Fish story in hindi | Bal katha in hindi
fish story in hindi, bal katha in hindi, एक गांव में नदी के किनारे एक मछुआरा और उसकी पत्नी रहते थे वह नदी में मछलियां पकड़कर उन्हें बाजार में बेचता था वह जो पैसे कमाता था उसी से अपना घर चलाता था नदी के किनारे ही उन्होंने मिट्टी की एक झोपड़ी बना रखी थी.
fish story in hindi : मछली की चतुराई की कहानी
एक दिन मछुआरा “मछली” पकड़ने दूसरी नदी में जा रहा था कि एक छोटे से तालाब में एक “मछली” पड़ी थी उसने मछुआरे को आवाज़ दी मुझे यहां से निकाल कर बड़े तालाब में डाल दो तुम्हारी बहुत एहसान होगा मछुआरे ने fish को उठाकर उसे बड़ी नदी में डाल दिया और जब शाम को वापस आया तो अपनी पत्नी से यह बात बताई. उसकी पत्नी बहुत लालची थी वह कहने लगी वह मछली कोई साधारण “मछली” नहीं है बल्कि बहुत ही शक्तिशाली है तुम उससे जा कर मिल लो और उससे अपने मुसीबत बताओ वह तुम्हारी सहायता करें यह मछुआरा उस “मछली” से रोज बातें किया करता था
एक दिन वह नदी के तट पर चुपचाप बैठ गया “मछली” आई बोले क्या हुआ आज तुम क्यों उदास हो बोला मैं कितना भी कमाता हूं उससे हम दोनों का पेट ही नहीं भर पाता ना मेरे पास रहने के लिए घर है ना अच्छे कपड़े “मछली” ने कहा ठीक है आज तुम्हारी घर पक्का मकान बन जाएगा मछुआरा ने घर पर जाकर देखा तो झोपड़ी की जगह एक पक्का मकान था और उसके घर में खाने पीने की बहुत सारी चीजें रखी थी मछुआरा घर गया और उसकी पत्नी ने कहा देखा मैंने कहा था वह “मछली” बहुत शक्तिशाली है
अब तुम जाओ और जाकर कहना कि “मछली” पकड़ने का काम ठीक नहीं चल रहा है मुझे दो चार गाय भैंस दे दो जिसका मैं दूध निकालकर बेचूंगा और मुझे बहुत पैसे मिले अगले दिन मछुआरे ने मछली से यह बात कही मछली ने कहा ठीक है घर जाकर देखा तो उसके दरवाजे पर तीन चार गाय भैंस बंधी थी मछुआरा उनका दूध निकालता और शहर में बेचता . जिससे उसे बहुत पैसे मिलने लगे एक दिन मछुआरे की पत्नी ने कहा तुम “मछली” से कहो कि तुम्हें राजा बना दे तुम राजा बन जाओगे तो मैं रानी बन जाऊंगी और हमारे पास नौकर चाकर सब होंगे यह गाय-भैंस के चक्कर में कब तक पड़े रहेंगे अगले दिन मछुआरा मछली के पास गया और उस से यह बोला मुझे राजा बना दो fish ने कहा तू लालची है तेरा दिन पर दिन लालच बढ़ता ही जाता है जा मैं तेरा सब कुछ वापस लेती हूं तू पहले की तरह ही “मछली” पकड़ और इसी लायक है मछुआरा घर चला गया
fish story in hindi, bal katha in hindi, घर जाकर देखा तो सब कुछ पहले जैसा था टूटी फूटी झोपड़ी और फटे पुराने कपड़ों में उसकी पत्नी बाहर बैठी थी दोनों पहले की तरह ही मछलियां पकड़ते और अपना गुजारा करने लगे अगर मछुआरा और उसकी पत्नी ज्यादा लालच ना करते तो आज उनकी यह दशा ना होती.
जादुई मछली और एक आदमी की कहानी :- fish story in hindi
fish story in hindi, bal katha in hindi, जादुई “मछली” इस बात को जानती है अगर वह किसी के हाथ आ गयी तो उसके लिए वह परेशानी बन सकती है इसलिए वह बहुत कम ही नदी से बाहर आती है मगर एक दिन की बात है जादुई “मछली” इसलिए जल से बाहर आ गयी थी क्योकि ठंड बहुत अधिक थी जिसकी वजह से वह जल के अंदर अधिक देर तक नहीं रह पायी थी, वह जादुई “मछली” देखती है की एक छोटा लड़का नदी में डूब रहा है वह उसे बचाने के लिए जाती है
कुछ समय बाद ही वह लड़का बच जाता है वह जादुई “मछली” उसे किनारे पर ले गयी थी, मगर सामने से आता हु वह आदमी उसे देख लेता है वह उसे पकड़ लेता है वह नहीं जानता है की वह कोई जादुई “मछली” है वह तो उसे पकड़ना चाहता है तभी उसकी नज़र उस लड़के पर गयी थी वह लड़का उस आदमी का बेटा था वह उसे देखता है की वह बेहोश हो गया है वह उसे जगा देता है वह लड़का जब होश में आता है तो वह जादुई “मछली” को देखता है वह उससे कहता है की अगर तुम आज मुझे बचने नहीं आती तो मुझे समस्या का सामना करना पड़ सकता था
यह सुनबकार वह आदमी सोचता है की यह “मछली” बहुत अच्छी है इसे जाने देना चाहिए क्योकि इसने मेरे बेटे को बचा लिया था वह आदमी जाल को खोल देता है मगर उस आदमी का दोस्त आता है वह कहता है की यह “मछली” मेरी है क्योकि इसे तुम छोड़ सकते हो मगर में इसे छोड़ने वाला नहीं हु यह सुनकर वह आदमी कहता है की तुम मेरे दोस्त हो तुम नहीं जानते हो की इसने मेरे बेटे को बचाया है मगर उसका दोस्त कहता है की इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है
fish story in hindi, bal katha in hindi, मुझे तो यह “मछली” चाहिए वह उसे पकड़ लेता है वह अपने दोस्त की भी बता नहीं मनाता है मगर वह नहीं जानता है की एक जादुई “मछली” है वह जाल काट देती है वह आजाद हो जाती है यह देखकर उसे यकीन नहीं होता है क्योकि वह जाल कैसे काट सकती है, लेकिन वह लड़का अपने पिताजी से कहता है की मुझे लगता है की यह कोई जादुई “मछली” है, उसके पिताजी कहते है की तुम ठीक कहते है मुझे भी यही लगता है वह जादुई “मछली” फिर से नदी में चली जाती है उसके दोस्त के हाथ में वह जादुई “मछली” नहीं आती है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
छोटी मछली की हिंदी कहानी :- fish story in hindi
वह “मछली” तैरती हुई बहुत आगे तक आ चुकी थी अब उसे यह समझ में नहीं आ रहा था कि वापिस कैसे जाना है क्योंकि वह किनारे तक पहुंच चुकी थी जिसकी वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वह “मछली” आज यह सोच रही थी कि अगर वह अपने घर वापस नहीं गई तो उसे समस्या का सामना करना पड़ सकता है
सभी “मछली” में उसका इंतजार कर रही होंगी लेकिन वह इस किनारे पर आकर फंस गई है कुछ समय बाद में उसने एक लड़के को देखा वह किनारे पर बैठा हुआ था और ऐसा लगता था कि वह बहुत उदास है शायद उसकी जिंदगी में परेशानी है जिसकी वजह से वह बहुत परेशान हो रहा है “मछली” इस बात को समझ चुकी थी कि अगर वह किनारे पर उस लड़के के पास जाएगी तो हो सकता है कि वह उसे पकड़ ले और इस तरह उसे मुसीबत का सामना भी करना पड़ सकता है “मछली” उस लड़के को देख रही थी आज परेशानी में पड़ गया था वह किनारे पर कब तक रह सकती थी
वह इस बात को समझ चुकी थी कि कोई मेरा यहां पर शिकार कर ले और मुझे इस समस्या से बाहर निकलने का मौका ही ना मिले “मछली” इस बात को नहीं जानती थी कि वह लड़का बैठा हुआ था लड़का “मछली” पकड़ने का जाल लेकर बैठा हुआ था कुछ समय बाद में “मछली” जाल में फंस जाती है और लड़के को पता चल जाता है कि जाल में कुछ आ गया है तभी वह लड़का देखता है मछली बहुत ही छोटी है उसके मन में बहुत सारे ख्याल चल रहे थे शायद मैं इस बात से परेशान था कि मुझे “मछली” को छोड़ देना चाहिए या इसे अपने घर ले जाना चाहिए जो कि यह बहुत ही छोटी “मछली” है
वह बड़ी “मछली” की उम्मीद कर रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि जाल में छोटी “मछली” आ गई है “मछली” को छोड़ देता है और इस तरह “मछली” देखती है कि उसने मुझे जाल से बाहर निकाल दिया वह बहुत ही अच्छा लड़का है वह क्या सोच रहा है “मछली” इस बारे में नहीं जानती थी इस बात को मछली समझ गई थी कि वह लड़का बहुत ही अच्छा है मुझे छोड़ दिया जबकि कोई भी मुझे छोड़ने के लिए तैयार नहीं होता अगर कोई भी “मछली” जाल में फंस जाती है
तो उसे छोड़ने के लिए कौन तैयार हो सकता है इसका मतलब यह है कि यह लड़का बहुत अच्छा है वह लड़का “मछली” से कहता है कि तुम अभी जा सकती हो मैंने तुम्हें छोड़ दिया है तुम्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन “मछली” के मन में बहुत सारे सवाल चल रहे थे कि यह लड़का परेशान है या ऐसी समस्या है जो कि परेशान कर रही है फिर भी उसने मेरी मदद की, लेकिन “मछली” सब कैसे जान सकती है वह इस बात को समझ चुकी थी कि वह लड़का उससे बात नहीं कर सकता और लड़का अपने घर वापस जा रहा था
“मछली” उस दिन अपने घर नहीं जा पाए थे क्योंकि वह रास्ता भूल चुकी थी और किनारे पर थी अगले दिन में लड़का फिर से किनारे पर आता है और मछली पकड़ने का ध्यान रखता है उसके बाद फिर से वही “मछली” जाल में फंस जाती है लड़का कहता है कि तुम बार-बार मेरे जाल में आकर फस रही हो कि तुम बहुत छोटी “मछली” हो मेने तुम्हें कल भी छोड़ दिया था और आज भी मैं तुम्हें छोड़ देता हूं लड़का उसे आज भी छोड़ देता है “मछली” कुछ भी समझ नहीं पा रही थी यह क्यों हो रहा है
वह मछली किनारे से उस लड़के से बात करने की कोशिश करती हैं वह लड़का कहता है कि मैं “मछली” बाजार में बेचकर धन कमाने के लिए यहां पर बैठा हूं तुम बहुत छोटी “मछली” हो इसलिए मैं तुम्हें बार-बार छोड़ देता हूं यही समस्या है जिसकी वजह से मैं इस समस्या से छुटकारा नहीं पा सकता मुझे हर रोज कुछ मछली बाजार में ले जाकर बेचैनी होती है अगर ऐसा नहीं होगा तो मेरे सामने खाने की भी समस्या हो जाएगी इसलिए मैं हर रोज यहां पर “मछली” पकड़ने के लिए आता हूं लेकिन मुझे कुछ दिनों से मछलियां मिल नहीं रही है
“मछली” को पूरी बात समझ में आ गई थी वह “मछली” कहती है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है छोटी मछली पानी के अंदर जाती है और बहुत सारा सोना लेकर आती है जो कि पानी के नीचे गिरा हुआ था उस लड़के को देती है जिसकी वजह से उसकी समस्या दूर हो जाती है लड़का कहता है कि तुम्हारी वजह से आज मेरे सामने की परेशानी धीरे-धीरे दूर हो गई है तुमने मेरी मदद की, जीवन में अगर तुम किसी की मदद करते हो तो बदले में भी तुम्हें मदद मिलती है
“मछली” कहती है तुमने भी मेरी मदद तो मुझे छोड़कर की थी इसलिए मैंने तुम्हारी मदद की है जीवन में सभी की मदद करते हुए चलना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में आपको मदद मिल सके अगर आपको यह fish story in hindi, bal katha in hindi, पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताये.
fish story in hindi : मछली की दूसरी कहानी
fish story in hindi, bal katha in hindi, वह “मछली” किनारे तक हमेशा जाती थी, उसे यही लगता था की जब वह “मछली” किनारे तक जाती है तो वह देखती है की किनारा कितना अच्छा है यहां पर बहुत से लोग भी आते है मगर “मछली” लोगो से डरती है, वह उसका शिकार कर सकते है मछली का एक दोस्त चूहा था वह मछली से मिलने आया था क्योकि fish उसकी बहुत अच्छी दोस्त थी, एक दिन किनारे पर “मछली” आयी तो मछली एक जाल में फंस गयी थी,
वह “मछली” बहुत कोशिश कर रही थी मगर जाल से बाहर निकलना बहुत मुश्किल था वह अब कुछ भी नहीं कर सकती थी आज उसे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, “मछली” इस बता को जानती थी की कुछ समय बाद शिकारी भी आएगा और उसका शिकार करेगा वह बहुत ज्यादा ही डर चुकी थी वह जाल से कैसे बाहर निकले कुछ भी तो समझ नहीं आ रहा था तभी “मछली” की नज़र चूहे पर जाती है जोकि उसका बहुत अच्छा दोस्त है वह “मछली” कहती है की में जला में फंस गयी हु,
छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी
Fish story in hindi | bal katha in hindi | machli ki kahani, मुझे जाल से बाहर निकालो वह चूहा देख रहा था की वह मछली जाल में फंस गयी है वह जाल को काट देता है और “मछली” बाहर आ जाती है, जब मछली बाहर आती है तो कहती है की तुम बहुत अच्छे दोस्त हो तुमने मुझे मुसीबत से बचा लिया है तभी चूहा कहता है की ऐसी कोई बात नहीं है, तुम मेरी बहुत अच्छी दोस्त हो में तुम्हारी मदद जरूर करता चाहे कुछ भी हो जाए क्योकि एक दोस्त ही दूर के काम आता है अगर आपको यह Fish story in hindi, bal katha in hindi, machli ki kahani, कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी