Best motivational story in hindi
सर्दी का मौसम, Best motivational story in hindi, इस कहानी में आपको बहुत कुछ समझ में आएगा, क्योकि यह कहानी हमे कुछ ऐसा बताती है, जिसके बारे में हम सोचते है, मगर कुछ करते नहीं है, इसलिए सोचने के साथ हमे उसे करना भी चाहिए,
सर्दी का मौसम : Best motivational story in hindi
पूरे दिन भर ठंडी हवा चल रही थी, इस हवा में बहुत ज्यादा ही ठंड थी, यह मौसम जनवरी का था, इस मौसम में बहुत ज्यादा ठंड भी होती है, कुछ भी तो नज़र नहीं आ रहा था क्योकि कोहरा भी साथ में नज़र आ रहा था मुझे तो ऐसा लगता है की उस दिन बहुत ज्यादा ही ठंड थी, सुबह का मौसम था, मगर कुछ ही लोग बाहर दिखाई दे रहे थे, कुछ लोग तो आग जलाकर बैठे हुए नज़र आ रहे थे, ठंड से बचने के लिए कुछ भी नहीं किया जा सकता था, जो भी कर सकते थे वह कर रहे थे,
उस दिन मुझे बाजार से कुछ सामान भी लाना था मगर बहुत ज्यादा ठंड नज़र आने पर तो बाहर जाने का मन नहीं था, मेरे दोस्त का फ़ोन आया था वह मेरे पास आना चाहता था, शायद उसे काम था, इसलिए मेने भी उसे कह दिया की आ जाओ, उसके बाद मुझे भी जाना है, कुछ देर बाद ही वह आ गया था, उसने कहा की बाहर बहुत ज्यादा ठंड नज़र आ रही है, क्योकि उसे बहुत ठंड लग रही थी, उसके बाद हमने कुछ देर तक बाते की और साथ में चाय भी पी ली थी,
Read More-सरदार का निर्णय हिंदी कहानी
Read More-अभी देर नहीं हुई है कहानी
उसके बाद मुझे बाहर जाना था मेरा दोस्त भी कहने लगा की साथ में चलते है इसलिए हम दोनों ही साथ में बाजार की और चल पड़े थे, हमारा बाजार कुछ दुरी पर था मगर ठंड बहुत ज्यादा थी, और कुछ ही दूकान खुली हुई नज़र आ रही थी, हमने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था क्योकि जो भी दूकान खुली हुई है उसी से सामान लेकर चलना था अगर हम सभी दूकान के बारे में सोचते तो ऐसा भी होता की हमे ज्यादा वक़्त लग जाता था,
Read More-इच्छा शक्ति से बढ़कर कुछ नहीं
इसलिए हम सभी सामान जो हमे लने थे वह लेने के लिए बाजार में चले गए थे, कुछ देर बाद हमने सामान खरीद लिया था जब हम दोनों वापिस आ रहे थे तो रास्ते में बहुत ज्यादा ही झोपडी नज़र आ रही थी, क्योकि उनमे वह लोग रहते थे जो यहां पर काम करते थे. वह किस तरह ठंड से बचते है वही जानते है क्योकि इतनी ठंड में उन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगती होगी, मगर कुछ भी नहीं किया जा सकता था, उन्हें तो यहां पर रहना है तो मुश्किल का सामना करना ही पड़ता है, मगर मेरा दोस्त कहने लगा की हमे भी कुछ उनकी मदद करनी करनी चाहिए,
Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी
Read More-भाग्य बदल सकता है हिंदी कहानी
मेरा दोस्त यह भी जानता है, की यही लोग हमारे मकान को बनाने में मदद करते है, अगर यह लोग काम न करे तो हमे कभी भी फायदा नहीं होता है और यह कितनी मुश्किल से अपना जीवन यहां पर बिता रहे है हमे अगर इनकी मदद करनी है तो मकुछ ऐसा करना होगा जो इनके लिए फायदेमंद हो सकता है, अगर ऐसा होता है, तो शायद इन्हे मदद मिल जाए आज बहुत ज्यादा ठंड है हम यह तो कर सकते है, की इनके लिए कुछ गर्म कपड़े ला सकते है जिससे इन्हे ठंड से बचाया जा सके, शायद मुझे भी अपने दोस्त की बात ठीक लग रही थी,
Read More-नदिया के पार की कहानी
Read More-पैसा सब कुछ नहीं है कहानी
मगर हम इतने सारे तो नहीं ला सकते है, कुछ कपड़े हम यहां पर ला सकते है जिससे कुछ का भला हो सके, ऐसा ही सोचकर हम घर चले गए थे मेरा दोस्त कहने लगा की में पाने घर जाता हु और वहा से कुछ कपड़ो का इंतज़ाम करता हु, मुझे यहां पर कुछ देर बाद मिलना जिससे हम साथ में वहा पर जा सके ऐसा ही सोचकर हम दोनों अपने घर चले गए थे, घर जाकर कुछ कपड़े देखे जो उनके काम आ सकते थे, वह कपड़े लिए थे और उसी जगह पर आ गए थे,
Read More-सही बात क्या है कहानी
Read More-एक नयी शिक्षा की कहानी
अभी मेरा दोस्त नहीं आया था, कुछ देर बाद वह भी आ गया था, जब हम दोनों साथ में उनके पास गए तो वह देखने लगे की हम क्या दे रहे है, जबकि उस जगह पर बहुत से लोग रहते थे, इसलिए सभी को मिल सके हमने इस बात का ध्यान भी रखा हुआ था, सभी को बुलाकर हमने वह कपड़े दे दिए थे, जितने भी हमारे पास कपड़े थे हमने वह सभी दे दिए थे, जिससे उन्हें ठंड से बचाया जा सके यह बात हमे समझ नहीं आयी थी, मगर मेरे दोस्त को यह पता चल गया था,
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
Read More-मेने काम सीख लिया है
की हमे उनकी मदद करनी चाहिए, जब उसने ऐसा कहा तो हमारे दिमाग में भी बात आ गयी थी इससे पहले हमने कुछ ज्यादा नहीं सोचा था या हमे इस बारे में पहले ख्याल क्यों नहीं आया था, मगर जब ख्याल आ गया है तो कोई बात नहीं है, हमने वह काम अच्छे से कर दिया था हम घर आ रहे थे क्योकि साथ में हम दोनों थे तो मेरा दोस्त अपने घर ले गया था जब हम उसके घर पहुंचे तो उसके पिताजी ने कहा की तुमने आज अच्छा काम किया है जब यह कपड़े देख रहा था तो मुझे यकीन नहीं हुआ था की यह अच्छा काम कर रहा है,
Read More-एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी
Read More-नैतिकता की एक अच्छी कहानी
मगर अब हमे पता चल गया है की तुम दोनों ने अच्छा काम किया है जीवन में हमेशा अच्छे काम करते रहना यह बहुत जरुरी बात है हम अपना काम तो करते ही है अगर हम साथ में अच्छा काम भी कर पाए तो और भी अच्छा होता है, इसलिए जीवन में अपने काम के साथ में ऐसा काम भी करना चाहिए जिससे सभी को फायदा हो सके, क्योकि जीवन में सभी लोग अपने लिए ही सोचते है मगर जो भी दुसरो के बारे में सोचता है वह सबसे अच्छा होता है,
Read More-जीवन में खोजना सीखे कहानी
तुम रस्ते में कहि जा रहे हो, अगर तुम्हे कोई भूखा आदमी नज़र आ रहा है तो तुम खाना खिला सकते हो, इससे उसकी भूख भी दूर हो जायेगी, और सछम मानिये तुम्हे भी बहुत अच्छा लगेगा, अगर यकीन नहीं आता है तो तुम करके देख सकते हो, उसके बाद तुम्हे पता चल जाएगा, शायद हमे उनकी बात समझ में आ गयी थी आज के बाद हम दोनों और भी अच्छा कर पायंगे, सर्दी का मौसम, Best motivational story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप शेयर कर सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-पहाड़ी बाबा की रोचक कथाएं
Read More-जादुई कटोरा की कहानी