Hindi kids story
hindi kids story, birbal stories in hindi, akbar birbal hindi,एक बार बादशाह ने अकबर को बुलाया और कहा कि मुझे राज्य से तीन महामुर्ख ढूंढकर लेकर आओ बीरबल राजा की बात बिल्कुल भी नहीं टालतेथे और उन्होंने कहा कि महाराज जी मैं अभी जाकर तीन मूर्खों को ढूंढ कर लेकर आता हूं जब बीरबल वहां से चले तो कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे.
तीन मूर्खों की कहानी, hindi kids story
वहां एक घोडा मिला और देखा कि उस घुड़सवार के ऊपर लकड़ियों का गट्ठर था बीरबल ने पूछा रे भाई तुम यह गट्ठा सिर पर क्यों रख रखा है घोड़े पर क्यों नहीं रखते हो वह आदमी बोला है कि घोड़ा बहुत कमजोर है और यह मेरा ही वजन नहीं संभाल पा रहा तो एक गट्ठर का वजन कैसे संभालेगा
अगर मैंने कट्टर इसके ऊपर रख दिया तो घोड़ा दब कर ही मर जाएगा इसलिए मैं अपने सिर पर लेकर इन्हें चल रहा हूं बीरबल ने सोचा कि यही एक महा मूर्खों में से एक है इसे ही लेकर चलता हूं Because यह मुझे सबसे बड़ा मूर्ख लग रहा है, फिर बीरबल जब आगे चले तो कुछ ही दूरी पर जाने पर एक आदमी और मिला रात का समय हो रहा है था और उसने अपने हाथ में एक लालटेन ले रखी थी जिससे वह कुछ ढूंढ रहा था बीरबल जी ने उनसे पूछा कि तुम क्या ढूंढ रहे हो तो उस आदमी ने कहा कि मेरा एक सिक्का यहां पर गिर गया है मैं उसे ढूंढ रहा हूं
बीरबल ने पूछा कि कहां पर गिरा है तो उस आदमी ने कहा कि वह जो वहां पर पेड़ है उसके पास गिरा था फिर बीरबल जी ने कहा की तो तुम वहां क्यों नहीं ढूंढते हो यहां क्यों ढूंढ रहे हो यहां तो सिक्का नहीं है आदमी ने कहा कि उस पेड़ के पास तो बहुत अंधेरा है वहां तो मुझे दिखाई भी नहीं देगा, मैं यही ढूंढ रहा हूं Because यहां पर लालटेन भी जल रही है और मुझे यहां सिक्का ढूंढने में कोई दिक्कत भी नहीं है अब बीरबल जी समझ चुके थे कि यह दूसरा वह आदमी है जो सबसे बड़ा मूर्ख है फिर बीरबल जी भी उसे दूसरे आदमी को भी अपने साथ लेकर चल दिए
जैसे ही बीरबल उन दोनों आदमियों को लेकर जा रहे थे तो उन्हें और कोई भी आदमी नहीं मिला अब वह बहुत ढूंढने पर भी उन्होंने तीसरा कोई आदमी ऐसा नहीं मिल रहा है था बीरबल दरबार में पहुंचे तो महाराज ने कहा कि यह तो सिर्फ दो आदमी है मैंने तो तुमसे तीन आदमी ही लाने के लिए कहा था
बीरबल जी ने कहा कि मुझे सिर्फ यही दो मिले हैं मुझे माफ करिए महाराज बहुत ढूंढने पर दो ही मुर्ख मुझे मिले हैं पर महाराज ने कहा कि तीसरा आदमी कहां है तीसरा भी तो लेकर आना था फिर बीरबल जी ने जवाब दिया कि तीसरा आदमी मैं ही हूं महाराज, Because मुझे ऐसा काम दिया गया है जो कि मूर्ख को दिया जाता है जब यह बात है महाराज ने सुनी तो बड़े खुश हुए और बीरबल की समझदारी का वर्णन भी उन्होंने बहुत अच्छी तरह से किया
hindi kids story, birbal stories in hindi, akbar birbal hindi, Because बीरबल ने उनका तुरंत ही हाजिर जवाब दे दिया था जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था महाराज ने दोनों मूर्खों को इनाम दिया और वहां से भेज दिया अगर यह कहानी आपको पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.
बीरबल और गरीब आदमी की कहानी, Hindi kids story
Hindi kids story, बीरबल जी गरीब आदमी को देखते है वह बहुत गरीब लग रहा था, बीरबल जी उसका पीछा करते है वह देखते है की अब वह किस जगह पर जाता है वह गरीब आदमी अपने घर जाता है वह अपनी पत्नी से कहता है की अकबर हमारी परेशानी को कभी भी दूर नहीं कर सकते है Because वह तो महल के अंदर ही रहते है अगर वह महल से बाहर आते तो शायद उन्हें सब कुछ नज़र आ जाता, हमारा जीवन तो परेशानी के सिवाय कुछ नहीं है,
बीरबल उनकी बातो को समझ रहे थे अब उन्हें अकबर से बता करनी थी, जिसके बाद अकबर उस गरीब की सहायता कर पाए, बीरबल अकबर के पास जाते है, वह देखते है की अगर की तबियत कुछ ठीक नहीं है बीरबल कहते है की इस बीमारी का इलाज हो सकता है अकबर कहते है की यह कैसे होगा, बीरबल कहते है की हमे उस गरीब के घर चलना है दोनों उसके घर के पास जाते है तभी उन्हें नज़र आता है वह गरीब आदमी बात कर रहा था, अब अकबर को समझ आता है की बीरबल उस आदमी परेशानी को समझाना चाहते थे,
Hindi kids story, birbal stories in hindi, akbar birbal hindi, जब अकबर को सब कुछ पता चल गया तो वह उस आदमी के पास जाते है अकबर को देखकर वह गरीब आदमी कहता है की आप मेरे घर पर आये है यह बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है, अकबर कहते है की अब से आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी, वह गरीब आदमी समझ जाता है की यह सब कुछ बीरबल की वजह से हुआ है, Because अकबर मेरे घर तक नहीं आ सकते है, बीरबल सभी की मदद करना चाहते है Because वह जानते है की सभी की मदद होने से ही उनकी समस्या को दूर हो सकती है,
Read More Hindi kids story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More Tenaliram ki kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी
NYC story