निर्णय अपना-अपना हिंदी कहानी, free hindi kahani

Author:

Free hindi kahani 2023 | Story in hindi

Free hindi kahani, story in hindi 2023, दो आदमी अचानक ही गांव के रास्ते पर मिल गए वह एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं जानते थे क्योंकि वह दोनों पहली बार गांव में आए हुए थे .

Free hindi kahani 2023:- निर्णय अपना-अपना हिंदी कहानी

पहला बोला कि मुझे गांव में जाने का रास्ता मिल नहीं रहा है क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो दूसरा बोला कि मैं भी यहां पर नया हूं मैंने भी कभी गांव नहीं देखा है और मैं रास्ते के बारे में तो बिल्कुल भी नहीं बता पाऊंगा

hindi kahani.jpg
free hindi kahani

Free hindi kahani, story in hindi, दोनों आदमी उसी रास्ते पर बैठकर क्योंकि वहां से दो रास्ते जाते थे अब यह बिल्कुल भी पता नहीं था कि कौन सा रास्ता गांव की ओर जा रहा है तभी तीसरा आदमी वहां से गुजरा दोनों ने उसे रोका और पूछा कि हमें गांव में जाना है क्या तुम हमारी मदद कर सकते हो बता सकते हो कि यहां पर कौन सा रास्ता गांव जाने के लिए सही है वह आदमी बोला कि तुम किसी भी रास्ते से गांव जा सकते हो

बीरबल और नगर की कहानी

इसमें एक रास्ता छोटा है और दूसरा रास्ता बड़ा है दोनों आदमी कहने लगे कि हमें तो छोटा रास्ता ही चाहिए तो वह तीसरा आदमी बोला कि छोटा रास्ता बहुत मुश्किल है बड़ा रास्ता आसान है दोनों आदमी उसकी ओर देखने लगे क्योंकि वह समझ नहीं पा रहे थे मुश्किल और आसान इन में क्या फर्क है दोनों ने पूछा कि रास्तों में क्या फर्क है तुम हमें बता सकते हो कि छोटे रास्ते पर जाना क्यों मुश्किल है

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

तेनाली रमन पर हमला कहानी

वह आदमी बोला कि छोटा रास्ता जंगल को होकर जाता है जहां पर जंगली जानवर रहते हैं और बड़ा रास्ता तुम्हें एक रेगिस्तान में से होकर गुजरेगा वहां पर तुम्हें पानी बिल्कुल भी नहीं मिलेगा तुम्हें अपनी हिम्मत से चलना होगा और छोटे रास्ते में अगर जाते हो तो वहां पर जंगली जानवर से बचकर निकलना पड़ेगा दोनों आदमी पहली बार उस गांव में आए थे

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

क्योंकि वह यह नहीं जानते थे कि यहां पर जाने के लिए इतनी मुश्किल उठानी पड़ेगी तुम्हें शायद घर से निकलते ही नहीं, दोनों ने रेगिस्तान वाले रास्ते को ही चुना क्योंकि जंगली जानवर से बचना आसान नहीं था और वह गांव की ओर निकल पड़े  जब वह गांव जा रहे थे तो रास्ते में चारों ओर खुला मैदान दिखाई दे रहा था कुछ भी नजर नहीं आ रहा था बस एक रास्ते की पगडंडी बनी हुई थी इतनी गर्मी में धूप भी अपना पूरा असर दिखा रही थी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

गर्मी में चलने के कारण दोनों बहुत थक चुके थे जैसा कि उस आदमी ने बताया था यहां पर पानी नहीं था बड़ी मुश्किल से गांव पहुंचे, जब दोनों गांव में आए तो अपने-अपने घरों पर निकल गए जिनके पास उन्हें जाना था उसके बाद उन्होंने खाना खाया और रात को सो गए जब सुबह उठे तो वह कहने लगे कि अब हमें अपने घर चलना चाहिए अभी इस गांव के बारे में हमें पता चल चुका है कि यह बहुत दूर है यहां पर आना बहुत मुश्किल है

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

उस आदमी ने कहा कि तुम लोगों को तो बड़े बड़ी परेशानी होती होगी गांव से बाहर जाने में गांव के आदमी ने बताया कि हमें तो कोई भी परेशानी नहीं होती है हम तो उस जंगल के रास्ते से बाहर निकल जाते हैं क्योंकि वह छोटा है पर वहां पर तो जंगली जानवर होते हैं

आठ सबसे अच्छी कहानी

आप लोगों को किसने बताया कि वहां पर जंगली जानवर है वहां तो कोई भी नहीं है सिर्फ जंगल है और वह भी अब आधा कट चुका है वह आदमी अपने मन में सोच रहा था कि उस आदमी ने हमें बिल्कुल गलत राय दी वह यह सोच रहा था कि जंगली जानवर के डर से हम उधर से नहीं आ पाए और हम उसकी बातों में आ गए

परियों की नयी कहानी

Free hindi kahani, story in hindi, इसलिए हमें अपने दिमाग से काम लेना चाहिए दूसरों की बातें हमें सुननी चाहिए लेकिन निर्णय अपना ही लेना चाहिए. यह जरुरी तो नहीं होता है. की हम जो भी निर्णय ले वह सही हो. मगर हमे दुसरो की बात पर तुरंत यकीन नहीं करना चाहिए. बल्कि पहले सोचविचार करना चाहिए. उसके बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए. क्योकि हम अपने निर्णय को महत्व देते है.

Read More Hindi Story :-

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

जादुई जूते की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी