Clown story in hindi
clown story in hindi, एक जोकर की कहानी, एक शहर में सर्कस लगा हुआ था, उस्मि में काम करता था, सुखपाल जोकर, सुख पाल वैसे तो हमेशा खुश रहता था क्योकि उसे अपना रोल बहुत ही पसंद था, सुखपाल ने बताया की उसे जोकर बनाना बहुत पसंद है, सुखपाल अपने सर्कस के बीच में आता है, और अपने करतब दिखता है, सुखपाल जब भी “जोकर” बनकर आता है, सभी लोग जोकर का इंतज़ार करने में लगे रहते है,
एक जोकर की कहानी :- Clown story in hindi
यह जोकर काम भी बहुत मुश्किल होता है, आपको हमेशा त्यार रहना पड़ता है, Because सर्कस में लोग “जोकर” को देखने आते है, आपका काम बहुत ही अच्छा होना चाहिए तभी लोग आपके काम की तारीफ करते है, “जोकर” के पीछे भी एक कहानी है, “जोकर” को हमेशा खुश रहना चाहिए अगर “जोकर” कहसह रहेगा तो आपके दिखाए हुए सभी करतब की लोग तारीफ करेंगे, जोकर को तारीफ सुनना बहुत पसंद है,
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
but एक दिन ऐसा भी आया की जकर को सब कुछ भूल कर अपना काम करना था, पर उसका मन काम में नहीं था लेकिन करना है तो करना ही है, सर्कस दूसरे शहर में लगा हुआ था,
उस दिन उसका पहला शो था, पहले दिन बहुत ही जयादा भीड़ थी, और पहली बार उस शहर में सर्कस लगा था, सुखपाल “जोकर” अपने सर्कस में गया और कहा की आज वो अपना काम नहीं कर पायेगा, Because उसके बच्चे की तबियत बहुत जयादा खराब हो गयी हैं, इसलिए वह सर्कस में अपना काम नहीं कर पायेगा,
संत के स्वप्न की कहानी
clown story in hindi, आज सुखपाल “जोकर” के लिए यह मुश्किल घडी थी, क्योकि आज का शो बहुत जयादा भीड़ वाला था, अपने सभी गमो को भूलकर सुखपाल “जोकर” सर्कस में आपने काम करने चला गया था, चेहरे पर हसी थी मगर अंदर गमो का पहाड़ जमा हुआ था, आज यह मुश्किल घडी उसके सामने आ गयी थी, Because अपने बच्चे की तबियत को देखे या जिंदगी में चुना हुआ रोल पूरा करे, हम भी अपनी जिंदगी में अपना रोल ही निभाते है, और इसे करते हुए एक दिन चले जाते है, इसलिए जिंदगी में कितनीभी मुश्किल आये आप हमेशा खुश रहना, क्योकि यह तो तय है की मुश्किल तो आनी ही है,
जोकर का दुःख हिंदी कहानी :- clown story in hindi
“जोकर” को अभी तक कोई काम नहीं मिल पाया था, क्योकि वह जिस जगह पर काम करता था, उसे उस जगह से वापिस आना था, क्योकि वह उसके घर से बहुत दूर थी, वह अपने घर को देख नहीं सकता था, जब वह “जोकर” घर आया तो सभी लोगो को बहुत ख़ुशी हुई थी, क्योकि वह “जोकर” अपने घर वापिस आ गया था, सभी लोग उस “जोकर” से मिलने आये थे क्योकि वह बहुत साल तक घर से दूर रहा था, वह “जोकर” अभी आया ही था, की बहुत से लोग मिलने आ गए थे.
एक पत्रकार की कहानी
वह “जोकर” कहता है की आप मेरा इंतज़ार बहुत समय से कर रहे है, वह सभी कहते है, हमे बहुत अच्छा लगता है की तुम बहुत बड़े “जोकर” बन गए हो आपके काम हमे जब भी यहां पता चलते है तो लगता है की हमारे गांव से ही वह “जोकर” है, वह “जोकर” कहता है की मुझे बहुत अच्छा लगता है, क्योकि आप मेरे बारे में सोचते है, अब में वापिस आ गया हु मेरी माता अब बूढी हो गयी है, वह शहर में रहना नहीं चाहती है, इसलिए मुझे अब वापिस आना पड़ा है, यह सुनकर सभी लोग बहुत खुश होते है.
दो मूर्खों की कहानी
क्योकि वह “जोकर” अब उनके पास रहने वाला है, वह उस महान “जोकर” के साथ में रहेंगे, वह “जोकर” अपने खेत में काम देखता है, क्योकि बहुत समय से उसने खेत में कोई भी काम नहीं देखा था, जब वह “जोकर” काम कर रहा था, तभी उसके पास एक आदमी आता है, वह कहता है, आपसे एक बात पूछनी थी वह “जोकर” कहता है की आप कुछ भी पूछ सकते है, वह आदमी कहता है की जब आप बहुत दुखी होते है उसके बाद भी आपको अपना काम करना पड़ता है, आप यह कैसे करते है,
बुद्धि की परीक्षा की कहानी
clown story in hindi, यह बात जब “जोकर” ने सुनी तो वह सोचने लगता है, क्योकि यह वह मुश्किल समय होता है, जब आपको अपना काम भी करना होता है, आप अंदर से दुखी भी रहते है, “जोकर” इस बात को जानता है, वह समय भी आया था, जब वह बहुत दुखी था लेकिन उसने अपना “जोकर” का काम भी किया था, वह चाहकर भी मना नहीं कर सकता था, वह “जोकर” कहता है आपने जो सवाल पूछा है, उसका यही उतर दे सकता हु, की यह वह घड़ी होती है, जब आपको अपना काम भी करना है, साथ ही आपको दुखी होना भी छुपाना होता है, यह सुनकर वह आदमी कुछ नहीं कहता है, जीवन में ऐसा समय भी आता है, जब आप वह करते है जो आपको नहीं करना होता है
जोकर का फैसला हिंदी कहानी :- clown story in hindi
clown story in hindi, वह “जोकर” बनकर घर से बाहर निकल जाया करता था, but उसकी माता को यह बात अच्छी नहीं लगती थी, Because शायद वह जोकर की जिंदगी को पसंद नहीं करती थी, इसलिए वह उस लड़के को “जोकर” बनने के लिए मना करती थी, मगर वह लड़का इस बात को जानता था की माता को यह सब पसंद नहीं है मगर शायद उसे दुसरो को हसाना अच्छा लगता है इसलिए वह ऐसा काम करता था, एक दिन उसकी माता किसी काम से बाहर गयी थी,
अपने मन के राजा की कहानी
उसके बाद वह लड़का जोकर बनने के लिए तैयार था वह “जोकर” बनकर जब गली में गया था तो बच्चे उसकी और भागते हुए आ गए थे वह लड़का यह देखता है बहुत खुश हो जाता है Because शायद वह किसी को हसा पाया था यह बहुत देर तक होता रहा था धीरे धीरे बहुत भीड़ भी जमा हो गयी थी, लोगो को शायद “जोकर” के काम बहुत पसंद थे Because वह उन्हें हंसा रहा था कुछ समय बाद ही वह अपनी माता को देखता है वह डर जाता है Because फिर से माता उससे यह बात पूछ सकती है,
जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी
माता उसकी और देखती है but समझ नहीं पाती है की यह कौन है
उसे लगता है की शायद यह कोई और हो सकता है माता जाने वाली थी
but उसके कपड़े वही लग रहे थे जो आज सुबह उसने पहने थे
but माता कुछ नहीं कहती है वह घर चली जाती है
लड़के को लगता है की माता को पता नहीं चल पाया था,
माता घर जाती है चुप बैठ जाती है,
कुछ समय बाद लड़का आराम से आता है
जिससे माता को कुछ भी पता नहीं चल पाए,
but माता को सब पता चल गया था वह उसे बुलाती है
एक दिन की मेहनत कहानी
clown story in hindi, माता कहती है की तुम्हे यह काम करना पसंद हो सकता है तुम्हे शायद दुसरो को हसाना अच्छा लग सकता है but जब तुम बड़े होंगे तो शायद तुम्हे यह काम अच्छा न लगे, इसलिए तुम्हे यह नहीं करना चाहिए, जीवन में कोई भी फैसला बिना सोचे नहीं लेना चाहिए, Because यह जीवन बहुत कीमती है हमारा एक गलत फैसला बहुत कुछ खो सकता है शायद उस दिन के बाद वह यह सब नहीं करता था जीवन में कोई भी फैसला बिना सोचे लेने का मतलब है समस्या का आना,
Read more story in hindi :-