Child story in hindi
child story in hindi, kids kahani, hindi story for kids, सहयोग की ताक़त बच्चों की कहानी, एक जंगल था वहां एक पेड़ पर बहुत सारे पशु पक्षियां रहते थे उनका स्वभाव भी बहुत अच्छा था मिल जुल कर रहते थे किसी पर कोई भी मुसीबत आ जाती तो सभी भी मिलकर एक दूसरे की मदद किया करते थे जंगल में एक हाथी था अक्सर वह तालाब के किनारे नहाने के लिए जाया करता था.
सहयोग की ताक़त बच्चों की कहानी : child story in hindi
जब भी वह नहाने जाता था तो सभी पेड़ पौधे को कुचलता चला जाता था हाथी को अपने ऊपर इतना घमंड था कि वह किसी भी जंगली प्राणी से टकराने के लिए हमेशा तैयार रहता था उसे भी जानवरों डरते थे एक दिन जब हाथी नहा कर निकला था उसकी नजर एक पेड़ पर गई वहां पर चिड़िया ने अंडे दिए हुए थे चिड़िया बहुत खुश थी हाथी ने पेड़ को हिलाया और अंडे नीचे गिर कर टूट गए और चिड़िया वहां से उड़कर दूसरे पेड़ पर जा पहुंची और हाथी वहां से झूमता हुआ चला गया
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
चिड़िया फिर परेशान हो गई और रोने लगी कि हाथी ने उसके अंडे फोड़ दिए हैं और वह बहुत उदास होने लगी फिर थोड़ी देर बाद वहां कठफोड़वा आ गया चिड़िया ने सारी बातों से बताई और कहा कि हमें तो यह की बहुत परेशान करता है और इससे कोई भी टक्कर नहीं ले सकता, कठफोड़वा ने फैसला किया हम एक साथ मिलकर इसका सामना करें तो हम इसे मजा चखा सकते हैं चिड़िया ने कहा कि कैसे हम इसे सबक सिखाएंगे कठफोड़वा बोला कि कि मेरी एक मक्खी से दोस्ती है मैं उसे जाकर बताऊंगा वह हमारी मदद करेगी और इस हाथी को हम सब मिलकर मजा चखा देंगे
कठफोड़वा वहां पर थोड़ी देर बाद उस मक्खी को लेकर आ गया और चिड़िया ने सारी बात उसे बताएं थोड़ी देर वहां पर वहां पर मेंढक आ गया और सब मिलकर उसे मजा चखाने के लिए एक योजना बनाने लगे, जब सभी योजना बना रहे थे तो तभी मेंढक ने कहा कि मेरे दिमाग में एक योजना आई है इसको प्रयोग करके हम हाथी को मजा चखा सकते हैं एक दिन दोपहर का समय था हाथी बड़ा परेशान घूम रहा था वह तालाब की ओर जा रहा था Because गर्मी भी बहुत थी और हाथी गर्मी से ज्यादा परेशान हो रहा था, तभी मक्खी उसके कान में घुस गए और भिन्न-भिन्न आने लगी फिर थोड़ी देर बाद कठफोड़वा आ गया और उसने वह हाथी के आंख में चोट मारी उधर मेंढक में से टर टर की आवाज कर रहा था हाथी ने सोचा कि वही तालाब है और उसी तालाब में कूद जाऊंगा
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
child story in hindi, kids kahani, hindi story for kids, हाथी को कुछ समझ में नहीं आया और वह उसी और भागा जहां पर मेंढक की आवाज आ रही थी जैसे वहां पर कूदा वह गड्ढा में जाकर गिर गया और मेंढक बाहर निकल के आ गया और इस तरह गड्ढे में हाथी फस गया और कोशिश करने पर भी निकल नहीं पा रहा था इस कहानी सही है सीख मिलती है क्या गरम समझदारी से और मिलजुल कर काम करें तो हम उस काम को बेहतर ढंग से कर पाएंगे.
child story in hindi : सहयोग की ताक़त की दूसरी कहानी
वह दोनों पक्षी कहते है की जब तक हम दोनों का सहयोग है तब तक कोई भी हमारे सामने नहीं आ सकता है Because वह दोनों पक्षी अपने घर से दूर हो गए थे, अब वह अपने घर वापिस जाना चाहते थे, but रास्ता न मिल पाने से वह परेशान हो गए थे, Because जब वह तूफ़ान आया था, तब उनके लिए मुसीबत लाया था, अब वह क्या कर सकते है, वह दोनों पक्षी सोचते है, की हमे साथ में रहना चाहिए, Because तभी हम दोनों घर पहुंच सकते है,
वह दोनों आकाश में उड़ते है, Because तभी पता चल पायेगा, की वह जगह किस और है, जिस जगह पर उन्हें जाना है वह दोनों पक्षी उड़ते हुए जाते है उनका साथ यही कहता है की जीवन में कोई भी परेशानी क्यों न आ जाये हम दोनों साथ में रहेंगे, वह दोनों देखते है की उन्हें वह जगह मिल जाती है वह उसी और जाते है, Because अब वह अपने घर वापिस आ जा सकते थे वह दोनों पक्षी देखते है की घर तो उन्हें मिल गया था, but अब तूफ़ान की वजह से सब कुछ नष्ट हो गया था,
कुछ भी समझ नहीं आ रहा था वह तूफ़ान सभी को दूर कर चूका था, अब कुछ नहीं था, वह दोनों साथ में थे, but वह उनके साथ में नहीं थे, जिनके लिए वह यहां पर आये थे, Because उनका सहयोग नहीं मिल पायेगा, इसलिए सभी को साथ में रहना चाहिए, अगर आपको यह child story in hindi, kids kahani, hindi story for kids, पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे,
Read More Hindi Kids Story :-
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी