holi festival in hindi
होली का त्यौहार
होली का त्यौहार जब भी आता है, सभी लोगो के अंदर खुशियों की एक झलक नज़र आती है, सभी लोग इस त्यौहार को बहुत ही अच्छी तरह से मनाते है, लोग इस त्यौहार अपनों के साथ मनाते है, क्योकि जब सभी लोग एक साथ होते है तभी खुशिया भी आती है, हमे भी इस त्यौहार को साथ में मनाना चाहिए,
इस दिन सभी लोग आपस में मिलते है, एक दुसरो को रंग लगते है, असल में यह त्यौहार रंगो का ही होते है, रंग हमे यह याद दिलाते है की सभी लोगो में खुशियाँ बॉटनी चाहिए, यह त्यौहार हमे यह सिखाता है की हम किसी से कितने भी नाराज क्यों न हो जाए, लेकिन हमे साथ में रहकर यह त्यौहार मनाना चाहिए,
यही त्यौहार हमे यह सिखाता है, की हमे एक साथ मिलकर रहना चाहिए, हमे एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए, तभी हम सब एक साथ रह पाएंगे, इस त्यौहार में सभी लोग कुछ मीठा और कुछ नमकीन बनाते है और सभी को खिलाते है, खिलने से ही प्यार बढ़ता है, जिससे सभी लोग नज़दीक आते है,
होली के त्यौहार से हम लोग एक दूसरे के प्रति खुशियाँ बाटते है, होली जब भी आती है खुशियाँ लाती है, लेकिन कुछ लोग इस त्यौहार को कुछ अलग तरह से मनाते है, जिससे लोगो को परेशानी होती है, हमे किसी के भी साथ ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे उन्हें परेशानी हो, हम हर त्यौहार अच्छी तरह मनाना चाहिए, जिससे सभी को ख़ुशी हो,
कुछ होली के त्यौहार के सन्देश जो आप सभी को पसंद आएंगे,
होली का त्यौहार लता है खुशियाँ,
चारो और रंगो की बौछार ,
तभी तो होता है यह होली का त्यौहार,
जब भी आता है होली का त्यौहार,
याद आती है मीठी गुजिया,
हमेशा याद आता है होली का त्यौहार,
होली अपने साथ लाती है खुशियाँ,
सभी को मिलाने के लिए बनती है डोर,
होली ही है जो याद आती है सबको,
रंगो की बारिश होती है चारो और,
तभी याद आती है हमको होली,
होली ही है ऐसी,
जो याद दिलाती हम सभी एक साथ हो,
होली के रंग फैला दो चारो और,
जैसी फैली खुशियाँ सबकी और,
मुबारक हो सबको होली का त्यौहार,
होली के दिन बातें करे मीठी,
आपका दिन भी हो जाए मीठा,
आपके जीवन में भर जाए होली के रंग,
होली के दिन करे ये काम,
हाथो में लेकर रंग,
फैला दो चारो और,
जैसी फैली है खुशियाँ चारो और,
होली का त्यौहार आप अपनी खुशियाँ जैसा ही मनाना चाहिए, सबको यह याद रहना चाहिए, आपको उस दिन किसी को भी नाराज नहीं करना है, सभी को खुशियाँ दे, और रह चलते को भी रंगो से भिगोते चलिए, आपके जीवन में रंगो जैसी खुशियाँ आ जाए, आपका होली का त्यौहार हमेशा आपको याद रह जाए,
होली को मनाने के लिए अच्छे रंगो का प्रयोग करे, सभी का ध्यान रखे, किसी को भी परेशान न करे, और जो रूठे है आपसे, आपको उन्हें मना लेना चाहिए, अगर आप सोचते रहेंगे की आप पहल नहीं करेंगे तो हो सकता है, की आप से उनकी दूरिया और बढ़ न जाए, इसलिए पहली शुरुवात कीजिये और अपने जीवन में अच्छे रंग भर दीजिये,
अगर आपको होली की यह बातें अच्छी लगी है तो आप हमे जरूर बताये, होली का त्यौहार सबके जीवन में रंगो की तरह खुशियाँ लाये, आपके जीवन में रंगो की बौछार हो जाए, आप सभी को होली का त्यौहार हमारी और से खुशियाँ लाये, आपका जीवन खुसी से भर जाए, Happy Holi.
Read More-रक्षाबंधन का त्यौहार
अन्य कहानियां:-
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी