Jeevan ki moral stories in hindi
जीवन की दो मोरल कहानी, Jeevan ki moral stories in hindi, moral kahani, inspirational stories in hindi, जीवन में परेशानियां कम नहीं हो रही है और लगातार बढ़ती जा रही है, (stories with moral in hindi) इन परेशानियों को दूर करने के लिए हमने जितनी भी कोशिश की है, सब बेकार हुई है.
जीवन की दो मोरल कहानी :- Jeevan ki moral stories in hindi
मुझे नहीं लगता है कि हमारी परेशानी बहुत जल्दी ही दूर हो जाएगी, मेरा काम भी अच्छा नहीं चल रहा है मुझे तो ऐसा ही लग रहा है कि आगे आने वाले जीवन में समस्याएं बढ़ती जाएंगे अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे, पत्नी ने कहा कि ऐसा सोचना गलत है
जीवन में समस्याएं :-
हमें अपने जीवन में लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए
नए विचारों को ही अपने दिमाग में लाना चाहिए
लेकिन कभी-कभी समस्याएं हमारा रास्ता भटका देती है
जिसकी वजह से हम जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं
यह बात बिल्कुल सही है कि जब जीवन में समस्याएं आती है
तो बहुत से काम नहीं हो पाते और जब काम नहीं हो पाते हैं
तो इंसान दुखी हो जाता है
लेकिन जीवन के उतारो और चढ़ाव तो होते ही रहते हैं इन से घबराकर हम अपने ही जीवन में आगे बढ़ना तो नहीं छोड़ देते पत्नी कहती है कि तुम्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और काम को बढ़ाने के लिए नए-नए विचार अपने दिमाग मिलाने चाहिए हमें यह भी सोचना चाहिए कि हमारा काम किस तरह आगे बढ़ सकता है उसको बढ़ाने के लिए हमें नए विचारों को अपने जीवन में अपनाना ही होगा लेकिन वह आदमी अपने जीवन में नए विचारों को अपनाने से हमेशा ही डरता था
जल्दी प्रभावित :-
क्योंकि उसे तो यही लगता था कि अगर जीवन में अचानक ही बदलाव आ गया तो किस तरह अनेक परिस्थितियों से निबट पाऊंगा शायद उसे अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए बहुत सोचना पड़ता था क्योंकि वह जल्दी से ही कोई बदलाव अपने अंदर नहीं ला पाता था उसे तो यही लगता था कि जिस तरह जीवन चल रहा है हमें वैसे ही चलना चाहिए नए विचारों से वह बहुत जल्दी प्रभावित हो सकता था शायद यही कारण था कि आज अपने काम पर पूरी तरह से ध्यान नहीं लगा पा रहा था
क्योंकि काम को चलाने के लिए हमें बहुत सारी नीतियां बदलनी पड़ती है जिससे कि हमारा काम आगे अच्छा चल पाए वह एक दुकान पर काम करता था जिससे कि उसे यह लगता है कि मैं अपनी दुकान को बहुत अच्छा कर सकता है लेकिन नए विचारों को अपनाने से हमेशा ही डरता था उसे लगता था कि जीवन में बदलाव लाने से मुसीबत आती हैं पत्नी कहती है कि अगर तुम्हें अपना काम अच्छा चलाना है तो जीवन में थोड़ा बहुत बदलाव लाना बहुत जरूरी होता है
जीवन अच्छा :-
अगर हम थोड़ा सा परिवर्तन करके अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं तो इससे अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती लेकिन आदमी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था वह अपनी पूरी तरह से कोशिश करके हार मान चुका था उसे तो यही लग रहा था कि अब कुछ नहीं हो सकता है तभी पत्नी ने कहा कि अगर हम अपने जीवन में कुछ बदलाव कर देते हैं तो शायद इससे जीवन पर थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ता है और यह भी हो सकता है कि आपका काम बहुत अच्छा चलने लगे
कुछ दिन बाद ही वह आदमी बदलाव लाने के लिए तैयार हो गया था उसे लगता था कि यह जीवन थोड़ा मुश्किल है लेकिन बदलाव लाने से अगर कुछ अच्छा हो सकता है तो बदलाव लाकर देखना चाहिए समय बीत चुका था और कुछ समय बाद ही आदमी ने देखा कि बदलाव लाने से उसके जीवन पर थोड़ा सा प्रभाव पड़ चुका था जो काम बिल्कुल भी नहीं चल रहा था धीरे-धीरे वह चलने लगा था उसकी सोच भी बदल रही थी उसे यकीन नहीं हो रहा था कि थोड़े बहुत परिवर्तन करने के बाद मेरा काम इतना अच्छा चल सकता है
अपने आप में बदलाव :-
जबकि वह तो हार मान चुका था इसलिए कहते हैं कि जीवन में अगर कोई भी रास्ता समझ में ना आए तो थोड़ा बहुत परिवर्तन करके देख लीजिए हो सकता है कि आपके जीवन में सुधार आ जाए यह मोरल कहानी यही बताती है कि जीवन में बदलाव लाने के लिए थोड़ा बहुत अपने आप में बदलाव लाना बहुत जरूरी होता है जब हम थोड़ा बदल पाते हैं तभी जीवन में भी बदलाव आने शुरू हो जाते हैं
अगर किसी बदलाव के आने से आपके जीवन में अच्छाइयां आती जाती हैं तो आपको उस में आए परिवर्तन से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसे अपना लेना चाहिए, जीवन की दो मोरल कहानी, Jeevan ki moral stories in hindi, moral kahani, inspirational stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.
जीवन की दूसरी मोरल कहानी
एक गांव में एक आदमी रहता था वह भी बहुत परेशान था वह अपने जीवन से बहुत ज्यादा ही परेशान हो गया था उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें कि उसका जीवन बहुत अच्छा हो जाए हर रोज वह इसी तरह की बातें सोचा करता था लेकिन इसे कोई भी हल सामने नजर नहीं आ रहा था उसे तो यही लग रहा था किसका जीवन बेकार ही जा रहा है मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा है
उसका मन किसी काम में नहीं लगता था वह जो भी काम करता था अगले दिन ही उसे छोड़ देता था एक दिन परेशान हुआ रास्ते से जा रहा था तभी उसका एक दोस्त सामने से आ रहा था उसने कहा कि तुम बहुत दिनों बाद दिखाई दिए हो वह कहने लगा कि मुझे तो बहुत परेशानी आती रहती है मैं जीवन में बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं मेरे सामने समस्याएं हमेशा आती रहती है इसलिए मैं बहुत ही कम बाहर जाता हूं और यही कारण है कि मैं किसी से भी मिल नहीं पाता हूं
कोई भी काम होता नहीं :-
उसका दोस्त कहने लगा कि अपने जीवन को तुम्हें बहुत ही अच्छा बनाना चाहिए अपने जीवन में ऐसी चीजों को रखना चाहिए जिसे देखकर तुम्हें यह लगे कि मुझे वह सब कुछ प्राप्त करना है जो सभी लोगों ने प्राप्त किया है वह कहने लगा कि मैं बहुत बार कोशिश कर चुका हूं लेकिन मुझसे कुछ भी नहीं होता मैं जितनी भी बार कोशिश करता हूं हार जाता हूं और मुझसे कोई भी काम होता नहीं
अभी काम को लेकर परेशान हो जाता हूं थोड़ी थोड़ी बातें भी मुझसे सहन नहीं होती उसका दोस्त कहने लगा कि तुम्हें अगर जीवन में कुछ करना है तो कुछ बातों को वह जीवन में अपनाना चाहिए अपने काम पर ध्यान देना चाहिए अपने काम में रुचि दिखानी चाहिए जब तक तुम कोई ऐसा काम नहीं करते हो इसमें तुम्हें रुचि बनी रहे तब तक तुम हमेशा जीवन से परेशान होते रहते हो वह अपने दोस्त की बात सुनकर थोड़ा सोच रहा था
मन के लिए भी अच्छा :-
लेकिन जानता था कि उससे कुछ भी नहीं होगा क्योंकि उसका मन किसी भी काम को करने के लिए नहीं करता है तो उसका दोस्त कहता है कि अगर तुम्हें कुछ करना है तो अपने मन को पहले समझाना होगा कि तुम्हारे लिए जो अच्छा है वह तुम्हारे मन के लिए भी अच्छा ही होगा हमारा मन बहुत सारी बातों को करने से रोकता है और बहुत सारे कामों को भी करने से वह रोकता है क्योंकि वह जानता है कि अगर तुम उसे करोगे तो तुम्हारे अंदर परेशानियां बढ़ेगी और यही वजह है कि तुम्हारा मन किसी काम को करने के लिए नहीं करता है
इसलिए जो भी तुम्हें पसंद हो वह काम जरूर करो और उसे करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दो जब तुम उस काम को बहुत अच्छे से करते हो तो तुम्हारा मन अपने आप ही उस काम को अच्छी तरीके से करने लगेगा तुम्हारा मन भी बदलता चला जाएगा शायद अपने दोस्त की बातों को समझ गया था और यह भी समझ गया था कि ठीक कह रहा है.
कहानी का मोरल :-
जीवन में बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जिनका हल हमें तुरंत नहीं मिल पाता लेकिन जब हम हल को खोजते हैं तो हमारे सामने आए परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं, जीवन की दो मोरल कहानी, Jeevan ki moral stories in hindi, moral kahani, stories with moral in hindi, inspirational stories in hindi अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं
Read More Moral Hindi Story :-