दीमक मारने की घरेलू दवा, deemak marne ki dawa

Author:

deemak marne ki dawa

दीमक मारने की दवा : deemak marne ki dawa

deemak.jpg

deemak marne ki dawa, दीमकों से छुटकारा कैसे पाया जाए दीमक लगना एक आम बात है यह सभी के घरों में फर्नीचर हो या कुर्सी टेबल कहीं भी लग सकती है इसको आसानी से कैसे निकाला जाए इसके बारे में हम यहां पर कुछ जानकारी देंगे अगर दिमक आपके किसी फरनीचर में लग गई है तो सबसे पहले आप उस फर्नीचर को अपने घर से बाहर निकालकर धूप में रख दीजिए जब धूप उसको काफी लग जाएगी तकरीबन 6 से 8 घंटे के बीच या तो दिमाक अपने आप ही निकल जाएगी अगर नहीं निकलती है तो आप उसे 1 दिन के लिए भी धूप  में रख सकते हैं

 

कई बार तो ऐसा देखा गया है कि धूप लगने से ही दीमक निकल जाती है but अगर ऐसा नहीं होता है तो आप काम कीजिएगा दीमकों का स्वभाव ऐसा होता है कि वह जहां भी कड़वी महक मिलती है वही से दूर भागती इसके लिए आप इसमें करेले का रस या नीम का रस अगर उस पर छिड़क देंगे जहां पर दिमक होंगी तो उस कड़वाहट को वह पहचान कर बाहर निकल जाएगी अगर आपने नीम और करेले का रस का प्रयोग किया है तो दिमक अब दोबारा उस फर्नीचर में बिल्कुल भी नहीं लगेगी अगर किसी फर्नीचर में हॉल हो गया है और आपको लग रहा है कि उसमें दिमग है तो वहां पर आपको नीम या करेले के रस का छिड़काव करके थोड़ी देर धूप में रखने के बाद उस जगह को पॉलिश कर के रख सकते हैं अगर आप दिमग  को पूरी तरह से समाप्त करना चाहते हैं

 

तो उसके भी कुछ उपाय हैं जो कि हम यहां पर बता रहे हैं deemak marne ki dawa

सबसे पहले तो आप लाल मिर्च का पाउडर लीजिए और जहां पर दिमग हैं उस जगह में लाल मिर्च का पाउडर वहां पर भर दीजिए उससे भी दिमग के वही मर जाएंगे दीमकों को मारने के लिए सबसे अच्छा है नमक का भी प्रयोग किया जा सकता है अगर आप नमक का प्रयोग करते हैं तो आप देखेंगे कि नमक के छिड़काव से ही दिमग़ के वही मरने लगेंगे यह बातें तो जहां तक फर्नीचर से संबंधित थी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं

 

अगर खेत में भी दिमग लग रही है तो वहां भी आप कर सकते हैं खेत में सबसे पहले तो आप कच्ची गोबर कभी भी ना डालें अगर आपका कच्ची गोबर खेत में डालते हैं तो इससे दिमग के  संभावना और होने की बढ़ जाती है अगर खेत में भी दीमक लग चुकी है तो उसके लिए आप मोबिल के तेल का प्रयोग करें यहां पर नालियां बनी होती हैं उस पानी में मोबिल के तेल का प्रयोग करें उससे भी वहां पर दीमक नहीं है, अगर आप खेत में भी  दीमकों के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आप एक काम कीजिए एक कपड़े में सबसे भारी मात्रा में हींग को बांध लीजिए हां पर खेत का पानी बह रहा है वहां पर ही इनकी वह बनी पोटली रख दीजिए जो पानी उसमें से छनकर जाएगा खेतों में उससे भी दिमग नहीं लगेगी

 

दीमक मारने की दवा, deemak marne ki dawa, आपको दी गयी सभी जानकारी आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए है जिससे आपको इनके बारे में जानकारी मिल सके इसलिए प्रयोग से पहले आप स्वयं निर्णय ले, अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद “दीमक मारने की घरेलू दवा, deemak marne ki dawa” आई तो आगे भी शेयर करें और हमें अभी कमेंट करके बताएं कि आप कोई जानकारी कैसी लगी. 

इन्हे भी जरूर जानें:-

Read More-दही के चमत्कारी फायदे,

Read More-मैंगो के फायदे

Read More-तरबूज के फायदे

Read More-शहद के फायदे

Read More-चुकंदर के फायदे

Read More-खरबूजे के फायदे

Read More-अमरूद के फायदे

Read More-गुलकंद के फायदे

Read More-ओस की बूंदो के फायदे

Read More-गाजर के फायदे

Read More-सोयाबीन के फायदे

Read More-लाल मिर्च के फायदे