funny story in hindi | Hindi kahani
Funny story in hindi, यह बात है विश्व नगरी की, जहाँ पर हमेशा ही सभाओ का आयोजन कराया जाता रहा है. एक बार बहुत से लोगों ने एक सभा का आयोजन किया. इस बार विषय था दर्द क्या है. हर कोई अपनी राय देने के लिए स्वतंत्र था. पहले एक डाक्टर महोदय आये और बोले दर्द मांसपेशियों में खिचाव के कारण उत्पन होता है . कवि महोदय आये और बोले दर्द एक अहसास है जो कविता को जन्म देता है . एक प्रेमी बोला दर्द प्रेमिका की जुदाई से होता है .
ताऊ जी के डंडे की हिंदी कहानी: funny story in hindi
एक बोला लेख बड़ी मेहनत से लिखो और उसपे टिप्पणी न मिले तो दर्द होता है . एक विचारक बोले दर्द वो है जो आनंद के न होने पर हम महसूस करते है. एक छात्र बोला दर्द परीक्षा में फेल होने पर होता है. एक प्रोग्रामर बोला दर्द वो है जब एक लड़की मेरे प्रोजेक्ट को ज्वाइन करना चाहती है और प्रोजेक्ट मेनेजर मना कर देता है. एक महिला बोली दर्द तब होता है जब मुझसे कम पैसे दे कर मेरी पडोसन वही साडी खरीद लाती है.
अब हर कोई अलग अलग तरह से दर्द की व्याख्या कर रहे थे, जब कई घंटे गुजर गए तो हमारे ताऊ से नहीं रहा गया. उन्होंने अपना डंडा उठाया और बजाना शुरू कर दिया, जब सब चिल्लाने लगे, तो ताऊ बोले अब दर्द समझ में आया या फिर से बताऊँ. सब बोले नहीं हमे समझ में आ गया. ताऊ बोले जब तक दर्द होगा नही तब तक पता कैसे चलेगा, डंडा पड़ी तो सबको पता चल गया की दर्द कैसा होता है . वाकई मैं ताऊ ने तो कमाल ही कर दिया.
बकरी और दो आदमी हास्य कहानी : Funny story in hindi
यह कौन है जो अपने साथ बकरी ला रहा है हमे इसकी बकरी को लेना चाहिए but यह बकरी हमे दे सकता है Because मुझे नहीं लगता है की यह हमे बकरी को देगा, चलो हम इससे बात करते है वह उस आदमी के पास आता है उससे कहता है की अगर तुम हमे बकरी देते हो तो हम यह धन जोकि हमारे पास है हम तुम्हे दे सकते है वह कहता है की मेरे पास तो यह बकरी है इसे में बेच नहीं सकता हु, Because इसके सिवाए मेरे पास कुछ नहीं होगा,
यह सुनकर वह दोनों आदमी कहते है की यह हमे बकरी नहीं देगा कुछ और ह सोचना है तभी उन्हें एक ख्याल आता है उनमे से एक कहता है की में बकरी की खाल लाया था वह बहुत बड़ी है अगर में उसका प्रयोग करता हु तो शायद बात बन सकती है दूसरा कहता है की कैसे प्रयोग कर सकते है मुझे पहले थोड़ा समझा दो, वह कहता है की वह हमे बकरी नहीं देगा but हम बकरी का बदला कर पायंगे इससे वह बकरी भी मिल सकती है, में मौका देखकर भाग जाऊंगा, अब बात समझ आती है, की क्या होगा,
वह उस बकरी वाले के पास आता है वह कहता है की तुम बकरी नहीं बेच सकते हो but तुम अदला बदली कर सकते हो, वह सोचता है की यह क्या कह रहे है, वह कहता है की वह देखो तुम्हारे लिए बहुत बड़ी बकरी लाया हु, वह आदमी देखता है और कहता है की यह बकरी है या कोई अजीब जानवर है वह कहता है की यह बहुत बड़ी बकरी है, तुम्हे समझना चाहिए अब तुम इसका बदला कर सकते हो वह आदमी बदला करता है और चला जाता है वह कहता है की कुछ अजीब है, बात समझ नहीं आ रही है, यह क्या है,
Funny story in hindi | Hindi kahani
कुछ समय बाद ही वह सीधा खड़ा हो जाता है यह देखकर वह आदमी कहता है की मुझे बहुत डर लग रहा है, वह आदमी बकरी की खाल वाला भाग जाता है वह आदमी देखता रहता है उसे कुछ भी समझ नहीं आता है, वह दोनों उसकी बकरी लेकर चले जाते है अगर आपको यह कहानी, Funny story in hindi, Hindi kahani पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Hindi Story :-