Good tenali raman stories in hindi
तेनाली रमन का सपना हिंदी कहानी, Good tenali raman stories in hindi, तेनाली रमन अपने घर में सोए हुए थे और वह अभी तक सपना देख रहे थे सुबह हो चुकी थी लेकिन उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं थी वह तो अपने सपने में राजा बने हुए थे.
तेनाली रमन का सपना हिंदी कहानी :- Good tenali raman stories in hindi
तेनाली रमन अपने सपने में राजा बने हुए अपने आप को देख कर बहुत खुश हो रहे हैं, उन्हें लग रहा था कि अगर मैं राजा होता तो बहुत कुछ कर सकते थे वह अपने समय में बहुत बदलाव कर सकते थे अपनी दशा को बहुत अच्छा कर सकते हैं तेनाली रमन को यह भी याद नहीं था कि सुबह हो चुकी है और उन्हें उठ जाना चाहिए लेकिन तभी दरवाजे पर दस्तक होती है
तेनालीराम और सैनिक की कहानी
तेनाली रमन की आंखें खुल जाती और दरवाजा खोलने के लिए जाते हैं जब तेनाली रमन दरवाजा खोलते हैं तो उनके सामने सैनिक खड़े हुए रहते हैं वह कहते हैं कि राजा जी आपको बुला रहे हैं, तेनाली रमन सोचते हैं कि सुबह हो गई है और मुझे पता भी नहीं लगा सैनिकों से कहते हैं कि आप महल की और चलिए मैं जल्दी ही तैयार होकर आता हूं तेनाली रमन जल्दी जल्दी तैयार होना शुरू हो जाते हैं तेनाली रमन यह भी सोच रहे थे कि
कहीं देरी की वजह से राजा गुस्सा ना हो जाए इसलिए मुझे जल्दी ही जाना चाहिए और मैं सपने के देखने में काफी समय बिता चुका हूं और मुझे यह पता नहीं था कि सुबह हो गई है कुछ समय बाद ही तेनाली रमन राज महल पहुंच गए थे और उसके बाद राजा से बात की थी और देरी के लिए क्षमा भी मांगी राजा ने का की कोई बात नहीं, मुझे तुमसे कोई काम था इसी वजह से मैंने सैनिक हो आपके घर पर भेजा था
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
तेनाली रमन ने कहा कि आप ने मुझे किस काम के लिए बुलाया है
तभी राजा ने कहा कि मैंने एक सपना देखा था जिसमें
मैंने आप की जगह अपने आप को पाया था और मुझे बहुत अच्छा लग रहा था
तेनाली रमन कहने लगे कि इसमें मैं कुछ भी नहीं कर सकता वह तो एक सपना है और
जो शायद पूरा नहीं हो सकता लेकिन राजा ने कहा कि अगर
यह सपना पूरा हो जाए तो कितना अच्छा होगा
तेनाली रमन को हो राजा की बात समझ में नहीं आ रही थी
जबकि तेनाली रमन ने भी एक सपना देखा था जिसमें वह राजा बने हुए थे
वह इस बात को राजा से कहना नहीं चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि
अगर मैं इस बात को कहूंगा तो यह भी हो सकता है कि राजा परेशान हो जाए
मुझ पर गुस्सा हो जाए इसलिए मुझे अपनी बात नहीं करनी चाहिए
राजा ने कहा कि हम 1 दिन के लिए आप की जगह बदलना चाहते हैं
अगर आपको अच्छा लगता है तो इस बारे में मुझे कोई राय दीजिए
पोटली किसकी है बीरबल की कहानी
तेनाली रमन कहने लगे कि इसमें मैं आपको क्या कहूं कि यह तो आपका सपना है अगर आप अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन तेनाली रमन भी मन से यह बात कही कि अगर मैं आपकी जगह बदलता हूं तो आपको मेरी जगह पर बैठना होगा तेनाली रमन ने जब यह बात सुनी तो खुश हो गए क्योंकि वह भी सपने में राजा बनना चाहते थे और आज उन्हें शायद मौका मिल रहा है जिसकी वजह से वह राजा बन सकते हैं
राजा ने कहा कि आप 1 दिन के लिए राजा बन सकते हैं और इसके लिए मैं भी 1 दिन के लिए तेनाली रमन बन सकता हूं अगर आपको यह बात अच्छी लगती है तो आप मुझे कह सकते हैं तेनाली रमन ने कहा कि जैसा आप चाहते हैं वैसा ही होगा उसके बाद राजा ने कहा कि ठीक है आज के लिए हम अपनी जगह बदल लेते हैं और दरबार लगाया जाता है जिसमें आप राजा कहलाएंगे और मैं तेनाली रमन कहलाऊंगा कुछ समय बाद ही तेनाली रमन राजा बनकर महल की ओर आ गए और सभी दरबारी भी वहां पर मौजूद हो गए
तेनाली रमन और झरने का राज कहानी
सभी ने देखा कि तेनालीरमन राजा बने हुए हैं और इस बात को देखकर सभी दरबारी बहुत गुस्सा करने लगे उन्होंने कहा कि अगर इस बात की खबर राजा को हो गई तो तुम्हें सजा मिल सकती है उधर राजगुरु तेनाली रमन को राजा बनते हुए देखा तो वह भी बहुत नाराज हो रहे थे और कह रहे थे कि तुम्हें राजगद्दी पर नहीं बैठना चाहिए इस बात की अगर खबर राजा को होती है तो तुम्हें सजा जरूर मिलेगी
कुछ समय बाद राजा आ जाते हैं और कहते हैं कि तेनाली रमन को राजा मेने बनाया था और 1 दिन के लिए तेनाली रमन राजा होंगे और हम उनकी जगह पर होंगे और यह बात सुनकर सभी दरबारी चुप हो गए, तेनाली रमन का सपना पूरा हो गया था उधर राजा का भी सपना पूरा हो गया था
अकबर के कौन नजदीक है कहानी
तेनालीरमन को आज बहुत अच्छा लग रहा था वह भी सपने में राजा बने हुए थे लेकिन आज उन्हें हकीकत में राजा बनते हुए देख बहुत खुश हो रहे थे आखिरकार तेनाली रमन राजा बन चुके थे और उन्होंने राजा बन कर बहुत से अच्छे काम किए थे जो कि राजा को भी बहुत अच्छा लग रहा था कि तेनाली रमन एक अच्छे राजा बन सकते हैं
इस प्रकार तेनाली रमन का जो सपना था वह पूरा हो गया वह सपने में राजा बने हुए थे लेकिन आज वह हकीकत में राजा बन गए थे उन्हें अपना सपना पूरा होते हुए देख बहुत अच्छा महसूस हो रहा था जब शाम हुई तो तेनाली रमन अपने घर वापस आ रहे थे और यही बात सोच रहे थे कि अगर जो मैं सपना देख लूं और वह पूरा हो जाए तो कितनी अच्छी बात है जैसे कि मैंने राजा बनने का सपना देखा और राजा मैं बन गया, तेनाली रमन का सपना हिंदी कहानी, Good tenali raman stories in hindi, अगर आपको तेनाली रमन की यह कहानी पसंद आयी तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताएं.
Read More Tenaliram ki kahani :-
तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी