Good Child story in hindi | Hindi story for kids
बच्चो की कहानी : child story in hindi, kids kahani, hindi story for kids, एक जंगल में एक गोलू नाम का लड़का रहता था वह लड़का बहुत ही शरारती था और जंगल में भेड़ चराने जाया करता था जंगल के पास ही उस उसका घर था और बाकी गांव वाले भी वही रहते थे.
बच्चो की कहानी : child story in hindi
भेड़िया आया बेवकूफ बनाया : child story in hindi
जंगल में जंगली जानवर भी रहते थे एक दिन गोलू को एक शरारत आई उसने सोचा कोई भी गांव वाला मुझ पर ज्यादा ध्यान नहीं देता क्यों ना मैं इन सब का पागल बनाऊं. वह 1 दिन जंगल में भेड़ चराने के लिए गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा बचाओ-बचाओ भेड़िया आया है
मुझे खा जाएगा गांव वालों ने सोचा गोलू किसी मुसीबत में है सब गांव वाले अपने हाथ में डंडा लेकर जंगल की तरफ भागने लगे but वहां जाकर देखा तो कुछ भी नहीं था गोलू जोर जोर से हंस रहा था बोला मजा आ गया मजा आ गया देखो मैं कितना बुद्धिमान हूं मैंने तुम सबको कितना पागल बनाया है बाकी के गांव वाले उसको थोड़ा सा बात करके ऐसा नहीं करना चाहिए सब अपने घर को चले गए फिर अगले दिन उसने वही काम किया वह जोर जोर से चिल्लाने लगा बचाओ बचाओ भेड़िया आया भेड़िया आया गांव वालों ने सोचा अब की बार सच में आ गया वह सब उसे बचाने के लिए जंगल की तरफ चलने लगे
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
वहां जाकर देखा तो गोलू से जोर जोर से हंसने लगा और कहा देखो मैंने इस बार भी तुम्हारा पागल बना दिया गोलू के पिताजी बोले कि यह सब बातें अच्छी नहीं तुम छोड़ दो एक दिन तुम्हें बहुत पछताना पड़ेगा but उसने किसी की नहीं मानी कुछ दिनों बाद वह फिर एक दिन जोर जोर से चिल्लाने लगा बचाओ बचाओ भेड़िया आया भेड़िया आया but इस बार सच में भेड़िया आ ही गया था और उसे बचाने के लिए जंगल का कोई आदमी नहीं आया
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
Because सब ने सोचा कि गोलू आज भी मजाक ही कर रहा है भेड़िया गोलू को खा गया और उसकी भेड़ों को भी खा गया इस तरह गोलू को अपनी जान और भेड़ों की जान गवानी पड़ी इसीलिए कहते हैं कि अगर बार-बार झूठ बोलोगे तो लोग आप पर भरोसा करना ही छोड़ देंगे.
Thirsty crow story in hindi : प्यासे कौवे की कहानी : Hindi story for kids
आज उस कौवे (crow) को बहुत प्यास (thirsty) लग रही थी Because उसने बहुत समय से पानी नहीं पिया था वह पानी की तलाश में बहुत दूर तक जाता है but उसे कही भी पानी नहीं मिलता है जब वह तक जाता है तो कौवा देखता है की एक मटके में बहुत थोड़ा पानी है but उस पानी तक कौवे की चोंच नहीं पहुंच पा रही थी वह बहुत कोशिश कर रहा था but कुछ भी नहीं हो पा रहा था
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
जब कौवे (crow) ने देखा की पास में कुछ कंकड़ पड़े है जिनसे वह पानी को ऊपर ला सकता है वह उन्हें बारी बारी से उस मटके में गिरा रहा था जिससे पानी ऊपर आ रहा था अब वह कौवा पानी पि सकता था कुछ देर बाद वह पानी पिता है और उसकी प्यास बहुत कम हो जाती है अगर वह कौवे (crow) अपनी सोच नहीं लगाता तो वह कभी भी पानी नहीं पी सकता था
यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में कितनी भी मुसीबत आ जाए आपको हार नहीं माननी है अगर आप हार मान जाते है तो आप कुछ नहीं कर सकते है इसलिए मुसीबत आने पर भी आपको आगे बढ़ते रहना चाहिए तभी आप जीवन में हमेशा सफलता को प्राप्त कर सकते है
कर भला तो हो भला किड्स कहानी : child story in hindi
नदी के किनारे बहुत सारे पेड़ थे उन्ही में से एक पेड़ पर कुछ मधुमक्खियां रहती थी और उसी पेड़ पर एक चिड़िया भी रहती थी मधुमक्खियां फूल फूल पर जाकर वहां से रस लेकर अपने छत्ते में भर्ती थी चिड़िया और मधुमक्खी की आपस में गहरी दोस्ती थी दोनों एक दूसरे से बातें किया करती थी
1 दिन की चिड़िया अपने पेड़ की डाल डाल पर बैठी थी तो उसने देखा कि मधुमक्खी नदी में गिर गई है उसने पेड़ से एक पत्ता थोड़ा और नदी में फेंक दिया मधुमक्खी उस पर चढ़ गई और किनारे पर आ गई और बोली की चिड़िया आज तुमने मेरी जान बचा दी नहीं तो मैं गिर जाती चिड़िया बोली कोई बात नहीं किसी दिन तुम भी मेरी सहायता कर देना
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
कुछ दिनों बाद कुछ शिकारी जंगल में आए उन्होंने चिड़िया पर निशाना लगा रखा था और चिड़िया का ध्यान दूसरी तरफ था मधुमक्खी ने यह देख लिया उसमें जाकर शिकारी की नाक पर डंक मारा और उसका निशाना चूक गया और चींटी चिड़िया बच गई इसीलिए कहते हैं कि
अगर हम किसी का भला करेंगे तो भगवान भी हमारा जरूर भला करेगा और किसी ना किसी को हमारी सहायता के लिए जरूर भेज देगा Because मुसीबत तो हर किसी पर आते ही है, अगर आपको यह दोनों कर भला तो हो भला किड्स कहानी, child story in hindi, बच्चो की कहानी, kids kahani, hindi story for kids, कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
जंगल का जानवर किड्स कहानी : hindi story for kids
वह लड़का जब जंगल से जा रहा था तभी उसकी नज़र एक जानवर पर गयी थी, वह नहीं जानता था की कोई जानवर यहां पर छुपा हुआ है. वह उस लड़के के पीछे भागता है वह लड़का डर जाता है वह भागने कोशिश करता है वह उससे बचना चाहता है Because उसे नहीं पता था की वह आवाज करता हुआ आ रहा है, तभी पीछे मुड़कर देखता है तो वह एक बड़ा हाथी था वह उसका पीछा कर रहा था लड़का उससे बचना चाहता था Because वह हाथी उस पर हमला कर सकता था,
लड़के ने कुछ दुरी पर जाकर छुपने की कोशिश की थी जिससे वह हाथी उसे देख न पाए जैसा उस लड़के ने सोचा था वही हुआ था हाथी उसे नहीं देख पा रहा था वह जंगली हाथी था जोकि उसके पीछे पड़ गया था वह लड़का डर चूका था अब वह हाथी उसकी तलाश कर रहा था but अभी तक उसे वह लड़का नहीं मिला था कुछ देर बाद वह हाथी चला जाता है but वह लड़का बहुत डर चूका था वह बाहर नहीं आ रहा था Because उसे लग रहा था की शायद वह हाथी उसे देख सकता था
but कुछ समय तक इंतज़ार करने पर वह हाथी से बच गया था अब वह अपने गांव में वापिस जा सकता था कोई खतरा नहीं था but वह लड़का उस हाथी से अपनी समझदरी से बच गया था इसलिए जब भी आपको लगे की कोई भी मुसीबत आयी है तो आपको अपनी समझदारी से काम लेना चाहिए अगर आपको यह किड्स कहानी, kids kahani, hindi story for kids, child story in hindi, पसंद आयी है तो शेयर करे
मदद की एक किड्स कहानी :- child story in hindi
वह लड़का देखता है की एक बूढी माँ बीमार हो गयी है वह रास्ते पर बैठ गयी थी उनसे अभी तक नहीं चला गया था, वह मदद मांग रही थी, but कोई भी नहीं था जोकि उनकी मदद कर सकता था वह लड़का उनके पास जाता है उनसे पूछता है की आपको मदद चाहिए, वह बूढी माँ कहती है, की मेरी तबियत अचानक ही खराब हो गयी है, वह लड़का कहता है की में आपको घर छोड़ सकता हु,
वह लड़का उन्हें घर की और ले जाता है, कुछ समय बाद ही वह बूढी माँ घर पहुंच जाती है उसके बाद लड़का देखता है की कोई भी घर पर नहीं है इसका मतलब यह बूढी माँ घर पर अकेली रहती है वह लड़का उनके लिए कुछ खाने को लाता है जिससे उन्हें आराम मिल सके, वह पास से किसी आदमी को लेकर आता है Because वह नहीं जानता है की उनकी तबियत कैसे खराब हो गयी थी वह आदमी कहता है की इनका इलाज करना होगा, वह एक डॉक्टर को लाता है
कुछ समय बाद वह बूढी माँ देखती है की अब उन्हें आराम मिल गया है अब वह उस लड़के को देखती है जोकि उन्हें घर लाया था अगर वह उन्हें घर पर न लाता तो बहुत बुरा हो सकता था, but अब कुछ भी नहीं था सब ठीक हो गया था, यह सब कुछ उस लड़के की मदद से हुआ था, उसे भी लग रहा था, की मदद करना बहुत अच्छा होता है Because जब हम किसी की मदद करते है, तो उस इंसान को बहुत अच्छा लगता है इसलिए सभी की मदद करनी चाहिए सभी को उस लड़के की तरही ही बनना चाहिए, अगर आपको यह किड्स कहानी, kids kahani, hindi story for kids, child story in hindi, पसंद आयी है तो शेयर करे
छोटी बिल्ली की मदद हिंदी कहानी :- Hindi story for kids
hindi story for kids, वह छोटी लड़की सभी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हो जाती थी उसे यह भी ख्याल नहीं था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है फिर भी वह अपने दोस्तों के साथ मदद करने के लिए आगे बढ़ती है सभी दोस्त छोटी लड़की के पास आते हैं वह कहते हैं कि हमें तुम्हारी मदद चाहिए हमें इस बात का पता है कि तुम सभी की मदद करती हो तभी वह छोटी लड़की कहती है कि मैं मदद तो कर दूंगी
लेकिन मेरी तबीयत बहुत खराब है दोस्त कहते हैं कि यह थोड़े समय के लिए हैं, तुम हमारी मदद करके वापस घर आ सकती हो छोटी लड़की इस बात को भी नहीं देखती है कि वह बीमार है फिर भी मैं उनके साथ उनकी मदद करने के लिए चली जाती है जब छोटी लड़की साथ जाती है तो उन्हें पता चलता है कि वह एक बिल्ली के बच्चे को बचा रहे हैं जो कि पेड़ पर ही फंस गया है इसलिए छोटी लड़की की भी मदद लेना चाहते हैं जिसके बाद वह सभी बच्चे मिलकर बिल्ली के बच्चे को नीचे उतार देते है
उसके बाद बिल्ली के बच्चे को बचा सकते थे छोटी लड़की उनकी मदद करती है और मिलकर उस छोटे बिल्ली के बच्चे को बचा लेते हैं और उसके बाद वह उसे एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देते हैं but छोटी लड़की की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी अब उससे चला भी नहीं जा रहा था क्योंकि वह बहुत बीमार थी छोटी लड़की के दोस्त उसे घर छोड़ने जाते हैं क्योंकि वह मदद करने के लिए तो आ गई थी but उसकी तबीयत बहुत अधिक खराब थी जब उसे घर लेकर जाते हैं
उसके माता-पिता कहते हैं कि तुम्हें बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है but तुम किसी की भी बात नहीं सुनती हो जिसकी वजह से तुम्हारी तबीयत और बिगड़ सकती है इस बात का तुम्हें बिल्कुल भी ध्यान नहीं है वह छोटी लड़की कहती है कि मेरे दोस्त बहुत ही बड़ी मुसीबत में आ गए थे बहुत छोटे बिल्ली के बच्चे को बचा रहे थे लेकिन वह अपनी कोशिश के बाद भी उसे नहीं बचा पा रहे थे इसलिए मैं मदद करने के लिए चली गई
kids kahani, hindi story for kids, child story in hindi, जब यह बात उसके माता-पिता ने सुनी तो वह कहने लगे कि तुम हमेशा ही मदद करने के लिए तैयार हो जाती हो और अपनी सेहत का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते हो यह कहानी हमें इस बात को बताती है की मदद हमेशा ही करनी चाहिए लेकिन मदद करते सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे आप आप सुरक्षित रहें
Read More Hindi Kids Story :-
Bakri aur lomdi ki hindi kahaniya, बकरी और लोमड़ी की नयी कहानी
Nice story, keep posting
Super ; it was so nice stories
Wawa stories
Very nice collection Sir
Very good story. get more hindi stories please check my website hindistories.co.in
thanks kumar
बहुत ही अच्छी कहानी