Hindi kids story | Hindi kahaniyan for kids
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी, hindi kids story वह घर पहुंच गया था लेकिन कोई भी नजर नहीं आ रहा था वह अपने घर को देख रहा था मगर यहां पर कोई क्यों नहीं है जब आया था तब घर खाली था
Hindi kids story :- पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
सभी सदस्य कहा गए:-
वहां पर कोई भी सदस्य नजर नहीं आ रहा था वह यही बात सोच रहा था कि सभी लोग कहां चले गए जबकि घर भी खुला हुआ था घर को खुला छोड़ कर कहां चले गए हैं. कुछ भी बात समझ में नहीं आ रही थी वह बाहर जा कर देख रहा था मगर कोई भी नजर नहीं आ रहा था घर के सभी सदस्य बिना बताए कहां पर जा सकते हैं यह बात उसे समझ नहीं आ रही थी वह काफी देर तक सोचता रहा मगर सोचने से कोई काम नहीं होगा,
आप पढ़ रहे है :-
Hindi kahaniya for kids यह बात वह जानता था इसलिए वह बाहर जाकर देखना चाहता था मगर वह इस बात को सोच रहा था कि अगर वह बाहर जाता है तो शायद कोई इसके पीछे आ जाए और उसे पता ना चल पाए तभी उसका छोटा भाई आता है और कहता है कि तुम्हें भी हमारे साथ में जाना चाहिए,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
क्योंकि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि सभी लोग अचानक कहां चले गए हैं अपने छोटे भाई की बात सुनकर वह भी घबरा गया और सोचने लगा कि ऐसा क्या हुआ है कि जो सभी लोग यहां से चले गए वह कुछ भी समझ नहीं पा रहा था इसलिए अपने छोटे भाई के साथ गया छोटा भाई उसे जंगल की ओर ले गया और कहने लगा कि मैंने सभी को यहां से जाते हुए देखा था
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
तभी मैं उनके पीछे जा रहा था लेकिन मुझे कुछ भी समझ में नहीं आया कि वह अचानक ही कहां चले गए हैं उसकी बात सुनकर उसके मन में काफी सवाल चल रहे थे क्योंकि किसी भी सवाल पर यकीन करना इतना आसान नहीं था सभी लोग एक साथ कहां जा सकते हैं
वह पेड़ के पास ले गया :-
यह बात उसके दिमाग में चल रही थी तभी उसका छोटा भाई उसे एक पेड़ के पास ले गया और कहने लगा कि सभी लोग यहां पर खड़े हुए थे और अचानक यहां से चले गए मुझे तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि वह कहां चले गए मैं काफी देर से यहां पर खड़ा हुआ इंतजार कर रहा हूं मगर मुझे कोई भी नजर नहीं आ रहा है इसी बात से घबराकर मैं घर की ओर गया और आप को लेकर यहां पर आया हूं कि अब हमें उन्हें खोजना होगा क्योंकि मुझे नहीं पता कहां चले गए हैं
सभी का इंतज़ार करना :-
वह दोनों एक ही जगह पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे मगर इंतजार से कोई भी फायदा नहीं हो सकता जब तक कहीं पर जाकर ढूंढते नहीं है तब तक नहीं मिलने वाले थे वह दोनों काफी परेशान हो चुके थे और परेशान होकर कहीं नहीं जा सकते थे, वह किस की सहायता ले यह बात भी उन्हें समझ में नहीं आ रही थी या तो वह घर पर जाकर देखते हैं या फिर यहीं पर ही खड़े रहकर इंतजार करते हैं कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था तभी कुछ देर बाद सभी लोगे दूर से वापस आ रहे थे तो उन्होंने कहा कि आप लोग सभी कहां चले गए थे हम आपका इंतजार कर रहे थे और आप लोग कहां से आ रहे हैं.
पक्षी घर के अंदर :-
हमें तो कुछ भी पता नहीं है तभी सभी ने कहा कि हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद हम यहां पर पहुंच गए हमें किसी को भी बताने का समय नहीं मिल पाया था क्योंकि ऐसा हो गया था कि एक पक्षी घर के अंदर आया और उसने हमारे सोने का हार अपनी चोंच में लिया और उड़ गया उड़ते हुए
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
वे जंगल की ओर निकल गया हमें यह भी ध्यान नहीं था कि घर खुला हुआ है या नहीं हम उस हार को लेने के लिए उसके पीछे पीछे जा रहे थे वह जंगल की ओर उड़ता हुआ जा रहा था इस सभी लोग उसे पकड़ने के लिए भागे जा रहे थे मगर कोई भी नहीं पकड़ पा रहा था
पक्षी के पास हार :-
क्योंकि वह आकाश में उड़ रहा था उसकी चोंच में हमारा सोने का हार था उसके बाद छोटे भाई ने कहा कि मैंने इन्हें देखा था लेकिन यह बात समझ में नहीं आई कि यह जंगल की ओर क्यों भाग रहे हैं तभी पता चला कि वह पक्षी एक पेड़ पर जाकर बैठ गया
उसके बाद वह हार नीचे गिर गया और उस हार को लेने में हमें काफी समय का इंतजार करना पड़ा जिसकी वजह से हमें काफी देर हो गई थी पूरी बात समझ में आ गई थी कि क्या हुआ था जिसकी वजह से सभी लोग अचानक घर से गायब हो गए थे और घर भी खुला हुआ छोड़ दिया था
पक्षी ने किया परेशान :-
वह कहने लगे कि एक पक्षी कितना परेशान कर सकता है यह बात कोई नहीं जानता उस पक्षी की वजह से हमें जंगल की ओर भाग जाना पड़ा था एक पक्षी वजह से सभी लोग बहुत परेशान हो गए थे आज उन्हें पता चल गया था जो पक्षी हम रोज देखते है अगर वह चाहे तो किसी को भी परेशान कर सकते है इसलिए हमे जीवन में कभी भी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए क्योकि जब एक छोटा पक्षी परेशान कर सकता है तो हम जीवन में कभी भी परेशान हो सकते है सभी का सम्मान करना चाहिए क्योकि यह कोई नहीं जनता है की आपके सामने कौन सी मुसीबत आकर खड़ी हो जाए,
कहानी का मोरल :-
इस कहानी (hindi kahaniyan for kids) से यही बात पता चलती है की हमे कभी भी किसी को परेशानी नहीं करना चाहिए चाहे वह कोई भी हो, पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी, hindi kids story अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप जरूर शेयर कर सकते है,
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी