Billi ki nani hindi kahani | billi ki kahaniya
बिल्ली की नानी हिंदी कहानी : (billi ki nani hindi kahani), (billi ki kahaniya in hindi), बिल्ली अभी बहुत छोटी थी वह अपनी नानी के यहां पर जाना चाहती थी मगर उसे अभी रास्ता नहीं मिल रहा था इसलिए वह अभी जा नहीं सकती थी (billi ki kahaniya) उसका मन बहुत करता था की वह अपनी नानी के यहां पर जाए क्योकि अभी गर्मिया बहुत पड़ रही थी यही मौसम था की,
बिल्ली की नानी हिंदी कहानी : billi ki kahani
वह अपनी नानी के यहां पर जा सकती थी छोटी बिल्ली अभी यही बात सोच रही थी की उसके पिताजी उसे एक बार नानी के यहां पर ले गए थे मगर दोबारा अभी जाना नहीं हुआ था वह इंतज़ार कर रही थी की उसके पिताजी आये तो वह अपनी नानी के यह पर जाए
शाम को बिल्ली (billi ki nayi kahaniya) के पिताजी आते है वह कुछ परेशान लग रहे थे छोटी बिल्ली कहती है की मुझे नानी के यह पर जाना है इसलिए आप मुझे वहा पर छोड़ सकते है छोटी बिल्ली के पिताजी कहते है की अभी तो नानी के यहां पर नहीं जा सकती हो, क्योकि अभी सभा चल रही है अभी हमे यह बात सोचनी है की हमे जंगल में रुकने के लिए कितना वक़्त चाहिए क्योकि यहां पर पानी भी बहुत ख़र्च हो गया है हमे बहुत मुश्किल से पानी मिलता है
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारा यहां पर रुकना बहुत मुश्किल हो जायेगा यह बात कहकर पिताजी चले जाते है छोटी बिल्ली को कोई भी जवाब नहीं मिलता है क्योकि उसके पिताजी अभी बहुत परेशान लग रहे है सुबह हो जाती है वह अपनी सभा में फिर से चले जाते है मगर अब छोटी बिल्ली को यही लगता है की अब उसे जाना ही होगा क्योकि पिताजी ने मना कर दिया था वह पिताजी के जाने के बाद ही वहा से चल देती है, जबकि उसे रास्ता भी नहीं पता था मगर वह जाना चाहती थी इसलिए चली जाती है
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
छोटी बिल्ली आज पहली बार अकेली अपने घर से निकली थी उसे रास्ता नहीं पता था मगर वह कुछ दुरी तक जा सकती थी जब वह बहुत छोटी थी तभी उस जगह से जाया करती थी इसलिए कुछ दुरी का रास्ता पता था वह चली जा रही थी मगर वह पहुंच नहीं पा रही थी उसे तो यही लगता था की वह जल्दी ही चली जायेगी, लेकिन नानी का घर नहीं आ रहा था वह चली जा रही थी तभी उसे रस्ते में खरगोश मिलता है वह कहता है की तुम कहा जा रही हो छोटी बिल्ली कहती है की क्या तुम्हे पता है की मेरी नानी का घर किस जगह है
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
वह खरगोश कहता है की मुझे नहीं पता है क्योकि में नहीं जानता की तुम्हारी नानी का घर किस जगह पर है वह चला जाता है उधर उसके पिताजी घर आते है और देखते है की बिल्ली यहां पर नहीं है वह समझ जाते है की वह अपनी नानी के घर जाना चाहती थी मुझे लगता है की वह उसी जगह पर गयी होगी वह उसी रस्ते पर चल पड़ते है उन्हें बहुत चिंता होती है क्योकि वह कभी अकेली घर से नहीं निकलती थी, आज पता नहीं क्या हो गया है की वह बिना बताये ही चली गयी थी
छोटी बिल्ली आगे जाती है उसे बहुत सी बिल्ली मिलती है वह उसे देखकर नाराज हो जाती है क्योकि वह छोटी बिल्ली उनके इलाके में आ जाती है वह उससे कहती है की तुम्हे यहां पर नहीं आना चाहिए अगर तुम यह पर आते हो तो तुम्हे यहां से जाना होगा, सभी मिलकर उसे भगाना चाहती है वह छोटी बिल्ली डर जाती है, और वहा से चली जाती है, उसे बहुत दुःख होता है क्योकि वह रास्ता भी नहीं खोज पा रही थी, आज उसे बहुत डर लग रहा था मगर उसकी नज़र नानी पर जाती है नानी यहां पर क्या कर रही है,
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
नानी उस छोटी बिल्ली को देखती है, और उसे अपने पास लेकर आती है क्योकि वह उसकी नानी है नानी कहती है की तुम यहां पर अकेली क्यों आयी हो तुम्हारे पिताजी कहा है, छोटी बिल्ली कहती है की वह घर से अकेली ही आयी है और बहुत सारी मुसीबत भी उनके सामने आयी थी कुछ देर बाद पिताजी भी आते है
छोटी बिल्ली को देखर खुश हो जाते है उन्हें लग रहा था की कही वह खो न जाए, वह छोटी बिल्ली मिल गयी थी मगर कभी भी बिना बताये घर से नहीं जाना चाहिए क्योकि इससे परेशानी हो सकती है जोकि उस बिल्ली ने भी उठायी थी, बिल्ली की नानी हिंदी कहानी, (billi ki nani hindi kahani), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
बिल्ली और हाथी की दोस्ती दूसरी हिंदी कहानी :- Billi ki nani hindi kahani
एक समय की बात है, हाथी और बिल्ली की दोस्ती हो जाती है दोनों हर जगह पर साथ में ही घूमते है मगर बिल्ली यही चाहती है की हतहि सब कुछ करे और मुझे कुछ भी करना न पड़े, हाथी के मन भी यही विचार चल रहा था एक दिन हाथी कहता है की मेरे लिए कही से कुछ खाने को लेकर आओ बिल्ली भी समझ गयी थी की हाथी मुझसे काम ले रहा है इसलिए वह कहती है की तुम अपना काम स्वयं करो,
हाथी कहता है की तुम तो किसी भी काम की नहीं हो, तुमसे तो यह छोटा सा काम भी नहीं हो रहा है बिल्ली कहती है की यह बता नहीं है मगर तुम अगर मुझसे काम लेते रहोगे तो में अपना काम किस समय करुँगी हाथी ने कहा की अगर तुम ऐसी बात करती हो तो में तुम्हे मार सकता हु यह सुनकर बिल्ली डर जाती है मगर बिल्ली को गुस्सा भी आता है क्योकि हतहि उसे मारना चाहता था मगर ऐसा नहीं हो सकता था बिल्ली ने कहा कि आप नाराज न हो, में आपके लिए कुछ लेकर आती हु हाथी खुश हो जाता है
कुछ देर बाद बिल्ली कहती है की मेरी मदद करो में इतना सारा खाना नहीं ला सकती हु हाथी बहुत खुश था उसे यह भी नहीं पता था की वह किस जगह पर जा रहा है बिल्ली ने जाल बिछकर रखा हुआ था हाथी उस गड्ढे में गिर जाता है और बिल्ली वहा से कहली जाती है इसलिए कभी भी अपने आपको ज्यादा होशियार नहीं समझना चाहिए, बिल्ली की नानी हिंदी कहानी, billi ki nani hindi kahani, billi ki kahaniya in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Kids Story :-
कभी न सुनने वाले बच्चे की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी