूछा गया कि राजकुमार की तबीयत अचानक कैसे खराब हो गई है हम बहुत तरह की दवाइयां भी दे रहे हैं लेकिन कोई भी असर नहीं हो रहा है साधु महाराज जी ने कहा कि इन पर दवाइयों का असर नहीं होगा आपको “आम के पेड़” की तलाश करनी होगी जिसमें सबसे मीठा “आम” लाना होगा बिल्कुल ही अलग होगा उसको पहचानने के लिए आपको मैं कुछ बता देता हूं जिसके बाद आप उस “आम” के पेड़ को पहचान सकते हैं
उसका फल ले सकते हैं उस फल के रस को निकालकर अगर राजकुमारी को दिया गया तो वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे लेकिन राजा इस बात को समझ नहीं पा रहे थे कि ऐसा पेड़ जो राजकुमारी को ठीक कर सकता है लेकिन कोई और “आम” का पेड़ ऐसा क्यों नहीं करता कर सकता साधु महाराज जी ने कहा कि राजकुमारी की बीमारी कुछ अलग है जो कि उसी पेड़ से ठीक हो सकती है इसलिए आपको उसी पेड़ के पास से आम लाना होग, उसके बाद ही राजकुमारी को ठीक कर सकते हैं
राजा साधु महाराज जी की बात को समझ गए थे और उस पेड़ की तलाश करने के लिए सेनापति को भेजते हैं और कुछ समय बाद सेनापति उस पेड़ का फल लेकर आते हैं जिससे कि राजकुमारी को ठीक किया जा सकता था वह “आम के पेड़” का फल ही ठीक कर सकता है राजा सेनापति से कहते हैं कि इसी “आम के पेड़” का फल तुम लाए हो सेनापति कहता है की मैं उसी फल को लेकर आया हूं साधु महाराज जी उस फल को देखते हैं और कहते हैं कि हां यही वह फल है
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
अब इस फल के रस को निकाल कर राजकुमारी को दिया जाएगा तो उनकी तबीयत ठीक हो सकती है और जैसे ही राजकुमारी को फल का रस दिया गया राजकुमारी धीरे धीरे ठीक होने लगी राजा इस बात को समझ नहीं पा रहे थे जिसकी वजह से राजकुमारी को बहुत तकलीफ हुई है महाराज जी ने कहा कि इस बारे में आपको कुछ नहीं बता सकता लेकिन हमें इतना कह सकता हूं जीवन में हम अपने कर्मों के अनुसार ही फल मिलते है राजकुमारी ने जरूर ऐसा कुछ किया था जिसकी वजह से उन्हें वह बीमारी को सहन करना पड़ा है
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
साधु महाराज जी राजा से कहते हैं आपको भी जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे कि किसी को भी परेशानी ना हो अगर हम हमेशा अच्छे कार्य करते रहेंगे और लोगों का भला करते रहेंगे तो लोगों को कोई भी परेशानी नहीं होगी और आपको भी भविष्य में कोई परेशानी नहीं आने वाली हैं अगर आप जीवन में ऐसे कार्य करते हैं तो जीवन सफल बन सकता है अगर आपको यह दोनों Mango Tree story for kids in hindi पसंद आई तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी