hindi kahaniyan for child
बच्चों का पार्क
hindi kahaniyan for child, बच्चे उस पार्क में रोज खेलने जाते थे उस जगह पर सिर्फ एक पार्क था हर संडे में सभी बच्चे उस पार्क में खिलते थे और शाम होने पर उस पार्क में खलने चले जाते थे उस पार्क में एक झूला और चारो और हरी घास थी पार्क के चारो और दिवार थी लेकिन सामने की तरफ एक घर था
सभी बच्चे उस घर में रहने वाले से डरते थे क्योकि वह आदमी बड़ा ही अजीब था और बच्चो को हमेशा डाट लगाता था क्योकि कई बार बच्चो ने उस आदमी का फूल दान तोड़ दिया जब भी बच्चे वहा पर बैट बोल खेलते थे तो उनकी बोल से सामने वाले घर में कोई न कोई चीज टूट ही जाती थी
इसी वजह से वह आदमी हमेशा गुस्से में ही रहता था एक दिन सोनू और मोनू वहा पर बेट बोल खेल रहे थे उनकी वजह से सामने वाले घर का सीसा टूट गया और वह आदमी बहार आया और बच्चे वहा से भाग गए इसी तरह हर रोज ऐसा ही होता था
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
कुछ दिन बाद भी ऐसे ही हुआ और एक सीसा और टूट गया पर इस बार वह आदमी बहार नहीं आया बहुत देर तक जब इंतज़ार करने पर भी कोई नहीं आया तो सोनू ने खिड़की से देखा की वह आदमी बीमार पड़ा हुआ है और उसके पास कोई नहीं है
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
सोनू ने सोचा की चाहे कुछ भी हो जाए में अंदर जरूर जायूँगा उसे रोकने के लिए कुछ दोस्त ने कहा की वह तुम्हरी पिटाई कर देंगे तुम्हे नहीं जाना चाहिए पर सोनू नहीं माना वह अंदर चला गया और पूछा की आपकी तबियत खराब है फिर सोनू ने उनको गर्म पानी दिया और दवाई जो पास में ही रखी थी दे दी
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
और कुछ भी पूछा अगर आपको कुछ चाहिए तो में आपकी मदद कर सकता हु उसकी बात सुनकर वह आदमी उस लड़के को ही देखता रहा और उस आदमी ने माफ़ी मांगी की मेने तुम्हे हमेशा डाटा और गुस्सा किया उस लड़के ने सिर्फ इतना ही कहा की आप बहुत अच्छे इंसान है गलती अगर हम करेंगे तो आपको गुस्सा आएगा ही.
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
hindi kahaniyan for child, उस दिन से आदमी में बहुत बड़ा बदलाव आया और वह बच्चो पर गुस्सा नहीं करता था बल्कि कैसे खेला जाए ये बताता था जिससे किसी का भी कोई नुक्सान न हो और वह आदमी जब भी बच्चे खेलने आते थे तो हमेशा देखा करता था इसलिए बच्चो खेलते वक़्त हमेशा ध्यान रखना चाहिए बच्चों को भी हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की खेलते वक़्त किसी का भी नुक्सान नहीं होना चाहिए अगर बच्चो आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और नगर में चोर