Inspiring stories in hindi
क्रोध एक समस्या है, inspiring stories in hindi, क्रोध एक समस्या है, और अगर ऐसे बढ़ावा दिया जाये तो ये हमे भारी नुक्सान पहुचता है. एक किस्सा याद आ रहा है शायद आप इससे बहुत अच्छे से समझ सकते है. कुछ दिन पहले की में और मेरा दोस्त एक रेस्टोरेंट में गए उसी समय एक महिला और उसका पति साथ एक बच्चा वह पर आ गए ,
क्रोध एक समस्या है : Inspiring stories in hindi
देखने में वो ज्यादा उम्र के नहीं लग रहे थे, और लगता था की वो पढ़े लिखे है. उनका पहनावा काफी आकर्षित लग रहा था.वो दोनों एक आरक्षित सीट पर बैठ गए. वह पर वेटर आ गया और बोला की यह आरक्षित सीट है आप इस पर न बैठे. आप दूसरी सीट पर बैठ सकते है.
मैनेजर भी आ गए :-
इस पर महिला को गुस्सा आ गया और वह बोली की अपने मैनेजर को बुलाओ. मैनेजर भी आ गए और फिर महिला ने वेटर को हटाने की बात कही. महिला का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था. पति ने बार-बार मन किया की रहने दो हम दूसरी तरफ बैठ जाते है. लकिन महिला ऐसी बात पर अड़ी रही .
कहानी से एक सीख :-
क्रोध बढ़ता ही जा रहा था बस सिर्फ इस बात पर की वेटर ने उन्हें वह बैठने पर मना किया.इसलिए दोस्तों क्रोध आये तो उसे इग्नोर कीजिये क्योकि यह हमारी और नेगटिव ऊर्जा को बढ़ाता है. और हम दुसरो को भी तकलीफ देते है.इस कहानी से एक अच्छी सीख हमे मिलती है की गुस्सा कभी नहीं करना चाहिए. क्रोध एक समस्या है, inspiring stories in hindi, इसलिए क्रोध को हमेशा दूर रखे….
अन्य कहानी भी पढ़े :-