Hindi funny story | comedy story in hindi | funny story in hindi

Author:

Hindi funny story | comedy story in hindi

Hindi funny story, comedy story in hindi, funny story in hindi, एक राज्य में राजा राज करता था राजा बहुत ही अच्छा था और सब की मदद करता था और उसके साथ उसका मंत्री भी था जो कि दोनों आपस में बहुत अच्छे मित्र भी थे {यह भी पढ़े -जब अधिक ज्ञान आता है}  राजा और मंत्री दोनों ही अपनी पत्नी से प्रेम करते थे और दोनों ही उनकी बातें मानते थे.

Hindi funny story : राजा और मंत्री की कहानी

Hindi funny story
Hindi funny story

एक दिन मंत्री की पत्नी को किसी बात पर बहुत गुस्सा आ गया और वह मंत्री से जिद करने लगी कि अब मैं तुमसे कभी भी बात नहीं करूंगी{यह भी पढ़े -राजा और ऋषि मुनि } इस पर मंत्री कहने लगा कि ऐसा मत करो अगर तुम्हारी कोई इच्छा हो तो मुझे बताओ. तो पत्नी ने कहा कि नहीं मेरी सिर्फ एक ही इच्छा है अगर तुम अपने सारे बाल कटवा दो और गंजे हो जाओ और उसके बाद तुम मेरे पैरों में गिरोगे {यह भी पढ़े-सींग वाला इंसान}तभी मैं तुम्हें माफ करूंगी नहीं तो नहीं करूंगी मंत्री भी अपनी पत्नी से प्रेम करता था

 

तो उसने अपने बाल कटवा लिए और गंजा हो गया और अपनी पत्नी के पैरों में गिर गया इस प्रकार उनकी पत्नी ने उसे क्षमा कर दिया और बातें फिर से शुरू होने लगी {यह भी पढ़े -पूर्वजन्म की सच्ची कहानी}कुछ दिनों के बाद राजा की पत्नी भी किसी बात पर बिगड़ गई है और राजा से कहने लगे कि मैं तुमसे कभी नहीं बोलूंगी अगर तुम मेरा यह काम नहीं करोगे तो राजा ने पूछा कि क्या करना होगा मुझे तभी राजा की पत्नी ने कहा कि तुम्हें गधा बनना होगा {यह भी पढ़े –धनवान बनने के लिए जरुरी है ये वस्तु} और अपने गले में रस्सी बांधनी होगी और गधे की तरह ही तुम्हें बोलना होगा और मैं तुम पर सवारी करूंगी

 

राजा भी अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था और कहने लगा कि ठीक है मैं तुम्हारे लिए गधा बन जाता हूं {यह भी पढ़े-भगवान् से मिलन}उसने अपने गले में रस्सी बांध ली और अपनी पत्नी को पीठ पर बैठाया और घुमाया और फिर अगले दिन मंत्री भी राज दरबार में उपस्थित हुए

 

hindi funny story, comedy story in hindi, funny story in hindi, तो राजा ने पूछा कि तुमने अपने सर के बाल क्यों कटवा दिए हैं {यह भी पढ़े-घमंडी राजा की कहानी} तभी मंत्री ने जवाब दिया महाराज मैंने तो सिर्फ बाल कटवाए हैं लेकिन कुछ लोग तो अपनी पत्नी के कहने पर गधे भी बन जाते हैं तो जैसे ही बात राजा ने सुनी तो वह चुपचाप बैठ गया और समझ गया कि मंत्री को सारी बात पता है.

 

comedy story in hindi : अकबर का नया सवाल हास्य कहानी

हमारे राजा किसी बात कर रहे है जब से हमने सुना है की राजा यह चाहते है की चाँद को नीचे लाया जाए तब से सभी लोग बहुत परेशान है ऐसा कैसे हो सकता है लगता है हमारे राजा कुछ समझते नहीं है चाँद को नीचे कैसे लाया जा सकता है अगर राजा की यह बात पूरी नहीं हुई तो तो हम सभी को सजा मिल सकती है सभी दरबार के लोग बहुत परेशान थे उन्हें लग रहा था की यह problem दूर नहीं होगी

कौवा की दो नयी कहानी

Birbal अभी कुछ समय से बाहर है जब तक वह नहीं आ जाते है तब तक कुछ भी नहीं हो सकता है पहले तो अकबर बीरबल से ऐसी उम्मीद करते थे butआज वह नहीं है तो हमारे पीछे पड़ गए है हमे ऐसा करना चाहिए जब तक कोई जवाब नहीं मिलता है तब तक हमे birbal को खोजना चाहिए because अगर हम अकबर को फिर से मिल गए तो वह हमसे चाँद को लाने के बारे में बात करंगे वह सभी दरबारी छुप गए थे मगर कुछ देर बाद बीरबल नज़र आते है उन्हें लगता है की अब हमे उम्मीद है की हमे बीरबल बचा सकते है

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

वह Birbal जी के पास जाते है और अपनी समस्या को कहते है बीरबल को कुछ समझ नहीं आता है क्योकि वह तो यही सोचते है की इस तरह के सवाल तो हमसे पूछे जाते है तभी वह Akbar से मिलने जाते है अकबर कहते है की आप यहां पर आ गए है तभी Birbal जी पूछते है की अपने यह कैसा सवाल पूछ लिया है सभी लोग डर गए है Akbar कहते है की ऐसा कुछ नहीं है यह दरबारी हमेशा हस्ते थे जब भी आपसे सवाल पूछा जाता था जब आप नहीं थे तो हमने इन्ही से सवाल कर लिया है

Hindi funny story | comedy story in hindi | funny story in hindi

अब सभी लोग आगे से ऐसा कुछ भी नहीं करंगे उसके बाद Birbal और Akbar दोनों हस्ते है उधर सभी दरबारी बहुत ज्यादा डरे हुए लग रहे थे अगर आपको यह अकबर का नया सवाल हास्य कहानी, (Hindi funny story, comedy story in hindi) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Kids Story :-

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

5 thoughts on “Hindi funny story | comedy story in hindi | funny story in hindi”

  1. बचपन में हमेशा दादी राजा, मंत्री चौर और सिपाही की कहानी सुनाया करती थी| आज आपकी कहानी पढ़कर एसा लगा मनो दादी सामने ही बैठी हो और मेरे सर पर अपना प्यार भरा हाथ रखकर मुझे कहानी सुना रही हो| बचपन के सफ्वर को पुनः जीवित करने के लिए धन्यवाद और दिल से आभार|

    1. आपका बहुत-बहुत धन्यावाद

  2. वाह ! क्या कहानी है , मज़ा आ गया । मुझे बचपन से ही राजा -मंत्री की कहानी बहुत पसंद है। आज आप के ब्लॉग पर पढ़ कर दिल खुश हो गया ।आप ऐसे ही बेहतरीन कहानी शेयर करते रहे । thanks

  3. Kahani Rishte ki says:

    आपकी लिखी हुई स्टोरी हमे बहुत अच्छी लगी और हमे बहुत कुछ सीखने को मिला धन्यवाद

    1. Thanks for this comment

Comments are closed.