खुद पर विश्वास की कहानी, hindi ki kahaniya

Author:

Hindi ki kahaniya | Hindi kahani

खुद पर विश्वास की कहानी, hindi ki kahaniya, ये कहानी एक मंदिर के पुजारी की है , जो की बहुत ही दानी और सदा ही लोगो का सत्कार करने वाला था. एक दिन क्या होता है उसके साथ , हम आगे कहानी मैं पढ़ेंगे. एक मंदिर के पुजारी का विश्वाश की शक्ति में अटल भरोसा था. जो कोई भी उनके घर में एक बार आ जाता वो उनके सत्कार के प्रभाव से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता था.

खुद पर विश्वास की कहानी : Hindi ki kahaniya

hindi story.jpg
hindi ki kahaniya

पुजारी का घर :-

उनके मन में लोगो के लिए अथाह प्रेम भाव था. इसलिए लोग उनका बहुत सम्मान भी करते थे. एक दिन जेल से भागा हुआ चोर रात में शरण लेने के लिए इधर उधर घूम रहा था. उसने देखा कि पुजारी के घर का दरवाजा खुला हुआ है. इसलिए वो उस और चला गया और पुजारी के घर में प्रवेश कर गया. पुजारी ने उसे देखते ही उसका अभिवादन किया और उस से कहा, तुम्हारा मेरे इस घर में स्वागत है. मेरे भाई but तुम ये बताओ तुम कौन हो और यंहा क्या करने आये हो. इस पर चोर न झूट बोलते हुए कहा, पुजारी मैं एक मुसाफिर हूँ और रास्ता भटक गया हूँ. आपके घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो इस और चला आया.

जादुई बक्सा हिंदी कथा

सोने और खाने का प्रबंध :-

क्या मुझे सिर छुपाने के लिए जगह मिल सकती है. मैं सुबह होते ही यंहा से चला जाऊंगा. पुजारी ने उस से कहा, हाँ क्यों नहीं तुम यंहा आराम से रह सकते हो और मुझे लगता है तुम बहुत थक गये हो इसलिए तुम जाकर आराम से हाथ मुहं धो लो मैं तुम्हारे सोने और खाने का प्रबंध करता हूँ. इस पर चोर पुजारी का आभार व्यक्त करते हुए स्नानघर की और बढ़ गया और इतने में पुजारी ने उसके खाने और सोने की व्यवस्था कर दी. पुजारी ने उसका बहुत अच्छे से सत्कार किया और उसे अच्छा भोजन करवाकर उसके सोने की व्यवस्था कर दी. रात को सभी के सो जाने के बाद चोर के मन में चोरी की ईच्छा जागृत हुई.

एक नाटक से सीख

भूल का अहसास :-

उसने पुजारी के घर से सोने के दो दीप चुराकर वंहा से निकल भागा. रात में पुलिस उसकी तलाश में ही थी सो वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया तो पूछताछ में उसने बता दिया कि मैंने ये पुजारी के घर से चुराए है इस पर उसे पुजारी के सामने लाया गया तो पुजारी ने पुलिस वालों से कहा, आप कृपया इन्हें छोड़ दीजिये ये मेरे घर में मेहमान के तौर पर आये थे और मैंने ये दीप इन्हें उपहार के तौर पर दिए है. इतने में चोर के ज्ञान के द्वार खुल गये और उसे अपनी भूल का अहसास होने लगा.

 

पुजारी की उदारता देखते हुए चोर के मन में पश्चाताप होने लगा और उसने माफ़ी मांग कर कभी फिर से चोरी नहीं करने का वचन दिया.खुद पर विश्वास की कहानी, hindi ki kahaniya, hindi kahani, कहानी से हमे ये सीख मिलती है की हमे अपने बुरे कर्मो को छोड़ अच्छे कर्मो को करना चाहिए. ताकि हमे मरने के बाद भी मुक्ति प्राप्त हो.

रमेश का विश्वाश हिंदी कहानी

अगर हम “विश्वाश” की बात करे और जिस “विश्वाश” के साथ किसी को काम दिया जाता है, तो वह उस काम में अपना “विश्वाश” देख सकता है, यह ऐसे ही है, जैसे की आप कोई काम नहीं करना चाहते है, या आपको लगता है वह काम आप कर नहीं सकते है, लेकिन जब आप उस काम को करते है, आपको लगता है, आप उस काम को कर सकते है, तो आप उसमे “विश्वाश” देख सकते है, इसलिए कहते है, की “विश्वाश” से आप बहुत कुछ कर सकते है, यह उस दिन की बात है, जब वह लड़का खेल रहा था,

 

एक कुआ था :-

उनके पास एक कुआ था, वह कुआ अधिक गहरा नहीं था, मगर उस कुए में अगर कोई गिर जाता है, तो शायद ही वह बाहर आ सकता है, क्योकि उसमे कुछ भी पकड़ने को नहीं है, जिससे वह बाहर आ सके, रमेश अपने एक दोस्त के साथ खेल रहा था, अभी उनकी उम्र पंद्रह साल से अधिक नहीं थी, रमेश का दोस्त उस कुए में गिर जाता है, रमेश बहुत अधिक डर जाता है, क्योकि उस कुए से निकलना आसान नहीं था, रमेश कहता है, तुम इसमें कैसे गिर गए हो,

 

दोस्त का विश्वाश :-

रमेश का दोस्त कहता है, मुझे लगता है, मेरा पैर फिसल गया था, मुझे यह से बाहर निकालो, मगर रमेश बहुत डर गया था, वह भी अंदर नहीं जा सकता था, उसके पास कुछ भी नहीं था, वह सोच रहा था, उसका दोस्त अब बाहर नहीं आ सकता है, रमेश का दोस्त कहता है, तुम मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो, मुझे पता है, तुम मुझे यहां से निकाल सकते हो, क्योकि तुम बाहर हो, में कुछ नहीं कर सकता हु, रमेश के दोस्त को उस पर “विश्वाश” था, जा यह बात पुरे “विश्वाश” से कही तो रमेश उसे बाहर निकालने में हर कोशिश करता है,

 

काम पर विश्वाश :- 

रमेश सभी जगह पर देखता है, उसे वह पेड़ नज़र आता है, जिसकी शाखाये बहुत बड़ी है, जोकि कुए से बाहर निकालने में मदद कर सकती है, रमेश उस शाखा को लाता है, उसके बाद अपने दोस्त को देता है, उसका दोस्त उसे पकड़कर बाहर आ जाता है, रमेश कहता है, यह मेने किया है, रमेश का दोस्त कहता है, यह तुम्हारे “विश्वाश” से हुआ है, अगर हम कोई काम “विश्वाश” के साथ करते है, वह पूरा जरूर होता है, इसलिए जो भी आप करते है, उसमे हमेशा “विश्वाश” रखिये, वह पूरा जरूर होगा,

 

खुद पर विश्वाश की दूसरी कहानी

तुम यह काम कैसे कर सकते हो, यह बात मुझे समझ नहीं आ रही है, जब सभी लोगो ने इस काम के लिए मना कर दिया है तो तुम अकेले क्या कर सकते हो, वह क्या कहता है की सभी को लगता है की यह काम नहीं हो सकता है but में इस बात को जानता हु की यह हो सकता है, में इसे कर सकता हु, तुम यह पहाड़ी देख रहे हो, इसके साथ में एक नदी बहती है, अगर उसका पानी हमारे खेतो में आ जाये तो इससे फसल अच्छी हो सकती है, but सभी को यही लगता है, की यह काम आसान नहीं है, यह पूरा नहीं हो सकता है, but यह काम में पूरा कर सकता हु, भले ही आज मेरे साथ में कोई नहीं है,

एक किसान की कहानी

हँसते हुए आगे बढ़ना :-

but में इस काम से सभी के लिए पानी तो ला सकता हु, जिससे सभी की फसल अच्छी हो सकती है, यह सुनकर वह आदमी कहता है की मुझे यह सब कुछ पता है, but यह काम तुम अकेले तो नहीं कर सकते हो, कोई भी तुम्हारे साथ में नहीं है, अगर सभी मिलकर करते तो यह काम जल्दी हो सकता है, वह आदमी कहता है की मुझे अपने पर “विश्वाश” है, में यह सब कुछ कर सकता हु, वह फिर से काम पर लग जाता है, Because उसे वह काम करना है, वह लगातार उस काम को कर रहा था सभी लोग उसे देखते और हँसते हुए आगे बढ़ जाते है वह उन्हें देखता है but कुछ नहीं कहता है

पशु की भाषा हिंदी कहानी

कहानी का मोरल :-

Because वह जानता था की वह यह काम कर सकता है, कुछ दिन के बाद वह काम को पूरा कर चूका था, सभी कहते है की यह काम कैसे हो गया था, जबकि यह नहीं हो सकता है, but यह सब कुछ तो आसानी से हो गया है, उन्हें ऐसा लगता था की यह काम आसान है but यह आसान नहीं था, वही आदमी जानता था, उसने अकेले यह कैसे किया था कोई भी उसके साथ में नहीं था, but वह जानता था की जब हमे खुद पर विश्वाश होता है तो कोई भी काम आसान नहीं होता है, अगर आपको भी ऐसा लगता है तो हमे जरूर बताये, Hindi ki kahaniya, Hindi kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे 

Read More hindi kahani :-

समय का महत्व

राजा और मंत्री की कहानी 

एक छोटी सी मदद की कहानी

एक महाराजा की कहानी

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी

सोच की कहानी

एक शादी की कहानी

छोटा सा गांव हिंदी कहानी

एक बोतल दूध की कहानी

सुबह की हिंदी कहानी

जादुई लड़के की हिंदी कहानी

दोस्त की सच्ची कहानी

आईने की हिंदी कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

जीवन की सच्ची कहानी

छज्जू की प्रतियोगिता

जब उस पार्क में गए

असली दोस्ती क्या है

एक अच्छी छोटी कहानी

गुफा का सच

बाबा का शाप हिंदी कहानी

यादगार सफर

सब की खातिर एक कहानी

जादू का किला    

मेरे जीवन की कहानी

आखिर क्यों एक कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी