Ghost villa ki hindi kahani, एक घोस्ट विला की हिंदी कहानी

Author:

Ghost villa ki hindi kahani

Ghost villa ki hindi kahani, यह कहानी एक घोस्ट विला की है जो कि एक गांव के पास बना हुआ था गांव वाले इस बारे में जानते थे, उस तरफ नहीं जाया करते थे, उन्हें लगता था कि ghost villa के पास जाना उनके लिए मुसीबत खड़ा करने जाता है इसलिए कोई भी गांव वाला उस तरफ नहीं जाया करता था 1 दिन शहर से एक आदमी उस ghost villa को देखने आया था

एक घोस्ट विला की हिंदी कहानी :- Ghost villa ki hindi kahani 

Ghost villa ki hindi kahani
Ghost villa ki hindi kahani

वह आदमी उस ghost villa को खरीदना चाहता था उसे लगता था कि अगर यह खरीदा जा सकता है तो उसके लिए बहुत अच्छा हो सकता है क्योंकि खरीदने के बाद वह अपना घर यहां पर बना सकता था क्योंकि वह जगह बहुत अधिक थी जिससे कि वह आराम से अपने लिए एक अच्छा घर बना सकता था लेकिन गांव वालों का कहना था कि आपको इस ghost villa को नहीं लेना चाहिए

घर का निर्माण :-

क्योंकि यह खतरनाक है गांव वालों की बात सुनकर वह कहता है कि तुम पुराने जमाने की बातें करते हो इसमें कुछ नहीं है लेकिन गांव वालों ने उसे बहुत समझाया वह शहर से आने वाला आदमी उस बारे में नहीं समझ रहा था उसे तो यही लग रहा था कि यह जगह उसे बहुत ही सस्ते में मिल गई है जिसकी वजह से वह यहां पर अपने घर का निर्माण कर सकता है यह उस जगह को देखने आया था और इस बारे में बात हो चुकी थी

भूतिया होटल की दास्ताँ

अब उसे वह जगह मिल चुकी थी शायद उसके लिए जगह अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि वह बहुत ही कम कीमत में उसे मिल गई थी गांव वालों के समझाने पर भी उसे यकीन नहीं हो रहा था इसलिए गांव वालों ने सोचा कि हमें इस बात से कोई मतलब नहीं है जब कोई नहीं समझना चाहता तो शायद वह इस मुसीबत के लिए तैयार हो सकता है 

पूजन की व्यवस्था :-

अगले दिन वह आदमी शहर से वापस आता है और वहां पर पूजन करवाने की कोशिश करता है

क्योंकि वह घर उसके लिए नया था और वहां पर पूजा होना बहुत ही आवश्यक था

वह पंडित जी से कहता है कि आप यहां पर पूजन की व्यवस्था कीजिए

मैं बाकी के सामान जो आपने मुझे बताएं हैं वह लेकर आता हूं पंडित जी सामान को लगा रहे थे

लेकिन तभी वह देखते हैं कि समान चारों तरफ बिखर चुका है

भूतो का गांव

यह देखकर वह  सोच में पड़ जाते हैं और सोचते हैं कि यहां पर कोई ऐसी शक्ति है जो कि उसके लिए भी बहुत नुकसानदायक हो सकती है यह बुरी शक्ति है और यहां पर किसी को भी ठहरने नहीं देगी वह पंडित आदमी से कहता है कि तुम्हारे लिए यह घर ठीक नहीं है मैंने पूजा की व्यवस्था की लेकिन सभी सामान बिखर गए हैं वह आदमी देखता है कि पंडित जी सही कह रहे हैं

बुरी शक्ति का वास :-

यहां पर कोई भी पूजन नहीं हो सकता है क्योंकि यहां पर बुरी शक्ति का वास है

वह सोचने लगता है कि शायद गांव वालों ने ठीक ही कहा था

यहां पर घर लेना ठीक नहीं, अब उस आदमी के मन में बहुत सारी बातें ही चल रही थी

सोच रहा था कि जो गांव वाले कह रहे थे वह ठीक है

इसलिए मुझे चलकर उन्हीं से सब कुछ पूछना होगा यहां पर क्या हुआ था

वो आदमी एक भूत था

क्योंकि जब तक मुझे इस बारे में नहीं पता होगा यह समस्या दूर नहीं हो सकती

वह गांव वालों से मिलने के लिए चला जाता है

जबकि वह पहले गांव वालों को गलत समझ रहा था सोच रहा था कि

शायद ही कोई जानकारी नहीं है और

यह मुझे इस ghost villa को खरीदने के लिए मना कर रहे हैं

यह आदमी गांव वालों से मिलता है और इस बारे में पूछता है

समस्या बहुत बड़ी :-

गांव वाले कहते हैं कि यहां पर एक आदमी रहता था और वह बुरी शक्तियों को पूजा करता था जिसकी वजह से उसने यहां पर बुरी शक्तियों का वास करा दिया और वह अचानक ही मर गया उसके बाद ही ghost villa बन गया और यहां पर कोई नहीं आता है आपने यह ले तो लिया है लेकिन यह समस्या आपके लिए बहुत बड़ी है आप इसे दूर नहीं कर सकते हैं

एक हवैली

आदमी बाद में परेशान हो जाता है और सोचता है कि मैंने ghost villa को ले तो लिया है लेकिन यह मेरे लिए समस्या ही बन गया है मैं अब यहां पर नहीं रह सकता जबकि मैंने बहुत अच्छे सपने बनाए थे और यहां पर रहने के लिए विचार भी बनाया था लेकिन अब क्या हो सकता है वह बहुत ही परेशान हो जाता है और एक गुरु जी से मिलता है और इस बारे में बात करता है

समस्याओं को दूर कीजिए :-

गुरुजी उस घर में आते हैं और सब कुछ पता कर लेते हैं और कहते हैं कि यहां पर बहुत बुरी शक्तियां हैं जिनको दूर करना बहुत जरूरी अगर यह दूर नहीं होगी आप यहां पर ठहर नहीं सकते हैं शायद आदमी भी इस बात को समझ गया था और वह गुरुजी से कहता है कि आप इन समस्याओं को दूर कीजिए उसके बाद ही शायद मैं इस घर में रह सकता हूं गुरु जी वहां पर पूजा करते हैं और उन शक्तियों को दूर करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं

पत्नी की आत्मा एक कहानी 

कुछ समय बाद बुरी शक्तियां सकती, उस घर को छोड़कर चली जाती है और इस तरह वह आदमी खुश हो जाता है कि जो उसने यह घर लिया था आज उसके काम आ सका है गुरु जी कहते हैं कि इस ghost villa को मैंने पूजन से बिल्कुल ठीक कर दिया और यहां पर कोई भी नहीं आप यहां पर रुक सकते हैं और आदमी कहता है कि मुझे नहीं पता था कि यहां पर बुरी शक्तियों का वास है

बिना सोचे समझे :-

अगर होता तो शायद मैं यहां पर कभी ना आता गुरु जी कहते हैं कि जीवन में कभी कभी हमसे गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से हमें पता नहीं चलता है कि हम क्या कर रहे हैं लेकिन जब हमें पता चलता है तो उस बारे में हमें सोचना पड़ता है तुमने इसे बिना सोचे समझे ही खरीद लिया जबकि तुम्हें इस पर विचार करना चाहिए था

एक साया जब दिखा

किसी भी जगह को लेने से पहले उसके बारे में सोचना बहुत जरूरी होता है कि आपको वह जगह ठीक लग रही है या नहीं, अगर आपको महसूस होता है कि यहां पर कुछ भी गलत हुआ है तो आप उस जगह से दूर हो सकते हैं शायद यही एक तरीका है कि हम बुरी शक्तियों से दूर रह सकते हैं अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

Read More Hindi kahani :-

भूतिया जंगल

आसमान से गिरती है अजीब वस्तुए

रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी

जब उस चुड़ैल ने देखा

किले का रहस्य

पेड़ का भूत एक कहानी