Birbal ki kahani in 2023
Birbal ki kahani 2023, बीरबल जी बहुत जल्दी-जल्दी महल की ओर जा रहे थे उनकी चाल से ऐसा लग रहा था कि वह बहुत परेशान हैं या उन्हें बहुत देरी हो गई है.
बीरबल और गरीब आदमी की कहानी : birbal ki kahani in 2023
वह बिना रुके ही महल की ओर जा रहे थे तभी उनकी नजर एक आदमी पर गई वह आदमी महल के बाहर खड़ा हुआ था लेकिन किसी से कुछ नहीं कह रहा था बीरबल ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अंदर चले गए, महल के अंदर जाने पर दरबार लगा हुआ था सभी लोग किसी समस्या पर बात कर रहे थे
बीरबल जी वहीं पर ही खड़े हुए उस समस्या को सुन रहे थे कुछ देर बाद ही बीरबल जी महल से घर की ओर जाने लगे तब भी वह आदमी वहीं पर खड़ा हुआ था बीरबल ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और घर की ओर चले गए अगले दिन बीरबल जी को महल में जल्दी ही आना था इसलिए सुबह ही तैयार हो गए थे और महल की ओर आ रहे थे
बीरबल और सैनिक की कहानी
वह सुबह का वक्त था और बीरबल जी फिर उस आदमी को वहीं पर खड़े हुए देख रहे थे इस बार भी बीरबल से रहा नहीं गया और वह उससे बात करने के लिए चले गए बीरबल जी ने उस आदमी को बुलाया और पूछा कि मैंने तुम्हें कल भी यहां पर देखा था और आज भी यहीं पर देखा था तुम यहां पर क्या कर रहे हो वह आदमी कहने लगा कि मैं राजा से मिलने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे कोई भी अंदर नहीं जाने देता है वह सैनिक भी मुझे बाहर ही खड़ा रखता है और मैं अंदर नहीं जा पा रहा हूं
बीरबल और नगर की कहानी
जब तक मैं राजा से नहीं मिलूंगा तब तक मेरी समस्या दूर नहीं हो सकती बीरबल जी ने सैनिक को बुलाया और पूछा कि तुम इसे अंदर क्यों नहीं आने दे रहे हो तभी सैनिक कहने लगा कि हमें तो यही लग रहा था कि यह आदमी ऐसे ही खड़ा है और अंदर जाकर राजा को परेशान करेगा इसलिए हमने इसे अंदर जाने नहीं दिया बीरबल जी ने सैनिक से कहा कि हो सकता है इसे बहुत बड़ी समस्या हो तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
बीरबल उस आदमी को अंदर ले गए राजा के सामने पेश किया राजा ने पूछा कि यह कौन है तभी आदमी कहने लगा कि मुझे बहुत बड़ी समस्या आन पड़ी है लेकिन मैं आपसे मिलने के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहा था और आज मैं आपसे मिल पा रहा हूं राजा ने कहा जो भी समस्याएं तुम हमसे कह सकते हो उसको जल्दी ही दूर कर दिया जाएगा वह आदमी कहने लगा कि हमारे गांव में शेर ने सभी को परेशान कर रखा है वह सभी को परेशान कर रहा है और कुछ लोगों को मार चुका है
अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी
अगर आप उस शेर को पकड़ सकते हैं तो इससे हमारे गांव सुरक्षित हो सकता है राजा ने कहा कि उस शेर को जल्दी ही पकड़ा जाएगा तुम चिंता ना करें और राजा ने उस गांव में कुछ सैनिकों को भेजा, जिससे क्यों शेर को पकड़ा जा सके कुछ समय बाद ही शेर को पकड़ा जा चुका था और वह आदमी बीरबल का धन्यवाद कहने के लिए आया था क्योंकि बीरबल की वजह से ही वह राजा से मिल पाया था इस तरह बीरबल ने गांव की समस्या को भी दूर कर दिया था
वह गरीब आदमी जानता था की जिस जगह पर बीरबल होंगे उस जगह की समस्या बहुत जल्द ही दूर हो जाती है, बीरबल और गरीब आदमी की कहानी, birbal ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताएं
Read More Akbar birbal ki kahani :-
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More Hindi Kids Story :-
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी