गुरु और चेले की कहानी, hindi kahaniya for kids

Author:

Hindi kahaniya for kids | kids kahani

Hindi kahaniya for kids, गुरु और चेले की कहानी, एक समय की बात है जब एक गुरु और उसका एक चेला, दोनों ही एक बार बाहर घूमने के लिए निकल पड़े. आप लोग बहुत ही अच्छे से समझ गए होंगे की ये वही “गुरु” और “चेले” की कहानी है. जिन्हे हम अचपन से देखते हुए आये है.

गुरु और चेले की कहानी : hindi kahaniya for kids, kids kahani

hindi story.jpg
short stories for children in hindi

एक “गुरु” और उसका “चेला” एक जहाज पर यात्रा कर रहे थे. अचानक जोरदार तूफान आ गया . लगा अब जहाज डूब ही जाएगा. लोगों में चीख पुकार मच गई. सब जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे . पर जाएं तो जाएं कहां .तब “गुरु” ने उन लोगों से कहा कि घबराओ नहीं यह जहाज नहीं डूबेगा. तभी किसी ने गुरु से पूछा कि उसे कैसे मालूम की जहाज नहीं डूबेगा. उसने बताया कि वह एक गुरु है और उसे मालूम है की यह जहाज नहीं डूबेगा.

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

लोगों में घबराहट कुछ कम हुई . तूफान गुजर गया और किस्मत से जहाज नहीं डूबा. फिर क्या था, लोगों ने “गुरु” को पैसों दिया. जब वे लोग मंजिल पर पहुंच गए तो “चेला” ने पूछा , महाराज, मैं आपका चेला हूं. बीस साल से आपके साथ हूं. मुझे मालूम है की आप इतने ज्ञानी नहीं हैं कि यह जान सकें कि जहाज डूबेगा या नहीं. फिर आपने यह कैसे जाना की जहाज नहीं डूबेगा .

दो शेर की नयी कहानी

“गुरु” ने जवाब दिया , मैंने कुछ नहीं जाना . मैंने तो बस तुक्का मारा था. अब “चेला” को गुस्सा आ गया. बोला , आपने तुक्का मारा था . अगर जहाज डूब जाता तो . तो कुछ नहीं . फिर वहां कुछ पूछने के लिए बचता ही कौन . बाद में इसी बात पर “गुरु” और “चेले” मैं एक जंग सी ही छिड़ गयी. उनकी इस लड़ाई को देख बाकि सभी लोग बड़े ही मजे से मजा लेने लगे और उन दोनों पर हसने लग गए.

 

गुरु जी और एक आदमी की हिंदी कहानी :- hindi kahaniya for kids

एक दिन की बात है, “गुरु” अपने चेले के साथ जा रहा था, तभी कुछ दुरी पर एक आदमी मिलता है, वह गुरु को से सवाल करता है लेकिन “गुरु” उसके सवाल को सुनकर कोई जवाब नहीं देते है, क्योकि वह समझ जाते है यह आदमी मुर्ख है, वह आगे बढ़ने लगते है तभी वह आदमी फिर से “गुरु” को बुरा भला कहता है, “चेला” वही पर खड़ा हुआ सब कुछ सुनता है, लेकिन वह सोचता है की गुरु उसकी बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे है, उन्हें जवाब देना चाहिए,

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

“गुरु” जी ने कुछ नहीं कहा वह आगे चलते जाते है मगर यह बात चेले के मन में चल रही थी, की “गुरु” जी ने उस आदमी को जवाब क्यों नहीं दिया है, वह चेला कुछ दुरी पर जाकर अपने गुरु जी से पूछता है की आपने उस आदमी को क्यों जवाब नहीं दिया है, “गुरु” जी ने कहा की तुम्हे लग रहा होगा की मुझे जवाब देना चाहिए लेकिन क्या तुमने सोचा है की अगर में उस मुर्ख आदमी को जवाब देता तो मुझे क्या मिलता, वह “चेला” कहता है की उसे एक नयी सीख मिलती, “गुरु” जी ने कहा की तुम्हे शायद इस बात का पता नहीं है

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

वह आदमी मुर्ख है, अगर तुम किसी मुर्ख आदमी को कुछ भी समझाते हो तो तुमहगे उसके बदले में कुछ नहीं मिलता है बल्कि तुम्हे वह बुरा ही कहेगा क्योकि उसको इन सभी बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता है वह तुम्हे गलत ही समझेगा इसलिए इस बात से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है वह चेला अपने “गुरु” की बात समझ गया था अगर हम अपने जीवन में किसी मुर्ख आदमी को कुछ भी समझाते है तो उसे कुछ समझ नहीं आएगा लेकिन आपका समय खराब हो जायेगा इसलिए उसे ही समझाना चाहिए जोकि आप की बात को समझने के लिए आपकी बात को ध्याना से सुनता है,

 

गुरु और चेले की दूसरी कहानी : hindi kahaniya for kids, kids kahani 

“गुरु” ने कहा की मुझे अब यहां से जाना है तुम्हे अब यहां का काम देखना है अब कोई और नहीं है, इसलिए यहां पर ध्यान देना बहुत जरुरी है, “चेला” कहता है, की आप चिंता न करे, में यहां पर सब कुछ देख सकता हु, “गुरु” वहा से चले जाते है, चेला देखता है की अब गुरु यहां पर नहीं है इसलिए वह काम पर ध्यान नहीं देता है, जब तक “गुरु” थे तो वह सभी काम को देखता था, but अब कोई देखने वाला नहीं है,

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

कुछ समय बाद गुरु से मिलने एक आदमी आता है वह कहता है की मुझे “गुरु” से मिलना है “चेला” कहता है की आप चिंता न करे में यहां पर सभी काम देख रहा था तभी वह आदमी कहता है की बहुत समय से “गुरु” ने उस जगह पर काम करवाना था अब समय मिल गया है इसलिए आपको मेरे साथ में चलना है चेला कहता है की आप अभी जाईये में शाम को आता हु, वह आदमी चला जाता है but “चेला” शाम को भी नहीं जाता है, दूसरे गांव से एक आदमी आता है वह कहता है की आपको आज गांव में आना था but गुरु नहीं है तो आप ही हमारे साथ में चलिए,

राजकुमारी और तितली की कहानी

hindi kahaniya for kids | kids kahani, but वह “चेला” मना करता है और कहता है की कल में जरूर आऊंगा but वह “चेला” उस जगह पर नहीं गया था कुछ दिन बाद “गुरु” आते है उन्हें सब कुछ पता चल जाता है, वह कहते है, की तुमने कोई भी काम नहीं किया है जबकि तुम्हे सोचना चाहिए था, की सभी लोग यहां पर उम्मीद लेकर आते है but तुम शायद यह सब कुछ नहीं समझ रहे हो, उस दिन के बाद “चेला” सब कुछ ध्यान से करने लगा था, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Kids Story :-

आठ सबसे अच्छी कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

चालाक किसान किड्स कहानी

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी